Tumgik
#छोटी बचत योजना
trendingwatch · 2 years
Text
10 साल में अपना निवेश दोगुना करना चाहते हैं? सरकार समर्थित किसान विकास पत्र योजना में जमा; विवरण
10 साल में अपना निवेश दोगुना करना चाहते हैं? सरकार समर्थित किसान विकास पत्र योजना में जमा; विवरण
पर ब्याज दरें छोटी बचत योजनाएं इस सप्ताह के अंत तक संशोधित किया जा रहा है। ऐसी ही एक योजना किसान विकास पत्र (KVP) है, जिसे वर्ष 1988 में द्वारा शुरू किया गया था भारत पद। उपकरण सरकार द्वारा समर्थित है। KVP वर्तमान में बचत पर 6.9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज प्रदान करता है और इसकी परिपक्वता अवधि 10 वर्ष और 4 महीने (कुल मिलाकर 124 महीने) है। योजना में निवेश की गई राशि परिपक्वता अवधि के दौरान दोगुनी हो जाती…
View On WordPress
0 notes
rudrjobdesk · 2 years
Text
PPF, सुकन्या समृद्धि और NSC जैसी स्कीम्स के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, 30 जून को सरकार देगी बड़ी खुशखबरी!
PPF, सुकन्या समृद्धि और NSC जैसी स्कीम्स के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, 30 जून को सरकार देगी बड़ी खुशखबरी!
Photo:INDIA TV Small Saving  Highlights छोटी बचत पर वित्त मंत्रालय तय करता है ब्याज दर पिछले दो साल के छोटी बचत पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ सरकार अब महंगाई देखते हुए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकती है PPF, सुकन्या समृद्धि और NSC समेत तमाम स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश करने वालों निवेशकों को जल्द अच्छी खबर मिल सकती है। करीब दो साल बाद सरकार 30 जून को स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज दिन के आरम्भ में स्वभाव में नरमी रखने की आवश्यकता है। बेतुकी बाते कर के परिवार का वातावरण खराब करेंगे परिजन भी उकसाने वाला व्यवहार करेंगे लेकिन मौन रहकर दोपहर तक का समय बिताये इसके बाद स्थिति अपने आप शांत बनने लगेगी। कार्य क्षेत्र पर भी मध्यान तक नरम व्यवहार रखें इसके बाद स्वतः ही अपनी गलतियों का आभास होगा जिससे विवेक जाग्रत होने पर दिन का बाकी भाग शान्ति से बीतेगा। धन लाभ की कामना पूर्ति के लिये आज परिश्रम अधिक करना पड़ेगा इसकी तुलना में सहयोग की कमी रहेगी। उधारी के व्यवहार स्वयं ही बढ़ाएंगे समय पर उगाही ना होने पर गुस्सा आयेगा। घर और सेहत की स्थिति आज सामान्य रहेगी।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज दिन के पहले भाग में आप किसी कार्य को लेकर दुविधा में रहेंगे इसके कारण भाग दौड़ भी करनी पड़ेगी परन्तु लाभ होते होते हाथ से निकल जायेगा। भाग्य का साथ आज अन्य दिनों की अपेक्षा कम ही रहेगा। घर का शांत वातावरण आपसी तालमेल की कमी के कारण खराब रहेगा आज घर किसी भी सदस्य को काम के लिये कहना कलह कराएगा। महिलाये धैर्य धारण करने का प्रयास करेंगी लेकिन बचते बचते भी कलह होने की संभावना है। व्यवसायिक क्षेत्र पर लाभ के कम ही अवसर मिलेंगे फिर भी आवश्यकता अनुसार धन कही ना कही से मिल ही जायेगा नौकरी पेशाओ से गलत काम होने पर अधिकारी रुष्ट होंगे। स्वास्थ्य में भी थोड़ा बहुत विकार लगा रहेगा।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज आपको सरकारी क्षेत्र से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी सार्वजनिक क्षेत्र पर भी मान बढेगा आज लापरवाहि से बचें अन्यथा परिणाम विपरीत भी हो सकते है। कार्य व्यवसाय की स्थिति पहके से बेहतर बनेगी फिर भी आज धन को लेकर अनिश्चितता के दौर से गुजरना पड़ेगा। अपने कार्य नियत समय से थोड़े विलम्ब से करेंगे सहयोग की आज कमी नही रहेगी लेकिन धन लाभ समय पर ना होने के कारण थोड़ी असुविधा बनेगी प्रतिस्पर्धा कम रहने का लाभ नही मिल सकेगा। गृहस्थ में छोटी मोटी नोकझोंक के बाद भी आत्मीयता बनी रहेगी। बुजुर्गो की सेहत संबंधित समस्या अनदेखी के कारण गंभीर हो सकती है।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज आप दिन के पूर्वार्ध में उदासीनता से ग्रस्त रहेंगे सर पर दायित्व के कारण कार्य करने का मन करेगा लेकिन कही से कोई सहायता ना मिलने से मन मे नकारत्मक विचार आएंगे अनैतिक कार्यो की ओर मन आकर्षित होगा लेकिन थोड़ा धैर्य रखें मध्यान से स्थिति पक्ष में होने लगेगी आप जिस कार्य की योजना बनाएंगे उससे संबंधित सुविधाएं कही ना कही से स्वतः ही मिल जाएगी। आज जल्दबाजी से बचें अन्यथा निर्णय गलत ही सिद्ध होगा धैर्य से कार्य करने पर आशा जनक लाभ पा सकते है। धन की आमद दोपहर के बाद ही होगी लेकिन व्यवधानों के बाद ही। पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। सेहत कुछ नरम रहेगी फिर भी इस ओर ध्यान नही देंगे।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज का दिन मिला-जुला फल देगा दिन के आरंभ में जिस कार्य को करने से डरेंगे दोपहर के बाद उसी में मन लगने लगेगा लाभ के अवसर भी मध्यान बाद से मिलने लगेंगे लेकिन स्वभाव में चंचलता आने से समय पर निर्णय लेने में परेशानी आएगी जिसके परिणाम स्वरूप सीमित लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा। आज परिस्थितियां अनुकूल बन रही है मेहनत करने से पीछे ना हटे किसी भी कार्य से तुरंत लाभ नही होगा लेकिन निकट भविष्य में धन के साथ सम्मान भी मिलेगा। धर का वातावरण आज अन्य दिनों की तुलना में आनदमय रहेगा अपनी बचकानी हरकतों से परिजनो का मनोरंजन करेंगे।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज दिन के पूर्वार्ध को छोड़ शेष भाग कुछ ना कुछ हानि ही देकर जाएगा अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य समय रहते पूर्ण कर लें इसके बाद बनते कामो में विघ्न आने लगेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज संघर्ष के बाद भी अनुकूल लाभ ना मिलने से मन अनैतिक कार्यो की ओर अग्रसर होगा। आर्थिक मामले अंत समय मे उलझने के कारण व्यवसाय पर असर देखने को मिलेगा फिर भी आज खर्च निकलने लायक धन कही ना कही से मिल ही जायेगा। आज किसी जानने वाले कि बातो पर भी आंख बंद कर भरोषा ना करें। परिवार में कोई अप्रिय घटना घटने से मनव्यथित होगा। सेहत सम्बंधित नई समस्या बनेगी। यात्रा स्थगित करें।