Tumgik
updatesstuff · 2 years
Text
IPL 2022 में प्लेऑफ्स की चारों टीमें तय, प्वॉइंट्स टेबल में देखें बाकी टीमें किस स्थान तक पहुंचीं
Tumblr media
आईपीएल 2022 में क्रिकेट फैंस को उनकी 4 प्लेऑफ्स टीमें मिल गई हैं. जिसमें गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शनिवार रात को हुए मुकाबले के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम भी तय हो गईं. प्लेऑफ के चौथे स्पॉट के लिए RCB और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रेस थी. इसमें RCB ने बाजी मार ली. मुंबई के हाथों दिल्ली की हार से RCB को प्लेऑफ की टिकट मिल गई. इस तरह गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब प्लेऑफ्स में खेलते नजर आएंगी. ये चारों टीमें प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें हैं.
Tumblr media
0 notes
updatesstuff · 2 years
Text
ड्राई फ्रूट्स का करें बिजनेस हर मौसम में होगी अच्छी कमाई
Tumblr media
ड्राई फ्रूट्स ऐसी खाने की चीज है जो आमतौर पर हम सभी खूब इस्तेमाल करते हैं और यह हमारे शरीर का लिए लाभदायक होते हैं. गर्मी, सर्दी, बरसात के मौसम में ड्राई फ्रूट्स के सेवन को बहुत लाभकारी माना जाता है.
Tumblr media
ड्राई फ्रूट्स की मांग आजकल काफी बढ़ गई है. आज हम आपको जिस ड्राई फ्रूट्स की खेती के बारे में जानकारी देने वाले हैं वह काजू है । काजू का सेवन शरीर के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. इसके सेवन से आप दिल की बीमारी, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी,बीमारियों से दूर रहेंगे.
ऐसे में काजू के बिजनेस से आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं. आजकल के समय में सरकार भी किसानों को नकदी फसल की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. अगर आप भी कम समय में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो काजू की खेती का बिजनेस कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको काजू की खेती से जुड़ी कुछ जरूरी बातें और इससे होने वाले मुनाफे के बारे में बताते हैं-
Tumblr media
काजू की खेती इस तरह करें शुरू
आपको बता दें कि काजू की खेती उस जगह के लिए बहुत फायदेमंद है जहां तापमान सामान्य रहता है. इसके साथ ही लाल मिट्टी में यह बहुत तेजी से ग्रो करता है. इसकी खेती करने से पहले आपको खेतों की सही ढंग से जुताई करनी होगी. इसके बाद काजू के पौधे लगाने होंगे. आप एक हेक्टेयर जमीन में 500 से 600 पौधे लगा सकते हैं. इसके बाद बारिश और नमी से इसकी ग्रोथ बहुत तेजी से होती है.
बता दें कि लाल मिट्टी में इसकी पैदावार ज्यादा होती है इसलिए काजू ओडिशा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश , महाराष्ट्र में इसकी सबसे ज्यादा खेती होती है. काजू का पेड़ 2 से 3 साल में तैयार हो जाता है. इसके बाद काजू की पैदावार को आप मार्केट में आसानी से बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
खर्च और कमाई
इस बिजनेस को शुरू करने में आपको 4 से 5 लाख रुपये की लागत लगेगी. इसके बाद आपके एक एक हेक्टेयर के खेत के हर पौधे से 20 किलो तक काजू निकलेगा. ऐसे में 10 टन काजू को आप 1200 से 1300 रुपये प्रति किलो तक बेच सकते हैं. ऐसे में आप इस खेती से लाखों में कमाई कर सकते हैं.
0 notes
updatesstuff · 2 years
Text
दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण
Tumblr media
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL के 15वें सीजन में अब तक गुजरात टाइटंस ही प्लेऑफ में जगह बना पाई है. इसके अलावा चेन्नई और मुंबई ऐसी टीमें हैं, जो इस बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में अब 7 टीमों के बीच प्लेऑफ की बाकी बची तीन जगह के लिए दौड़ जारी है. फिलहाल इस रेस में लखनऊ, राजस्थान और बैंगलोर की टीमें सबसे आगे चल रही हैं. लेकिन दिल्ली की टीम भी यहां ज्यादा पीछे नहीं है. जानिए दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ खेलने के समीकरण..
