Tumgik
#सूर्यग्रहण
santbharatram · 2 years
Photo
Tumblr media
LUNAR ECLIPSE
खग्रास चन्द्रग्रहण - 8 नवम्बर 202
दिनांक 8 नवम्बर 2022, कार्तिक पूर्णिमा को खग्रास चन्द्रग्रहण है ।
यह ग्रहण पूरे भारत में दिखेगा । भारत के अलावा एशिया, आस्ट्रेलिया, पैसेफिक क्षेत्र, उत्तरी और मध्य अमेरिका में भी ग्रहण दिखेगा । जहाँ ग्रहण दिखायी देगा, वहाँ पर ग्रहण के नियम पालनीय हैं ।
आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगने जा रहा है, इससे पहले दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर 2022 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगा था,सूर्य ग्रहण के सिर्फ 15 दिनों के बाद देव दीपावली के दिन 8 नवंबर 2022 को साल का ये आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा,साल का पहला चंद्र ग्रहण 16 मई 2022 को लगा था, 8 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि के दिन लग रहा है,साल का ये अंतिम चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्रग्रहण होगा।
क्या होता है पूर्ण चंद्र ग्रहण (What is Chandra Grahan?)
चंद्र ग्रहण के दौरान सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी, चांद और सूर्य के बीच आ जाती है,इस दौरान चांद धरती की छाया से पूरी तरह से छुप जाता है, पूर्ण चंद्र ग्रहण के दौरान सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक दूसरे के बिल्कुल सीध में होते हैं,इस दौरान जब हम धरती से चांद देखते हैं तो वह हमें काला नजर आता है और इसे चंद्रग्रहण कहा जाता है।
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को भारत में 4 बजकर 28 मिनट से दिखाई देना शुरू होगा और शाम 6 बजकर 18 मिनट पर समाप्त हो जाएगा, ऐसे में चंद्र ग्रहण का सूतक काल 8 नवम्बर को सुबह 9  से शुरू होगा और शाम के 6 बजकर 18 मिनट पर समाप्त हो जाएगा, साल का ये आखिरी चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगेगा।
ग्रहण के दौरान किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें।
सूतक काल के दौरान घर पर ही रहें,कोशिश करें कि ग्रहण की रोशनी आपने घर के अंदर प्रवेश ना करें।
सूर्य ग्रहण की तरह की चंद्र ग्रहण को भी  नहीं देखना चाहिए।
ग्रहण से पहले और ग्रहण के बाद स्नान अवश्य करना चाहिए, कहा जाता है ऐसा करने से ग्रहण का कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं रहता।
ग्रहण में क्या करें, क्या न करें ?
चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण के समय संयम रखकर जप-ध्यान करने से कई गुना फल होता है। श्रेष्ठ साधक उस समय उपवासपूर्वक ब्राह्मी घृत का स्पर्श करके ''ॐ नमो नारायणाय'' मंत्र का आठ हजार जप करने के पश्चात ग्रहणशुद्धि होने पर उस घृत को पी ले। ऐसा करने से वह मेधा (धारणशक्ति), कवित्वशक्ति तथा वाक् सिद्धि प्राप्त कर लेता है।
सूर्यग्रहण या चन्द्रग्रहण के समय भोजन करने वाला मनुष्य जितने अन्न के दाने खाता है, उतने वर्षों तक 'अरुन्तुद' नरक में वास करता है।
सूर्यग्रहण में ग्रहण चार प्रहर (12 घंटे) पूर्व और चन्द्र ग्रहण में तीन प्रहर (9) घंटे पूर्व भोजन नहीं करना चाहिए। बूढ़े, बालक और रोगी डेढ़ प्रहर (साढ़े चार घंटे) पूर्व तक खा सकते हैं।
ग्रहण-वेध के पहले जिन पदार्थों में कुश या तुलसी की पत्तियाँ डाल दी जाती हैं, वे पदार्थ दूषित नहीं होते। पके हुए अन्न का त्याग करके उसे गाय, कुत्ते को डालकर नया भोजन बनाना चाहिए।
ग्रहण वेध के प्रारम्भ में तिल या कुश मिश्रित जल का उपयोग भी अत्यावश्यक परिस्थिति में ही करना चाहिए और ग्रहण शुरू होने से अंत तक अन्न या जल नहीं लेना चाहिए।
ग्रहण के स्पर्श के समय स्नान, मध्य के समय होम, देव-पूजन और श्राद्ध तथा अंत में सचैल (वस्त्रसहित) स्नान करना चाहिए। स्त्रियाँ सिर धोये बिना भी स्नान कर सकती हैं।