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज का दिन सामाजिक कार्यो में योगदान देने से सम्मान बढ़ायेगा। आज आप कार्यो में जल्दबाजी दिखाएंगे जिससे कोई भी कार्य पूर्ण तो जल्दी हो जाएगा लेकिन इससे संबंधित लाभ के लिये प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। सार्वजिक क्षेत्र पर दान पुण्य के अवसर मिलेंगे लेकिन इससे स्वभाव में अहंकार भी आएगा। कार्य व्यवसाय में आज उन्नति होगी भविष्य के लिये बचत के साथ नई योजनाओं पर भी काम कर सकेंगे। आज आपको कोई लालच देकर ठग सकता है प्रलोभन से बचे अन्यथा आज होने वाला लाभ आते ही व्यर्थ में खर्च हो जाएगा। गृहस्थी चलाने में थोड़ी कठिनाई आएगी फिर भी आपसी तालमेल से विजय पा लेंगे। स्वास्थ्य में छोटे मोटे कष्ट लगे रहेंगे।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज दिन के आरंभिक भाग में पूजा पाठ में सम्मिलित होने का असर दिन भर मानसिक रूप से शांत रखेंगा लेकिन इसके बाद दैनिक कार्यो की भागदौड़ में शरीर की भी सुध नही रहेगी खान पान में लापरवाही के कारण पुराना रोग फिर से उभरने की संभावना है। कार्य-व्यवसाय में लाभ की संभावना बनेगी लेकिन अंत समय मे कुछ ना कुछ बाधा आने से धन की प्राप्ति आगे के लिये टलेगी। नौकरशाहो के लिये दिन लाभदायक रहेगा अतिरिक्त आय बनाने के अवसर मिलेंगे लेकिन कम से संतोष करे अन्यथा मान भंग होने की स्थिति बन सकती है। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनेगी वातावरण शांत रहेगा। धार्मिक क्षेत्र की यात्रा होगी दान पुण्य पर खर्च करेंगे।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज भी दिन के पूर्वार्ध में सेहत संबंधित शिकायत रहेगी। सर में भारीपन अनुभव करेंगे लेकिन मध्यान तक स्वास्थ्य में सुधार आने लगेगा धार्मिक कार्यो में रुचि लेंगे पूजा पाठ एवं अन्य धार्मिक कार्यो में मन लगेगा एकाग्रता भी बढ़ेगी। कार्य व्यवसाय से आज आशा कम ही रहेगी धनलाभ भी आशा के अनुरूप कम ही होगा। आज किसी नए कार्य को आरंभ करेंगे अथवा कार्य क्षेत्र पर नए प्रयोग करेंगे इनसे तुरंत लाभ की आशा ना रखें लेकिन निकट भविष्य में धीरे धीरे अवश्य फलदायक बनेंगे। महिलाये आज किसी ना किसी कारण से बेचैन ही रहेंगी लेकिन कार्यो में बाधा नही आने देंगी। लघु यात्रा में खर्च होगा फिर भी आनंद प्रदान करेगी।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज दिन के आरंभिक भाग में आप किसी महात्त्वपूर्ण कार्य को लेकर उत्साहित रहेंगे लेकिन सेहत में धीरे धीरे नरमी आने से मन का उत्साह भी उदासीनता में बदल जायेगा। काम-धंधा अपेक्षा के अनुसार नही चलने से अतिरिक्त मानसिक बेचैनी रहेगी। अक्समात यात्रा के योग भी बनेंगे यथा सम्भव टालने का प्रयास करें। व्यवसायी वर्ग तुरंत लाभ पाने की कामना से निवेश ना करें अन्यथा निराश होना पड़ेगा धन की आमद आज निश्चित नही रहेगी फिर भी काम चलाने लायक हो ही जाएगी। परिवार में मौसमी बीमारियों का प्रकोप रहने से अव्यवस्था रहेगीं दवाओं पर खर्च करना पड़ेगा।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज दिन के आरम्भ में परिस्थितियां आपको लाभ से दूर रखने वाली रहेंगी आलस्य में पड़कर काम से दूर भागेंगे लेकिन धयान रखें प्रातः काल से मध्यान के बीच की गई मेहनत बाद में अवश्य संतोष प्रदान करेगी अन्यथा पश्चाताप रहेगा। कार्य व्यवसाय भी दिन के पूर्वार्ध में ही लाभ के अवसर प्रदान करेगा दोपहर बाद बाजार में उदासीनता आने से धन लाभ के लिये तरसना पड़ेगा। नौकरी वाले जातक आज संतोषजनक कार्य करने के बाद भी अधिकारियों से विशेष प्रयोजन सिद्ध ना कर पाने पर नाराज रहेंगे। परिवार में पूजा पाठ के आयोजन होने से वातावरण मंगलमय रहेगा लेकिन सदस्यों में कुछ ना कुछ मतभेद लगे रहेंगे। स्वास्थ्य संबंधित समस्या आज कम ही रहेंगी।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज के दिन धैर्य धारण करने का लाभ आपको अवश्य ही किसी ना किसी रूप में मिल जाएगा। दिन के आरम्भ से ही कार्य पूर्ण करने में जल्दबाजी करेंगे व्यवसायी वर्ग भी ले देकर सौदे निपटाने के चक्कर में रहेंगे मध्यान तक का इंतजार करें लाभ में वृद्धि हो सकती है। धन की आमद आज निश्चित होगी लेकिन इंतजार करने के बाद ही। दोपहर बाद आपके प्रति लोगो के विचार बदलने लगेंगे कल तक जो आपसे नाराज चल रहे थे वे भी समर्थन करेंगे। पारिवारिक वातावरण में भी दोपहर बाद ही सुधार आएगा परिजन इच्छा पूर्ति होने पर प्रसन्न रहेंगे लेकिन स्त्री वर्ग को आज संतुष्ट रखना मुमकिन नही होगा। स्वास्थ्य में सुधार रहेगा।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Call Now: - +91 78888 78978/+1(778)7663945 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happinessisachoice
0 notes
khabarsuvidha · 2 months
Text
महिलाओं के इस योजना में मात्र 2 साल के निवेश में मिलेगा 31125 रुपए का फायदा, आज ही करें निवेश : Mahila Samman Saving Scheme
Tumblr media
News Desk | Mahila Samman Saving Scheme : सरकार काफी समय से महिलाओं के हित के लिए विभिन्न प्रकार की योजना चला रही है जिसमे निवेश स्कीम भी शामिल है इस निवेश स्कीम में महिला अपने बेहतर भविष्य के लिए पैसे निवेश कर अच्छे खासे ब्याज का लाभ ले सकती है जिसमे मात्र 2 साल के निवेश में महिला को 31125 रुपए का लाभ मिलता है जिसका नाम महिला सम्मान बचत पत्र योजना है । महिला समान बचत पत्र योजना निवेश करने का समय महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक प्रकार की निवेश स्कीम है जो की महिलाओं के लिए शुरू की गई निवेश योजना है इस योजना को केंद्र सरकार ने 2023 में लॉन्च किया था इसमें महिला को 2 साल की समय अवधि तक निवेश करना होता है साथ ही इस निवेश स्कीम में महिला के निवेश किए गए राशि में जबरदस्त ब्याज का लाभ दिया जाता है । इतने ब्याज का दिया जाता है लाभ इस निवेश स्कीम में निवेश किए गए राशि पर 7.5% ब्याज का लाभ दिया जाता है जो की एक छोटी बचत योजना है इस स्कीम में निवेश करने के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए की लिमिट तय की गई है साथ ही निवेश किए गए पैसे में टैक्स बेनिफिट का भी लाभ दिया जाता है इसके अलावा इस स्कीम का लाभ 10 साल की बालिकाओ को भी दिया जा सकता है । निवेश करने पर मिलेगा 31125 रुपए का लाभ अगर इस स्कीम में 2 साल के लिए कोई महिला 2 लाख रुपए निवेश करती है तो उसे ब्याज जोड़कर और टैक्स बेनिफिट का लाभ दिया जाएगा जिससे निवेश किए गए रकम में 31125 रुपए का अतिरिक्त लाभ निवेश करनी वाली महिला को दिया जाता है । इस प्रकार खुलवा सकते है खाता इस योजना के तहत निवेश करने के लिए महिला अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खुलवा सकती है और निवेश करना प्रारंभ कर सकती है पोस्ट ऑफिस में खाता खुलव��ने के लिए महिला को अपने आधार कार्ड,पैनकार्ड, मोबाइल नंबर, एक फोटो और केवाईसी संबंधित अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जिसके बाद महिला का खाता खोला जा सकता है । Read the full article