Tumblr media
अगर दिल्ली अपने दोनों मुकाबले जीत जाए
दिल्ली कैपिटल्स अब तक 12 में से 6 मैच जीत चुकी है. उसका नेट रन रेट भी अच्छा है. अगर वह अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले जीत जाए तो कुल 8 जीत के साथ वह आसानी से प्लेऑफ में पहुंच सकती है. दिल्ली को पंजाब और मुंबई के खिलाफ मैच खेलना बाकी है. पंजाब के खिलाफ दिल्ली की जीत से पंजाब की टीम के पास लीग स्टेज में ज्यादा से ज्यादा 7 जीत दर्ज कर पाने का ही मौका होगा. प्लेऑफ की रेस में शामिल KKR और SRH भी अब ज्यादा से ज्यादा 7 मैच ही जीत सकती हैं. RCB के पास जरूर 8 जीत दर्ज करने का मौका है लेकिन उसका नेट रन रेट दिल्ली से काफी कम है. ऐसे में दिल्ली के पास लीग स्टेज में 8 जीत और पॉजिटिव नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है.
अगर दिल्ली आखिरी दो में से एक मुकाबला हार जाए
ऐसी स्थिति में भी दिल्ली प्लेऑफ में पहुंच सकती है लेकिन उसे अन्य मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. अगर वह आज पंजाब से हारती है तो उसे दुआ करनी होगी कि पंजाब अपना आखिरी मैच सनराइजर्स से हार जाए. उसे यह भी दुआ करनी होगी कि RCB भी अपना आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस से हार जाए. अगर ऐसा होता है तो पंजाब, सनराइजर्स, बैंगलोर और कोलकाता की लीग स्टेज में कुल जीत 7 ही रह जाएंगी. ऐसे में दिल्ली 7 जीत और अच्छे नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकती है. हां, अगर दिल्ली अपने आखिरी दोनों मुकाबले हार जाती है तो साफ तौर पर उसका पत्ता प्लेऑफ से कट जाएगा.
0 notes
updatesstuff · 2 years
Text
"वाह भाई वाह" शो में आएंगे नजर आएंगे शैलेश लोढ़ा
Tumblr media
टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से लोगों मनोरंजन कर रहा है. इस शो के हर किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. जेठालाल से लेकर तारक मेहता तक हर किरदार घर-घर में पॉपुलर है. शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो शैलेश ने शो को अलविदा कह दिया है. शैलेश के शो छोड़ने की बात से फैंस दुखी हो गए हैं. हालांकि अभी तक शो के मेकर्स और शैलेश लोढ़ा का इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. इसी बीच शैलेश लोढ़ा के नए शो का प्रोमो सामने आ गया है.
Tumblr media
शैलेश लोढ़ा एक शो को होस्ट करने वाले हैं और इस शो का प्रोमो सामने आ गया है. इस शो का नाम वाह भाई वाह है. इस शो का प्रोमो शेमारू टीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा-वाह भाई वाह! पहचानिए तो भला, कौन हैं ये, जो लेकर आ रहे हैं एक नया शो?
इस प्रोमो से यह तो साफ होता है की वाह नया शो करने जा रहें है पर इस बात का कोई स्टेटमेंट नहीं आया है की उन्होंने ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को अलविदा कह दिया है ।
0 notes
updatesstuff · 2 years
Text
गर्मियों में तपती धूप में बाहर निकलने के बजाए घर में ही कुछ ही मिनटों में ऐसे बनाए आइस कोल्ड कॉफी
Tumblr media
गर्मी के मौसम में अपना ध्यान रखना बेहद आवश्यक है. मई के महीने में देश के लगभग सभी हिस्सों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग खुद को ठंडा रखने के लिए अलग-अलग तरह के ड्रिंक्स का सहारा ले रहे हैं. गर्मियों में सबसे ज्यादा सेवन की जाने वाली ड्रिंक्स में से एक है कोल्ड कॉफी. इसके सेवन से शरीर ठंडा तो रहता ही है. इसके साथ ही यह स्वाद में भी लाजवाब लगता है.
Tumblr media
लेकिन, ज्यादातर लोग कोल्ड कॉफी पीने के लिए मार्केट का रुख करते हैं. लेकिन, हम आपको आज ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिसे फॉलो करके आप घर पर आसानी से कोल्ड कॉफी बना सकते हैं. तो चलिए हम आपको आइस कोल्ड कॉफी की आसान रेसिपी और इससे बनाने में लगने वाली सामग्री के बारे में बताते हैं-
आइस कोल्ड कॉफी बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
ठंडा दूध -2 कप
चीनी – 2 चम्मच
कोको पाउडर – आवश्यकतानुसार
आइस क्यूब्स – 5 से 6
गुनगुना पानी – 2 चम्मच
कॉफी – 2 चम्मच
आइस कोल्ड कॉफी बनाने का तरीका-
-आइस कोल्ड कॉफी बनाने के लिए एक कटोरी लें और उसमें कॉफी डालें.