0 notes
iammanhar · 4 months
Text
Day☛1191✍️+91/CG10☛In Home☛30/01/24 (Tue) ☛ 21:55
जैसे भगवान की दर्शन के लिए मंदिर जाते है वैसे अपने काम को समझने के लिए ऑफिस जाना जरुरी होता है ,ऑफिस में आज अति आवश्यक कार्य तो नही हुआ किन्तु ऑफिस जाने से अच्छा लगता है |
loss को देखते हुए शेयर मार्केट में ट्रेड करने की मन नहीं करता है मगर शेयर मार्केट में ट्रेड करना नशा से कम नहीं है ,जिसने शेयर मार्केट का गेम समझ लिया उसे हर कार्य छोटा लगता है ,हाँ एक बात है जिसने शेयर मार्केट का नियम को समझ लिया वो बादशाह बन जाता है आईसीआईसीआई B22 में ट्रेड किया ,पैनी स्टॉक्स जरुर है मगर ट्रेड करने लायक है ,बड़ी पैसा से ट्रेड किया जा सकता है हालाकि मोमेंटम कम होता है ,loss होने की चांसेस भी काम रहता है .......खैर
आज बिटिया रानी के लिए छोटी सी बचत योजना जा शुभारंभ किया हूँ , SSY पोस्ट ऑफिस में AC open किया,जब \पैसा रहे तो deposite कर दो अन्यथा पैसा नहीं है तो रहने दीजिये .................वैसे लाइफ में बचत करना चाहिए ........ओके gn
0 notes
currenthunt · 5 months
Text
सुकन्या समृद्धि खाता योजना
केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि खाता योजना (SSAS) पर रिटर्न 8% से बढ़ाकर 8.2% और 3-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट स्कीम (POTDS) पर रिटर्न 7% से बढ़ाकर 7.1% करने का निर्णय लिया है। वर्ष 2024 की तिमाही, जबकि अन्य सभी लघु बचत योजनाओं के लिये ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा गया है। सुकन्या समृद्धि खाता योजना - सुकन्या समृद्धि खाता योजना (SSAS) वित्त मंत्रालय द्वारा विशेष रूप से एक बालिका के लिये एक छोटी जमा योजना है और इसे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के एक भाग के रूप में शुरू किया गया है। - यह योजना किसी लड़की/बालिका की शिक्षा और विवाह के खर्चों को पूरा करने के लिये सरकार की एक पहल है। पात्रता - ऐसी कोई भी बालिका जो खाता खोलने से लेकर इसकी परिपक्वता/क्लोज़र की अवधि तक भारतीय निवासी हो। - यह खाता अभिभावकों में से किसी एक द्वारा उस बालिका के नाम पर खोला जा सकता है, जिसने खाता खोलने की तारीख तक 10 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं की हो। - इस योजना के तहत एक परिवार बालिकाओं के लिये अधिकतम दो खाते खोल सकता है। हालाँकि, अपवादों में पहले या दूसरे क्रम में पैदा हुए जुड़वाँ या तीन बच्चों के लिये दो से अधिक खाते खोलने की अनुमति होती है, जो एक हलफनामे/शपथपत्र और जन्म प्रमाण पत्र द्वारा प्रमाणित होते हैं। लाभ - योजना के तहत न्यूनतम निवेश की राशि 250 रुपए तथा अधिकतम निवेश की राशि 1,50,000 रुपए प्रतिवर्ष है एवं मैच्योरिटी/परिपक्वता अवधि 21 वर्ष है। - वर्तमान में SSAS में कई कर लाभ हैं और सभी लघु बचत योजनाओं में इसकी ब्याज दर सबसे अधिक है। डाकघर सावधि जमा योजना - POTDS को राष्ट्रीय बचत समय जमा योजना के रूप में भी जाना जाता है, यह एक सरकार समर्थित बचत विकल्प है जो व्यक्तियों को एक निश्चित अवधि के लिये राशि जमा करने और अपने निवेश पर पूर्व निर्धारित ब्याज दर अर्जित करने की अनुमति देता है। यह योजना इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) द्वारा शुरू की गई है। POTDS की विशेषताएँ - यह अलग-अलग परिपक्वता अवधि वाले चार प्रकार के खाते प्रदान करती है: 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष और 5 वर्ष। - यह 100 रुपए के गुणकों में 1,000 रुपए से लेकर किसी भी राशि तक जमा करने की अनुमति देता है। - यह संयुक्त खाते, लघु खाते और नामांकन सुविधा की अनुमति देता है। - यह आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत 5-वर्षीय खाते के लिये आयकर लाभ प्रदान करता है। - आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C, व्यक्तियों और हिंदू अविभाजित परिवारों (HUF) द्वारा किये गए कुछ निवेशों एवं खर्चों के लिये सकल कुल आय से कटौती की अनुमति देती है। - इससे विशिष्ट तरीकों से बचत और निवेश को प्रोत्साहन मिलता है, जिसके तहत कर योग्य  देय कम होता है तथा करदाताओं को कर लाभ मिलता है। Read the full article
0 notes
jyotishwithakshayg · 6 months
Text
Tumblr media
Aaj ka Rashifal 5 December 2023 जानें कैसा रहेगा आपका दिन आज इन राशियों के लोगों का भाग्य देगा साथ
मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा-आराधना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि हनुमानजी की पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और कार्यों की बाधाओं से मुक्ति मिलती है।
मेष राशि : कोई वित्तीय समस्या नहीं होगी। नौकरी, प्यार, सेहत और धन संबंधी भविष्यवाणियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें। अप्रत्याशित प्रेम संबंध इस सप्ताह को खूबसूरत बना देंगे। आपके पास कार्यालय में अपनी क्षमता साबित करने के अवसर होंगे और सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप उनका कितना अच्छा उपयोग करते हैं। जहां आर्थिक रूप से आप अच्छे रहेंगे, वहीं स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
वृष राशि : रिश्तों में आ रही समस्याओं को सुलझा लें। लक्ष्य की प्राप्ति आपको चिंतित कर सकती है लेकिन आप लक्ष्य प्राप्त करने में सफल होंगे। शारीरिक स्वास्थ्य भी आज चिंता का विषय हो सकता है। बेहतर प्रेम जीवन के लिए रोमांटिक मुद्दों का चुनाव करें। सभी समस्याओं को हल करने की आवश्यकता है क्योंकि बेहतर मानसिक स्वास्थ्य आपके कार्यालय में अच्छे प्रदर्शन में योगदान देगा। आज कार्यस्थल पर अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। टारगेट को पूरा करने में सक्षम होंगे। आज आपको अतिरिक्त काम करने की आवश्यकता होगी।
मिथुन राशि : कुछ रिश्ते खराब हो सकते हैं लेकिन आज ब्रेकअप नहीं होगा। किसी प्रस्ताव के लिए आज का दिन अच्छा है। विवाहित लड़कियों को ससुराल पक्ष से परेशानी हो सकती है, लेकिन इसका असर अपने वैवाहिक जीवन पर न पड़ने दें। आप गंभीर बीमारियों से दूर रहेंगे, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। सिरदर्द, माइग्रेन, वायरल बुखार और गले का संक्रमण मेष राशि के जातकों को प्रभावित कर सकता है। स्वस्थ आहार लेना आवश्यक है।
कर्क राशि : रिश्ते में अनबन हो तो शांत रहें। साथ ही आज आपको अपनी नौकरी में निष्ठावान और कूटनीतिक होने की जरूरत है। जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें और अपने साथी का सम्मान करें। सारे मसले सुलझ सकते हैं। इसी तरह, आपका कार्यालय भी कार्यों को पूरा करने के लिए आज आपने जो प्रतिबद्धता और ईमानदारी दिखाई है, उसके लिए आपका सम्मान करेगा।
सिंह राशि : पार्टनर से मजबूत समर्थन के साथ एक रोमांटिक और प्यार भरा दृष्टिकोण अपेक्षित है। विवाह प्रस्ताव का इंतजार कर रहे लोगों को भाग्य का साथ मिल सकता है। भरोसे और वफादारी की मजबूत नींव बनाने पर जोर दिया जाता है। अपने प्रियजन के साथ पलों को संजोएं, और प्यार को आगे बढ़ने दें। अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य का संकेत दिया जाता है।
कन्या राशि : आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है। इससे आपको बहुत खुशी होगी। किसी धार्मिक स्थान पर जाना हो सकता है। आपके रोमांटिक अंदाज आज काफी सकारात्मक नजर आ रहे हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं। अगर आप चीजों को अगले स्तर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं, तो आज आप ऐसा कर सकते हैं। उन्हें विशेष महसूस कराने की कोशिश करें और उनकी उपस्थिति को संजोएं।
तुला राशि : अहंकार को दूर करें। कार्यालय में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं। अहंकार की वजह से लव लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आधिकारिक रूप से बातचीत के माध्यम से मुद्दों को हल करें क्योंकि आपको ऊर्जावान रहने की आवश्यकता है। वित्तीय संकट न होने के बावजूद, आपको भविष्य के लिए बचत करने की आवश्यकता है।
वृश्चिक राशि : अपने दृष्टिकोण में सकारात्मक रहें और सुनिश्चित करें कि आप सभी कार्यों को लग्न से पूरा करते हैं। व्यापारियों को आज उपयुक्त साझेदार मिलेगा। आर्थिक संकट आपको परेशान करेगा लेकिन कोई गंभीर स्थिति पैदा नहीं होगी। आपको धन की तत्काल आवश्यकता हो सकती है। दोस्तों और भाई-बहनों से आर्थिक मदद मिलेगी, इसलिए चिंता न करें। आज आप लंबी अवधि के निवेश पर भी विचार कर सकते हैं, जिसमें स्टॉक, म्यूचुअल फंड और संपत्ति शामिल हैं। दान-पुण्य करने के लिए भी आज का दिन शुभ है।
धनु राशि : छोटी सी नोकझोंक तीखी बहस में बदल सकती है। सावधान रहें। हर तरह के टकराव से बचें क्योंकि आप किसी रिश्ते को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। किसी बाहरी व्यक्ति के आपके रिश्ते में शामिल होने से बात बिगड़ सकती है। राजनीतिक रूप से सही बयान में अपनी राय व्यक्त करें जिसे भागीदार द्वारा स्वीकार किया जा सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और धन प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं होगी।आपको पैतृक घर विरासत में मिल सकता है और इससे धन में वृद्धि होगी। उद्यमियों को ऋण, नई साझेदारी और अग्रिम भुगतान के रूप में अतिरिक्त धनराशि भी मिल सकती है।
मकर राशि : आज आत्म-देखभाल के लिए समय निकालें और निरंतर तंदुरूस्ती के लिए अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। पानी का सेवन बढ़ाएं। आज का राशिफल आपके करियर के लिए नौकरी के मूल्यांकन या पदोन्नति की संभावना के साथ अच्छा संकेत दे रहा है। कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन और कड़ी मेहनत निश्चित रूप से रंग लाएगी। उन्नति के अवसर मिल सकते हैं, इसलिए नई संभावनाओं के लिए खुले रहें। तालमेल बनाए रखने के लिए परिवार को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण होगा। परिवार के सदस्यों के साथ क्वालिटी समय बिताना रिश्तों को मजबूत कर सकता है।
कुंभ राशि : पारिवारिक जीवन में आज आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। दूसरे व्यक्ति की बात धैर्यपूर्वक सुनकर और कूटनीतिक रूप से बात करके इसे आसानी से सुलझाया जा सकता है। आपके बच्चे आपसे बात करना चाह सकते हैं, इसलिए आज उन्हें अपना समय और प्यार देने की कोशिश करें।
मीन राशि : आप इस दिन को अपने पूरे जीवन में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आपने आज प्यार करने का मौका नहीं गंवाया। आपके कुछ बेहतरीन मौके नए लोगों से मिलेंगे जिनसे आप मिलेंगे। आज आप बिना वजह किसी से वाद-विवाद में उलझ सक��े हैं। ऐसा करने से आपका मूड तो खराब होगा ही साथ ही आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। शादी के लिहाज से आज आपका जीवन वाकई बहुत शानदार नजर आ रहा है।
0 notes
wnewsguru · 9 months
Text
पूरे वर्ष के कॉर्पोरेट कर संग्रह के आंकड़े बजट अनुमान के अनुरूप
छोटी बचत योजनाओं में अनुमान से ज्यादा रकम आने पर सरकार चालू वित्त वर्ष में बाज़ार से कम उधारी ले सकती है। आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में बाज़ार से 15.43 लाख करोड़ रुपये उधारी लेने का अनुमान है। इसमें से 8.88 लाख करोड़ रुपये अप्रैल से सितंबर के बीच लेने की योजना है।
0 notes
padmavatmedia · 1 year
Text
धोखाधड़ी से सतर्क रहने के लिए फिनकेयर स्मॉल बैंक के द्वारा डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण दिया
धोखाधड़ी से सतर्क रहने के लिए फिनकेयर स्मॉल बैंक के द्वारा डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण दिया। बांसवाड़ा जिलें में आज फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से छोटी श्रवण तहसील के गाँव कहचला खाली में आर्थिक एवं डिजिटल साक्षरता एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राशि का योग्य, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, निवेश बचत आर्थिक आय धोखाधड़ी से सतर्क…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