-इसके बाद इसमें 2 चम्मच पानी मिक्स करें.
-इसके बाद इसे 10 से 15 मिनट तक मिक्स करें.
-जब कॉफी का कलर हल्का हो जाए तो मिक्स करना बंद करें.
-इसके बाद ठंडा दूध को मिक्सर में डालें.
-इसमें चीनी और कॉफी का मिक्सचर डालें.
-कुछ आइस क्यूब्स को डालें और मिक्स करें.
-इसके बाद इसे तैयार कोल्ड कॉफी को 1 घंटे के लिए फ्रिज में डालें.
-इसके बाद इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें.
1 note · View note
updatesstuff · 2 years
Text
जानिए शहद और सौंफ के क्या-क्या हैं फायदें..?
Tumblr media
सौंफ भारतीय किचन का एक अहम मसाला यह खाने के स्वाद से लेकर मूड को भी अच्छा करती है. जो हर दिन के खाने या फिर खाने के बाद फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि यह सिर्फ स्वाद में ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है.
सौंफ में प्रचूर मात्रा में सोडियम, कैल्शियम, आयरन और पोटेशिम पाया जाता है, जिसके सेवन से व्यक्ति को कई लाभ मिलते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब इसी सौंफ को आप शहद के साथ मिलाकर खाते हैं तो इसके फायदें और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं. जी हां, शहद और सौंफ को मिलकार खाने से व्यक्ति को न सिर्फ कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिलता है बल्कि आपके चेहरे के निखार को भी यह बरकरार रखने में मदद करता है. तो अब देर किस बात की आइए जानते हैं इन दोनों को साथ में सेवन करने के और क्या क्या फायदे हैं.
Tumblr media
वजन करता है कम
सौंफ और शहद से बनी चाय को अगर आप रोज पीते हैं तो कुछ ही समय में यह आपके वजन को कम कर देगा. इसे बनाने के लिए सौंफ को रात में एक गिलास पानी में भिगोकर रखें. सुबह इसे अच्छी तरह उबाल लें फिर छान लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और पिएं. ऐसा लगातार करने से आपको अपना वजन घटता दिखेगा.
जुकाम में है फायदेमंद
सर्दी, जुकाम श गले की समस्या के लिए आप एक चम्मच शहद को गर्म कर के इसमें सौंफ का पाउडर मिलाएं और खाएं. ऐसा आप दिन में दो बार करें. आपको सर्दी, जुकाम और अन्य समस्या में तुरंत आराम मिलेगा.
बढ़ाता है भूख
भूख न लगने की समस्या से लेकर कब्ज की समस्या और पेट में गैस की समस्या में शहद और सौंफ का सेवन बहुत फायदेमंद है.
ब्लड करता है साफ
ब्लड को साफ रखने के लिए इसके चाय का सेवन किया जाता है. वहीं सौंफ के पाउडर को एक चम्मच शहद में मिलाकर भी इसका सेवन करेंगे तो फायदा मिलेगा.
त्वचा के लिए भी है अच्छा
अगर आप हमेशा इन दोनों का सेवन करते हैं तो आपको त्वचा से जुड़ा समस्या में भी आराम मिलेगा.
यह दोनों ही त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बनाए रखने में मदद करता है. इसके लिए आप इन दोनों से बने मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
0 notes
updatesstuff · 2 years
Text
जानिए गर्मियों में चाय की चुस्की के क्या हैं फायदे..?