vocaltv · 1 year
Text
सुकन्या समृद्धि योजना नियम,पात्रता पूरी जानकारी
सुकन्या समृद्धि योजना नियम,पात्रता पूरी जानकारी #chhattisgarhnews #govtscheme #sarkariyojna #narendramodi
सुकन्या योजना: आपके घर में एक नन्ही बिटिया ने जन्म लिया है, क्या आप बेटी के भबिष्य के लिए जैसे – पढाई, उच्च शिक्षा एवं शादी आदि के लिए चिंतित है। केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को इसी उदेश्य से बनाया गया है। यह स्कीम केवल बेटियों के लिए ही बनायीं गयी है। Sukanya Samriddhi Yojana केंद्र सरकार की बालिकाओं के लिए एक छोटी बचत योजना है। जो बेटियों भविष्य में होने वाले खर्च की पूर्ति…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
themoneyart · 1 year
Text
5 कारण क्यों निवेश महत्वपूर्ण है || Reasons Why Investing Is Important
5 कारण क्यों निवेश महत्वपूर्ण है: - नियमित रूप से बचत करना, चाहे कितनी ही छोटी राशि क्यों न हो, आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों तक पहुँचने और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में मदद कर सकता है। लेकिन आज के समय में सिर्फ सेविंग करने से कुछ नहीं होता बल्कि आपको अपने पैसो को इन्वेस्ट करने चाहिए।
तो आज के इस Blog में हम आपको 5 Reasons बताने वाले है कि क्यों निवेश महत्वपूर्ण है (Why Investment Is Important) …
Tumblr media
1. मुद्रा स्फीति को मात दें (Beat Inflation)
2. दीर्घकालिक विकास (Long Term Evolution)
3. विविधीकरण (Diversification)
4. वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करें (Achieve financial Goals)
5. निष्क्रिय आय उत्पन्न करें (Generate Passive Income)
READ FULL BLOG :-
0 notes
trendingwatch · 2 years
Text
पीपीएफ कैलकुलेटर: 1 करोड़ रुपये की गारंटीड आय चाहते हैं? इस योजना में निवेश करें; विस्तृत जानकारी देखें
पीपीएफ कैलकुलेटर: 1 करोड़ रुपये की गारंटीड आय चाहते हैं? इस योजना में निवेश करें; विस्तृत जानकारी देखें
सार्वजनिक भविष्य निधि कैलकुलेटर: सार्वजनिक भविष्य निधि, या पीपीएफ, भारत सरकार द्वारा वर्षों पहले लाभ के लिए लॉन्च किया गया था छोटे बचतकर्ता, जिन्हें भूख लेने का जोखिम नहीं है। यह भारत में सबसे लोकप्रिय सरकार समर्थित बचत योजनाओं में से एक है। पीपीएफ यह उन बहुत कम योजनाओं में से एक है जो जनता को अपनी छूट-छूट-छूट (ईईई) सुविधा के साथ कर बचाने का विकल्प प्रदान करती है, जिसका अर्थ है कि यह पूरी तरह से…
View On WordPress
0 notes
rudrjobdesk · 2 years
Text
PPF या सुकन्या समृद्धि योजना: कहां निवेश पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न? चेक करें डिटेल 
PPF Vs Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। दरअसल, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) दोनों ही लोकप्रिय स्कीम है, जिसमें जोखिम नहीं के बराबर है। केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना बेहद लोकप्रिय स्कीम है, जो बेटियों के सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है। वहीं, पब्लिक प्रोविडेंट फंड के मौजूदा नियम…
View On WordPress
0 notes
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आपको चल-अचल संपत्ति संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी। ���र मे संपत्ति को लेकर थोड़ी खींचतान हो सकती है फिर भी बड़ो की मध्यस्थता से मामला गंभीर नही होगा। सरकारी कार्य आज विलंब से परन्तु अवश्य ही पूर्ण हो जाएंगे। धन लाभ रुक रुक कर होने से कार्य क्षेत्र पर आज अधिक ध्यान देना होगा। परिवार में रिश्तेदारो का आगमन होने से चहल-पहल बढ़ेगी खर्च भी अतिरिक्त होगा। शारीरिक रूप से चुस्त रहेंगे। मध्यान तक के परिश्रम का उचित फल संध्या के समय धन लाभ के रूप में मिलेगा। विद्यार्थ एवं नौकरी पेशा जातक बेहतर प्रदर्शन करने पर सम्मान के पात्र बनेंगे। समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों से भेंट भविष्य के लिए लाभदायी रहेगी। घर के बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आप छोटी मोटी परेशानियों को छोड़ सुख पूर्वक बिताएंगे। व्यवसायी वर्ग आज किसी महत्त्वपूर्ण योजना को लेकर परेशान रहेंगे लेकिन किसी की सहायता मिलने पर इससे धन लाभ कमाएंगे। आज आपके विरोधी हानि पहुचाने का प्रयास करेंगे लापरवाही ना करें अन्यथा धन लाभ एवं आपसी संबंधों में कमी हो सकती है। काम धंधे में व्यस्तता के कारण परिजनों की भावनाओ को दरकिनार करेंगे जिससे परिवार में वातावरण अशान्त हो सकता है। अनुभवियों से नए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। आज दिमाग में केवल पैसा ही रहेगा। आर्थिक मारामारी के बाद भी सामाजिक स्तर पर आपकी पहचान धनवानों जैसी रहेगी। पूजा पाठ के लिये आज समय मुश्किल से ही निकलेगा।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। दिन के पूर्वार्ध में आलस्य अधिक रहने से कार्यो के प्रति लापरवाही करेंगे। दिन के आरंभ में कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा रहने से अधिक परिश्रम के बाद लाभ होगा। मध्यान के बाद अनुकूल वातावरण बनने से धन लाभ होगा कार्यो में उत्साह बढेगा। परन्तु खर्च भी अधिक रहने से बचत नहीं कर पाएंगे। सामाजिक एवं पारिवारिक व्यवहारों पर खर्च करेंगे फिर भी परिजनों के साथ आज कम ही बनेगी। सरकारी कार्यो में जल्दी के कारण भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। नए कार्यों अथवा व्यापार विस्तार की योजना को फिलहाल विराम दें। आज आपकी संतोषी वृति रहेगी लेकिन प्रलोभन के चक्कर में हाथ आया भी निकल सकता है।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कार्यो को गंभीर होकर करेंगे जिससे सफलता की संभावनाएं बढ़ेंगी। अधिकांश कार्य समय से पहले पूर्ण कर लेंगे। नौकरी वाले लोग आज अधिकारी वर्ग से विशेष प्रयोजन सिद्ध कर पाएंगे। व्यवसायी वर्ग भी पूर्व में किये निवेश का लाभ उठाएंगे धन लाभ के प्रबल योग है परंतु गलत जगह निवेश भी हो सकता है। सरकारी कार्य भी थोड़े बौद्धिक श्रम से बना लेंगे। परिजनों की इच्छा पूर्ती करने से संबंधो में मधुरता बढ़ेगी। आज आपका मधुर व्यवहार सामाजिक क्षेत्र पर भी प्रसिद्धि दिलाएगा। सेहत सामान्य बनी रहेगी फिर भी बाहर के तले भोजन से परहेज करें। संतानों एवं रिश्तेदारी में खर्च करना पड़ेगा।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन घरेलू एवं व्यवसायिक उलझनों में कमी आने से राहत अनुभव करेंगे। आज लोग आपके प्रति सहानुभूति दिखाएंगे। नौकरी करने वाले जातको को अतिरिक्त कार्यभार मिलने से असहजता होगी परन्तु इसका उचित लाभ निकट भविष्य में मिल जाएगा। व्यवसायी लोग आज दिल खोल कर आर्थिक आयोजन कर सकेंगे। सुख के साधनों पर निसंकोच खर्च होगा परन्तु धन की आमद सामान्य ही रहेगी। व्यवहार कुशलता से प्रेम पूर्ण सम्बन्ध स्थापित करेंगे। परिजनों से सहयोग मिलेगा। सामाजिक आयोजनों में सम्मिलित होंगे। पैतृक मामलो को लेकर आज भी थोड़ा चिंतित रह सकते है फिर भी बुजुर्गो का सहयोग मिलने से मानसिक शांति रहेगी।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन मिला-जुला फल देगा आज आप जिस जगह से कुछ भी आशा करेंगे वहां निराशा मिलेगी इसके विपरीत जहां से कोई उम्मीद नही वहां से लाभ होगा। आपका व्यवहार भी आज रहस्यमय रहेगा लोगों को आपकी बाते कम ही समझ आएंगी। दिन भर थकान एवं आलस्य रहने के कारण मन ठोस निर्णय लेने की स्थिति में नहीं रहेगा। बेहतर रहेगा की आज कोई जोखिम का कार्य हाथ में ना लें। पराये कार्यो में टांग फ़साने से भी अपना समय बर्बाद करेंगे फिर भी पीठ पीछे आलोचना ही मिलेगी। कार्य क्षेत्र पर लाभ की स्थिति बनेगी परन्तु इसका पूर्ण लाभ नहीं उठा पाएंगे। नौकर वर्ग से परेशानी होगी। घर में मौन धारण करने से शांति रहेगी।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आप आज दिन के आरंभ में यदि गुस्से को काबू करेंगे तो बाद में पछताना नही पड़ेगा। दिन के पहले भाग को छोड़ शेष में सुख शांति रहेगी लेकिन व्यावसायिक अथवा सामाजिक कार्यो से भागदौड़ करनी पड़ेगी अधिकारी अथवा घर के लोग आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी डालेंगे। आज आपका मनमाना व्यवहार रहने से पारिवारिक स्थिति गंभीर हो सकती है। सेहत की भी शिकायत रहने से अनमना स्वभाव रहेगा परन्तु दोपहर के बाद परिस्थिति में बदलाव आने से कार्य एवं व्यवहार ठीक होने लगेंगे। मित्रों ख़ास कर महिला मित्रो से संयमित व्यवहार करें अधिक बोलने की आदत हानि करा सकती है। धन लाभ आज मेहनत करने के बाद भी कामचलाऊ ही होगा
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज दिन के आरंभिक भाग में किसी व्यक्ति विशेष से आकस्मिक लाभ होगा लेकिन इसके बाद का अधिकांश समय आपकी सोच के एकदम उल्टा रहेगा। शारीरिक रूप से भी आज कष्ट बना रहेगा फिर भी आराम से दिन बिताने की योजना बिगड़ेगी। परिजन अथवा स्वयं की सेहत को लेकर दवाओं पर खर्च होगा। व्यर्थ की भाग-दौड़ में समय नष्ट होगा। कार्य-क्षेत्र पर आज अधिक समय नहीं दे पाने से सिमित लाभ होगा। सरकारी कार्यो में भी ढील पड़ने से कार्य अधूरे रहेंगे। परिजनों की योजनाओं पर आप पानी फेर सकते है। कार्य क्षेत्र अथवा घर पर मामूली गलती के कारण अधिक नुकसान होने की संभावना है सतर्क रहें। मित्र रिश्तेदारो से ईर्ष्या युक्त सम्बन्ध रहेंगे।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपको अपने द्वारा किये गए कार्य से संतोष होगा परिवार के सदस्य अथवा मित्र परिचित भी आपकी कार्य कुशलता की प्रशंसा करेंगे। लेकिन आपमे व्यवहारिकता व्यवहारिकता की कमी रहेगी लेकिन स्वार्थ सिद्धि के समय अत्यंत मीठे बन जाएंगे। कार्य व्यवसाय से आज धन लाभ तो होगा परन्तु आवश्यकता के समय नही। आज मेहनत करने से पीछे ना हटें निकट भविष्य में स्थिति ज्यादा अनुकूल बनने वाली है इसके लिये पहले से ही तैयार रहना पड़ेगा। पारिवारिक वातावरण उल्लसित रहेगा फिर भी आज आस-पड़ोसियों से सीमित व्यवहार करें। महिलाये आज प्रत्येक कार्य मे अपनी प्रसंशा स्वयं करेंगी। पेट संबंधित परेशानी हो सकती है।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज दिन के आरंभ में कोई शुभ समाचार मिलने से प्रसन्न रहेंगे लेकिन प्रसन्नता आज ज्यादा देर नही टिकेंगी। मध्यान से स्थिति पलट होने लगेगी सड़क चलते लोगो से भी बिना बात उलझेंगे। नौकरी वालो आज अधिकारियो से विशेष सतर्क रहना पड़ेगा। आज जिसे आप मामूली गलती समझेंगे वही कोहराम मचा सकती है प्रत्येक कार्य करने के बाद एक बार पुनरावलोकन अवश्य करें। परिवार में आज कोई ना कोइ आपसे असंतुष्ट ही रहेगा किसी ना किसी कारण से कलह होकर ही रहेगी। व्यवसायियों को मंदी रहने से बेमन से समय व्यतीत करना पड़ेगा। आय-व्यय में संतुलन नहीं बन पाएगा। भविष्य की योजनाओं को लेकर चिंतित रहेंगे।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज दिन के प्रथम भाग को छोड़ शेष नई समस्याए खड़ी करेगा। परिवार में आज किसी ना किसी सदस्य की सेहत गड़बड़ायेगी जिससे व्यवसाय के अतिरिक्त दौड़-धूप करनी पड़ेगी। महिलाये आज प्रत्येक कार्य को सतर्कता के साथ करें कार्य हानि के साथ ही चोटादि का भय है। व्यवसायी वर्ग उधारी के व्यवहार बढ़ने से चिंतित रहेंगे। घर अथवा बाहर लोगो की विचारधारा आपके एकदम विपरीत रहने से तालमेल बैठाने में परेशानी होगी। संबंधो को लेकर आपसी गलत फहमी का निराकरण समय रहते कर लें अन्यथा बात बिगड़ने में देर नहीं लगेगी। प्रियजन ही आग में घी डालने का कार्य करेंगे सतर्क रहे। विपरीत लिंगीय के आकर्षण में विवेक खो सकते है।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन भी आपके लिये अनुकूल बना रहेगा लेकिन आज आपकी आलसी प्रवृति एवं धीमी गति से कार्य करने की आदत लाभ को आगे सरकायेगी। आप किसी नए सहयोगी की तलाश में रहेंगे। आपकी सोच के विपरीत घटनाएं घटने से आश्चर्यचकित रहेंगे। आकस्मिक लाभ होने की संभावना अधिक है। उपहार सम्मान मिलेंगे। पूर्व में सोची गयी योजनाएं आज ��लीभूत होंगी। धर्म-कर्म में आस्था रहने से मानसिक रूप से भी शांति रहेगे। आप अपने बल पर किसी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूर्ण कर लेंगे। पैतृक संपत्ति को लेकर घर में खींच-तान हो सकती है। यथा संभव आज कागजी कार्य टालें। संध्या के समय पति-पत्नी में विवाद हो सकता है। जोड़ों में दर्द की शिकायत रहेगी।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-78888-78978/+1(778)7663945