Tumblr media
चाय कुछ लोगों के लिए एक अलग ही नशा होता है । उनके लिए क्या ही गर्मी और क्या ही सर्दी। वो तो किसी भी मौसम में चाय पीने से रोक नहीं रुक सकते बस उन्हें पीना का कोई ना कोई बहाना मिल जाए । चाय तो एक ऐसी चीज है जो छोटी-छोटी खुशियों से लेकर अहम मुद्दों तक को भी सुलझा देती है । व���ीं कुछ लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में चाय का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए यह सेहत के लिए नुकसानदायक है ।
वैसे तो सभी जानते हैं कि कोई भी चीज ज्यादा नुकसानदायक होती है । अगर आप कोई हेल्दी चीज भी अधिक मात्रा में लेते हैं तो वह भी नुकसान ही पहुंचाती है. पर रोज अगर आप एक कप चाय पीते हैं तो इसके कई फायदे हैं ।
Tumblr media
एक कप चाय पीने के फायदे
चाय में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है, जिनमें पॉलीफेनोल्स, कैटेचिन और फ्लेवोनोइड शामिल हैं । तो एक चाय से आपको यह फायदा है कि इसमें पॉलीफेनोल्स विटामिन डी के स्तर के साथ साथ हड्डियों के खनिजकरण को बढ़ाता है, जिसके कारण ज्यादातर बीमारियां होती हैं । ज्यादातर लोगों में विटामिन डी की कमी होती है और चाय पीने से उन्हें फायदा मिल सकता है ।
कौन सी चाय है सेहत के लिए अच्छी
ऊलोंग, ब्लैक और ग्रीन टी बोन्स के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। वहीं एक रिसर्च में एक बात सामने आई है कि 50.60 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर बनी चाय पीना प्रभावी है क्योंकि यह कैटेचिन को संरक्षित करने में मदद करता है । आप अगर आईसी टी भी पीते हैं तो यह उतनी ही फायदेमंद है ।
इन फायदों के लिए पिएं चाय
ग्रीन टी पीने से याददाशत अच्छी होती है और मन भी शांत रहता है । चाय में मौजूद कैटेचिन, कैफिन और एल.थीनाइन काफी पौष्टिक तत्व हैं । यह ब्रेन को बूस्ट भी करता है । यही नहीं आप अगर सुबह के समय चाय पीते हैं तो यह आपकी सुस्ती को भी दूर करता है ।
0 notes
updatesstuff · 2 years
Text
गर्मियों में चिलचिलाती धूप से आंखों का कैसे रखें ख्याल ??
Tumblr media
गर्मियों के मौसम में तेज धूप में घर से बाहर समय बिताना न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि आंखों के लिए भी नुकसानदायक होता है । तेज धूप के कारण गर्म आंखों में एलर्जी, रेडनेस, कंजंक्टिवाइटिस और माइग्रेन होने लगता है। इस वक्त देश के कई इलाकों में पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच रहा है। ऐसे में आप अपनी आंखों का ख्याल कैसे रखे जानिए उसके कुछ खास उपाय ।
Tumblr media
1.सनग्लासेज़ पहनें
जब भी आप घर से बाहर धूप में निकलें तो हमेशा सनग्लासेज़ का पहने जो आपकी आंखों को यूवी प्रोटेक्शन दें। क्योंकि सनग्लासेज़ आपको ख़तरनाक यूवी किरणों से बचाते हैं।
2.हरी सब्ज़ियां खाएं
गर्मियों के मौसम में सबसे जरूर है की आप हरी सब्जियां खाएं । हरी पत्तेदार सब्ज़ियां खनीज की अच्छी स्त्रोत होती हैं और इससे आंखों की रोशनी भी बढ़ती और यह आपको स्वस्थ रखती हैं। पत्तेदार सब्ज़ियों में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट आपकी दृष्टि की रक्षा करने में मदद करते हैं साथ ही आपको हाइड्रेटेड रखने का काम भी करते हैं।
3.कैप पहनें
यदि आप घर से बाहर निकले तो हैट या कैप का उपयोग जरूर करें। यही आपके चेहरे और आंखों को धूप की तेज किरणों से प्रोटेक्ट करेगी । यह ध्यान रखे की हमेशा ऐसी हैट खरीदें जो बड़ी हो ताकि आपकी आंखों और चेहरे पर सीधी धूप न पड़े।
4.दिन में बाहर जानें से बचें
गर्मियों में इस बात का ध्यान भी रखे की धूप में बाहर जाने से बचें और मुमकिन हो तो घर या ऑफिस के अंदर ही रहें । क्योंकि इस समय धूप काफी तेज़ होती है, जो आपको बीमार कर सकती है।
5.शरीर को हाइड्रेट रखें
गर्मियों में तेज और चिलचिलाती धूप से डिहाइड्रेशन एक आम समस्या है, जो कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है। आमतौर पर यह आंखों में जलन और रेडनेस का पैदा करता है । इससे बचने के लिए ध्यान रखें कि घर से बाहर निकलते वक्त खूब सारा पानी ज़रूर पिएं। इसके अलावा खरबूज़ा, नारियल पानी और दूसरे फलों का सेवन ज़रूर करें।
6.अपनी आंखों को नम रखें
गर्मी की तेज धूप आपकी आंखों को थकाने के साथ ड्राई भी कर सकती है। जिससे इंफेक्शन हो सकता हैं। ऐसे में आप लुबरीकेटिंग आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आंखों को आराम मिले। खासतौर पर यदि आप कॉन्टेक्ट लेन्स का उपयोग करते हैं।
7.पर्याप्त नींद लें
गर्मी की तेज और चिलचिलाती धूप वजह आपकी और आपकी आंखों की एनर्जी छीन लेता है और दिन के अंत तक आपकी आंखें थकावट और जलन महसूस करती हैं और इस वजह से आप उनको बार-बार मसलते हैं। जिससे आपकी आंखें इंफेक्ट हो सकती हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप आंखों की थकावट और रूखापन दूर करने के लिए नींद पूरी लें । इससे आपकी थकावट के साथ-साथ आपकी आंखों को भी आराम मिलेगा ।
0 notes
updatesstuff · 2 years
Text
गावस्कर ने रोहित शर्मा का किया समर्थन, भारत के लिए तीनों फार्मेंट में खेलते हुए मुंबई के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा आ सकते हैं नज़र
Tumblr media
इस समय दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का 15वां सीजन चल रहा है। मुंबई और चेन्नई के बीच 12 मई को खेले गए मुकाबले में मुंबई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। जिसके बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित ने कहा था कि युवा तिलक वर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर लगता है की आने वाले समय में वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं । जिसका समर्थन सुनील गावस्कर ने कर दिया है ।
Tumblr media
गावस्कर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के इस नजरिए का समर्थन करते हुए कहा है कि युवा तिलक वर्मा भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेलने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर गावस्कर ने कहा कि तिलक वर्मा की मानसिकता काफी अच्छी है है। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ वह उस समय क्रीज पर उतरे जब टीम काफी दबाव में थी उन्होंने ने अपना अच्छा खेल दिखाते हुए एक-एक दो-दो रन लेकर स्ट्राइक को रोटेट किया और टीम को मैच में जीत दर्ज करवाई। उन्होंने कहा तिलक वर्मा के पास कई तरह से शॉट्स हैं और वह स्ट्राइक रोटेट करते है। जो क्रिकेट की अच्छी समझ दर्शाता है और मुझे लगता है कि यह काफी महत्वपूर्ण है।
बता दें कि आईपीएल के चल रहे इस सत्र में तिलक वर्मा ने काफी शानदार प्रदर्शन कर दिखाया है। तिलक वर्मा ने अबतक 12 मैच में 368 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया है।
1 note · View note
updatesstuff · 2 years
Text
शोरुम में हुई बेज्जती से आहत किसान 30 मिनट में 10 लाख रुपये लेकर कार खरीदने पहुंचा, कहा-मुझे कार चाहिए..
Tumblr media
इंसान की फितरत होती है कि वह सामने वाले को उसके कपड़े, उसकी भाषा, उसके रहन-सहन से जज कर लेता है। कई बार उसका यह आंकलन सही भी निकलता है लेकिन कई बार उसे मुंह की भी खानी पड़ती है।
ऐसा ही तब हुआ जब कर्नाटक के तुमकुर स्थित कार के शोरुम में एक व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ कार खरीदने के लिए पहुंचा। इस दौरान सेल्समैन ने उसके पहनावे और बोल-भाषा को देखकर समझा कि वह कोई कार खरीदने नहीं आया है सिर्फ टाइम पास करने के लिए आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पर सेल्समैन ने कार के फीचर्स, उसकी डीटेल्स आदि के विषय में बताने की बजाए उस व्यक्ति से बदतमीजी की और उसे खूब बेज्जत किया।
उस वक्त वह व्यक्ति चुपचाप खड़ा सुनता रहा जब सेल्समैन ने उसे शोरुम से निकाल दिया तब वह 30 मिनट बाद फिर लौटा। इस बार वह खाली नहीं लौटा था उसके हाथ में 10 लाख रुपये थे। उसने मैनेजर से कहा कि मुझे कार चाहिए।
Tumblr media
गरीब दिखने वाले व्यक्ति के पास 10 लाख रुपये देखकर सेल्समैन का मुंह धुंआ हो गया। हालांकि, उसे कार शोरुम से उस दिन भी नहीं मिल सकी। उसे डिलीवरी के लिए तीन का समय दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, तीन दिन बाद भी जब उसकी कार की डिलीवरी नहीं हुई तो उसने अपने दोस्तों के साथ शोरुम पर जाकर हंगामा किया और बाद में पुलिस से शिकायत की।
इसपर पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति को समझा-बुझाकर वापिस जाने के लिए मनाया और उसे आश्वासन दिया कि 2-3 दिनों में उनकी कार की डिलीवरी हो जाएगी।
बता दें, जिस व्यक्ति के साथ शोरुम में यह घटना हुई उसके विषय में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका नाम केम्पेगौड़ा आरएल है। वे पेशे से किसान हैं। उनके खेतों में चमेली और क्रॉसेंड्रा की फसल उगाई जाती है। इससे उन्हें अच्छी कमाई होती है।
1 note · View note