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happinessisachoice
0 notes
Text
ऑनलाइन कमेटी सिस्टम: एक पारंपरिक बचत और उधार मंच
कमेटी सिस्टम दशकों पहले स्थापित की गई थी जब जरूरतमंद व्यक्तियों के एक समूह ने पाया कि बैंक ऋण प्राप्त करना बहुत कठिन था, और उन्हें महत्वपूर्ण खर्चों को कवर करने की आवश्यकता थी। कमेटी सिस्टम उस समय स्थापित की गई थी। दोस्तों या परिवारों के एक समूह द्वारा एक योजना शुरू की गई थी। कमेटी के प्रबंधन के लिए एक विश्वसनीय सदस्य चुना गया था। इस योजना में भाग लेने वाला प्रत्येक सदस्य एक पूर्व निर्धारित मासिक राशि की बचत या योगदान करेगा। मासिक नीलामी के दौरान उच्चतम बोली लगाने वाले को एकमुश्त राशि दी गई। जैसा कि उच्चतम बोली लगाने वाला कुल संग्रह से अधिकतम राशि छोड़ता है, छोड़ी गई राशि सदस्यों के बीच समान रूप से विभाजित की जाएगी। इसे "लाभांश" के रूप में जाना जाता था।
लोगों को कमेटी सिस्टम के माध्यम से पैसा बचाने और मासिक लाभांश प्राप्त करने का विचार पसंद आया। इसके अलावा, अन्य लाभ भी थे, जैसे कि शामिल होने में आसानी और यदि आप पैसा उधार लेना चाहते हैं तो न्यूनतम दस्तावेज। इसके अलावा, बाजार में उतार-चढ़ाव से समितियां अप्रभावित थीं। उन्होंने अनिवार्य रूप से बचत करने की आदत डाली, खासकर मध्यम वर्ग में। कमेटी सिस्टम में निवेश करने से लोगों को बिना किसी परेशानी के भारी भुगतान उधार लेने में मदद मिली, जो अन्यथा मुश्किल होता। यह धीरे-धीरे उद्यमियों, लघु उद्योगपतियों और निवेशकों के लिए वित्त पोषण का एक सुविधाजनक स्रोत बन गया।
Read: Online Kameti System: पैसे जुटाने का सरल तरीका
 ऑनलाइन कमेटी सिस्टम
कमेटी सिस्टम पैसे बचाने का साधन और आपसी विश्वास पर आधारित ऋण स्रोत बन गईं। प्रौद्योगिकी प्रगति और डिजिटलीकरण के साथ कमेटी सिस्टम ऑनलाइन भी हो गए हैं।
मनी क्लब कमेटी कमेटी सिस्टम की अवधारणा पर आधारित एक सुरक्षित और सुरक्षित मोबाइल ऐप है और उपयोगकर्ता दस्तावेज़ीकरण की परेशानी के बिना घर बैठे बचत, निवेश या उधार ले सकते हैं। यह अब तक का पहला सामाजिक नेटवर्क है जो सदस्यों को पैसे कमाने, पैसे बचाने और आर्थिक रूप से एक दूसरे का समर्थन करने में मदद करने के लिए समर्पित है। यह मध्यवर्गीय परिवारों के लिए सबसे अच्छा मंच है, जो आपात स्थिति में ऋण प्राप्त नहीं कर सकते हैं और उन्हें उच्च ब्याज वाले साहूकारों पर निर्भर रहना पड़ता है। यह कैसे काम करता है इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप यहां वीडियो देख सकते हैं।
Read: Social Community जहां लोगों को वित्तीय संकट में मदद मिलती है
बीसी या कमेटी क्या है और यह कैसे काम करती है?
 मनी क्लब के लाभ
• यह मध्यवर्गीय परिवारों के लिए सबसे अच्छा मंच है, जो आपात स्थिति में ऋण प्राप्त नहीं कर सकते हैं और उन्हें उच्च ब्याज वाले साहूकारों पर निर्भर रहना पड़ता है। यदि आप नियमित रूप से इस प्लेटफॉर्म पर छोटी राशि जमा करते हैं तो मनी क्लब प्लेटफॉर्म के साथ आप आपात स्थिति में तुरंत एकमुश्त राशि प्राप्त कर सकते हैं।
• आप सत्यापित मित्रों के समूह में शामिल होते हैं और उनके साथ पैसे जमा करते हैं।
• आप अपने द्वारा निवेश की गई राशि से कई गुना अधिक राशि उधार ले सकते हैं।
• जब आपको धन की आवश्यकता होती है, तो आपको बस बोली लगानी होती है, और छह से आठ घंटे में पैसा आपके बैंक खाते में पहुंच जाता है।
• सभी लेनदेन डिजिटल हैं। क्लब के सदस्य सीधे आपके बैंक खाते में धनराशि जमा करते हैं। पैसा आयोजक के पास नहीं है।
• आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। यदि आप मनी क्लब एजेंट बनने के लिए साइन अप करते हैं और अपने 20 दोस्तों और परिवार को सिफारिश करते हैं, तो आप 20,000 रुपये जीत सकते हैं।
Read: आपकी आर्थिक समस्या का समाधान: अब टेंशन होगी दूर
अपने financial health में सुधार के लिए अपनी income kaise badhaye?
0 notes
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
सोमवार को कन्या राशि के सॉफ्टवेयर कंपनियों में जॉब करने वालों को प्रमोशन मिलने की संभावना है, अपनी मेहनत को जारी रखें ताकि संभावना जल्दी ही हकीकत में तब्दील हो सके वहीं मीन राशि के व्यापारियों का कारोबार में अगर कोई विवाद चल रहा है तो संभव है कि दूसरा पक्ष समझौते का प्रस्ताव दे सकता है.
मेष - इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को कर्मक्षेत्र में कार्यों को लेकर तनाव होने की आशंका है, तनाव लेना किसी समस्या का हल नहीं है इसलिए इससे बचने का प्रयास करें. यात्रा करना व्यापारियों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, इसलिए जितना हो सके, यात्रा से बचने का प्रयास करें. युवा वर्ग बिना सोचे-समझे किसी निर्णय पर न पहुंचे, ऐसा न हो कि बाद में आपको पछताना पड़े. परिवार के माहौल को यदि अच्छा बनाए रखना चाहते है तो परिवार में सभी के साथ सौम्य व्यवहार करें. हेल्थ की बात करे तो आज का दिन आपके लिए सामान्य जाने वाला है, आज मन पसंदीदा भोजन का आनंद उठाते हुए नजर आएंगे.
वृष - वृष राशि के लोगों की दिन के अंत तक कार्य को लेकर स्थिति आपके काबू में होगी, इसलिए काम को लेकर पैनिक होने से बचें. व्यापारियों को कारोबार से संबंधित फैसले तैश में आकर लेने से बचना होगा, अन्यथा व्यापार में नुकसान हो सकता है. युवाओं को समय का सदुपयोग करते हुए एक अच्छी जीवन शक्ति और स्वास्थ्य का आनंद लेना चाहिए. आपके कटु वचन और तीखी प्रतिक्रिया से परिवार के लोगों के साथ विवाद होने की आशंका है, जिस कारण परिवार का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है. सेहत की बात करें तो शारीरिक व मानसिक रूप से स्थिति सामान्य रहने वाली है.
मिथुन - इस राशि के लोगों की कार्यों को लेकर जो समस्याएं बड़ी दिख रही हैं वह वास्तव में इतनी बड़ी नहीं है. व्यापारी कोई भी पेमेंट कैश लेने की बजाए अकाउंट में ले तो उनके लिए अच्छा होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को इस समय कठिन विषयों पर पकड़ बनाने पर जोर देना चाहिए, वरना उनका सिलेक्शन होते होते रुक सकता है. आज के दिन दान करने के लिए उत्तम है, परिवार के साथ बैठकर दान करने की योजना बना सकते हैं. अपनी सेहत का ध्यान रखें और किसी भी तरह के इंफेक्शन को लेकर अलर्ट रहें.
कर्क - कर्क राशि के लोगों को सहकर्मी की अनुपस्थिति में उनके कार्य की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है, कार्य अधिक देखकर तनिक भी घबराएं नहीं. कॉस्मेटिक का व्यापार करने वालों के लिए दिन लाभ लेकर आने वाला है, ग्राहक की डिमांड के अनुसार माल रखने पर बिक्री में वृद्धि होगी. आज के दिन युवाओं को कठोर तप करना है, मन में आराम करने की इच्छा आपको अपने लक्ष्य से पीछे कर सकती है. परिवार में शांति बनाए रखने के लिए छोटी छोटी बातों को तूल देने से बचना होगा, वरना घर की शांति भंग हो सकती है. ग्रहों की चाल स्वास्थ्य के माध्यम से नुकसान पहुंचने की फिराक में है, किसी बड़ी बीमारी के चपेट में न आए इसके लिए आपको अपना पहले से ध्यान रखना होगा.
सिंह - इस राशि के लोगों को प्रमोशन पाने के लिए अपनी मेहनत को दोगुना बढ़ाना होगा, तब जाकर आपको प्रमोशन मिलने की संभावना बनेगी. व्यापारी वर्ग के लिए दिन शुभ है जो लोग खाद्य सामग्री व शिक्षा क्षेत्र से संबंधित व्यापार करते हैं. युवा वर्ग को अपना दृष्टिकोण मजबूत रखना होगा, किसी भी परिस्थिति में इसे कमजोर नहीं पड़ने देना है. दान- पुण्य करके भाग्य वृद्धि को बढ़ाने का प्रयास करते रहे, साथ ही जरूरतमंद की मदद करने से बिल्कुल भी पीछे न हटें. हेल्थ में कब्ज की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ सकता है, इसलिए सादा और पौष्टिक आहार लेने की कोशिश करें.
कन्या - कन्या राशि के सॉफ्टवेयर कंपनियों में जॉब करने वालों को प्रमोशन मिलने की संभावना है, अपनी मेहनत को जारी रखें ताकि संभावना जल्दी ही हकीकत में तब्दील हो सके. आज के दिन कारोबारियों को डील करते समय खास सावधानी बरतनी होगी, धोखाधड़ी होने की आशंका है. युवा वर्ग यदि पढ़ाई को लेकर कहीं फंस जाते हैं तो फोन से टीचर या फिर मित्र से पूछना उत्तम रहेगा. यदि संभव हो तो अपनी तथा अनुसार किसी गरीब परिवार की मदद अवश्य करें. इससे उनका भला और आपको उनकी दुआ लगेगी. स्वास्थ्य की बात करें तो आज बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
तुला - इस राशि के लोगों को कर्मक्षेत्र में पुराने तरीके छोड़ कर नई टेक्नोलॉजी का लाभ लेते हुए काम करना चाहिए, तभी आपकी ऊर्जा और समय की बचत हो सकेगी. कारोबारी यदि किसी को उधार पर माल बेच रहे है तो लिखा पढ़ी के साथ ही करें. युवाओं को यात्रा के दौरान खास अलर्ट रहना होगा, स्वास्थ्य खराब होने के साथ साथ सामान चोरी होने की भी आशंका है. अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही खर्चे बढ़ाएं ताकि आराम से काम चलता रहे नहीं तो बजट बिगड़ जाएगा. सर्दी-खांसी परेशान कर सकती है, इसलिए ठंडी चीजों के सेवन से बचें.
वृश्चिक - वृश्चिक राशि के लोगों को ऑफिशियल काम को आसान बनाने के लिए नए रास्ते खोजने होंगे, पुरानी विधि से काम करने पर आप काम को समय पर पूरा करने में असफल हो सकते हैं. व्यापारियों को सतर्क होकर अपने सभी काम करने होंगे, क्योंकि विरोधी सक्रिय होकर आपकी साफ सुथरी इमेज को खराब करने का प्रयास कर सकते हैं. युवाओं को अपने स्वभाव में धैर्य बनाए रखना होगा, मन मुताबिक परिणाम पाने के लिए थोड़ा सब्र करना ही पड़ता है. परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर अपनों के साथ अनबन होने की आशंका है, कोशिश करे की शांति के साथ पारिवारिक मामलों को हल किया जाए. आज आप अपने पसंदीदा भोजन का आनंद लेते नजर आएंगे.
धनु - इस राशि के नौकरी की तलाश कर रहें लोगों को करियर की तरफ अधिक प्रयास करने होंगे, यूं दूसरों के भरोसे बैठकर काम नहीं चलने वाले हैं. जो लोग व्यापार करते हैं उनको अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बड़े क्लाइंट से मदद मिल सकती है. कुछ देर समय निकाल कर रचनात्मक कार्य व मन पसंदीदा कार्य करना युवा वर्ग को ऊर्जावान बनाएगा. घर परिवार में सभी लोगों का सम्मान करना है छोटा हो या बड़ा सभी को प्रेम के साथ जवाब दें. शुगर के मरीजों को बहुत अलर्ट रहने की आशंका है, दवा लेने में किसी भी तरह की लापरवाही मत करें अन्यथा समस्या बढ़ सकती है.
मकर - मकर राशि के लोग ऑफिस में यदि आप टीम को लीड करते हैं, तो सहकर्मियों पर अपनी बातों को थोपने के बजाय उनके विचारों को भी महत्व दें. कारोबारी यदि काफी समय से व्यापार में बदलाव के लिए विचार कर रहे है तो आज के दिन कर सकते हैं, आज का दिन उपयुक्त है. युवाओं को अपने अच्छे बुरा का पता होना चाहिए, इसलिए नशेबाजों और गलत लोगों की संगत से बचकर रहें. परिवार के लोग आपसे खुश रहेंगे, इसके अतिरिक्त जीवनसाथी को प्रसन्न रखना भी अति आवश्यक है. यदि किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करते है तो हल्का-फुल्का कुछ न कुछ खाते रहे, वरना स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं बढ़ सकती है.
कुंभ - इस राशि की जो महिलाएं जॉब करती हैं, उनको ऑफिशियल कार्य के साथ-साथ घर के कार्यों में भी मुख्य भूमिका निभानी पड़ेगी. कारोबारियों को मिलावटी सामान बेचने से बचना होगा, वरना आपका व्यापारिक लाइसेंस भी रद्द हो सकता है. युवा वर्ग को घर के नियम कानूनों का कठोरता से पालन करना होगा, ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपके घरवाले शर्मिंदा न हो. जीवन साथी की सेहत का खास ध्यान रखना होगा, अपनी तरफ से लापरवाही की कोई गुंजाइश न रखें क्योंकि उनके स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है. स्वास्थ्य की दृष्टि से बीमारियों के चलते आपको परहेज की जरूरत है, इसमें लापरवाही मुश्किल खड़ी कर सकती है.
मीन - मीन राशि के लोगों के लिए आज का दिन करियर क्षेत्र में मिला-जुला रहने वाला है. कारोबार में अगर कोई विवाद चल रहा है तो संभव है कि दूसरा पक्ष समझौते का प्रस्ताव दे सकता है. युवा वर्ग दूसरों के विवाद से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. ऐसा नहीं करने पर नुकसान होगा. परिवार में सभी को सहयोग दें. जीवनसाथी की सलाह अहम रहेगी, इसलिए उनसे तालमेल बनाकर चलें. हृदय रोग से संबंधित मरीजों को अपने खानपान में सतर्कता बरतनी चाहिए, इसके साथ ही बेवजह की टेंशन से भी बचना होगा.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
Every Solution in Very Short Time.
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
Call Now: - +91- 9888520774
To Know More details on Astrologer Subham Shastri check out our Website: https://www.astrologersubhamshastri.com/.
#Astrology#Rashifal#AstrologerSubhamShastri#Horoscope#DailyHoroscope#DailyRashifal#Kundli#Jyotish#gemstone#real#remedies#lovemarraigespecilist#predictions2023
0 notes