ग्रहण पूरा होने पर सूर्य या चन्द्र, जिसका ग्रहण हो उसका शुद्ध बिम्ब देखकर भोजन करना चाहिए।
ग्रहणकाल में स्पर्श किये हुए वस्त्र आदि की शुद्धि हेतु बाद में उसे धो देना चाहिए तथा स्वयं भी वस्त्रसहित स्नान करना चाहिए।
ग्रहण के स्नान में कोई मंत्र नहीं बोलना चाहिए। ग्रहण के स्नान में गरम जल की  अपेक्षा ठंडा जल, ठंडे जल में भी दूसरे के हाथ से निकाले हुए जल की अपेक्षा अपने हाथ से निकाला हुआ, निकाले हुए की अपेक्षा जमीन में भरा हुआ, भरे हुए की अपेक्षा बहता हुआ, (साधारण) बहते हुए की अपेक्षा सरोवर का, सरोवर की अपेक्षा नदी का, अन्य नदियों की अपेक्षा गंगा का और गंगा की अपेक्षा भी समुद्र का जल पवित्र माना जाता है।
ग्रहण के समय गायों को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरतमंदों को वस्त्रदान से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है।
ग्रहण के दिन पत्ते, तिनके, लकड़ी और फूल नहीं तोड़ने चाहिए। बाल तथा वस्त्र नहीं निचोड़ने चाहिए व दंतधावन नहीं करना चाहिए। ग्रहण के समय ताला खोलना, सोना, मल-मूत्र का त्याग, मैथुन और भोजन – ये सब कार्य वर्जित हैं।
ग्रहण के समय कोई भी शुभ व नया कार्य शुरू नहीं करना चाहिए।
ग्रहण के समय सोने से रोगी, लघुशंका करने से दरिद्र, मल त्यागने से कीड़ा, स्त्री प्रसंग करने से सूअर और उबटन लगाने से व्यक्ति कोढ़ी होता है। गर्भवती महिला को ग्रहण के समय विशेष सावधान रहना चाहिए।
तीन दिन या एक दिन उपवास करके स्नान दानादि का ग्रहण में महाफल है, किन्तु संतानयुक्त गृहस्थ को ग्रहण और संक्रान्ति के दिन उपवास नहीं करना चाहिए।
भगवान वेदव्यासजी ने परम हितकारी वचन कहे हैं- 'सामान्य दिन से चन्द्रग्रहण में किया गया  पुण्यकर्म (जप, ध्यान, दान आदि) एक लाख गुना और सूर्यग्रहण में दस लाख गुना फलदायी होता है। यदि गंगाजल पास में हो तो चन्द्रग्रहण में एक करोड़ गुना और सूर���यग्रहण में दस करोड़ गुना फलदायी होता है।'
ग्रहण के समय गुरुमंत्र, इष्टमंत्र अथवा भगवन्नाम-जप अवश्य करें, न करने से मंत्र को मलिनता प्राप्त होती है।
ग्रहण के अवसर पर दूसरे का अन्न खाने से बारह वर्षों का एकत्र किया हुआ सब पुण्य नष्ट हो जाता है। (स्कन्द पुराण)
भूकंप एवं ग्रहण के अवसर पर पृथ्वी को खोदना नहीं चाहिए। (देवी भागवत)
अस्त के समय सूर्य और चन्द्रमा को रोगभय के कारण नहीं देखना चाहिए।
ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं रखें इन बातों का ख्याल (Chandra Grahan Precaution For Pregnant Ladies)
ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं घर से बाहर निकलने से बचें।
शांति से काम लें और किसी भी प्रकार का मानसिक या फिर शारीरिक तनाव न लें।
भारत में ग्रहण समय -
शहर का नाम - प्रारम्भ (शाम) - समाप्त (शाम)
ईटानगर -   4:28 से 6:18 तक गुवाहटी -   4:37 से 6:18 तक गंगटोक -    4:48 से 6:18 तक कोलकाता - 4:56 से 6:18 तक पटना -      5:05 से 6:18 तक राँची -       5:07 से 6:18 तक भुवनेश्वर -  5:10 से 6:18 तक ब्रह्मपुर -    5:15 से 6:18 तक प्रयागराज - 5:18 से 6:18 तक लखनऊ -  5:20 से 06:18 तक कानपुर -    5:23 से 6:18 तक विशाखापट्टनम - 5:24 से 6:18 तक रायपुर (छ.ग.) - 5:25 से 6:18 तक हरिद्वार -      5:26 से 6:18 तक धर्मशाला -    5:30 से 6:18 तक चंडीगढ़ -      5:31 से 6:18 तक नई दिल्ली -   5:32 से 6:18 तक जम्मू -       5:35 से 6:18 तक नागपुर -   5:36 से 6:18 तक भोपाल -   5:40 से 6:18 तक जयपुर -    5:41 से 6:18 तक चेन्नई -      5:42 से 6:18 तक हैदराबाद -  5:44 से 6:18 तक उज्जैन -    5:47 से 6:18 तक जोधपुर -   5:53 से 6:18 तक बेंगलुरु -    5-53 से 6:18 तक नासिक -   5:55 से 6:18 तक अहमदाबाद - 6:00 से 6:18 तक वडोदरा -  05:59 से 06:18 तक पुणे -          6:01 से 6:18 तक सूरत -       6:02 से 6:18 तक तिरुवनन्तपुरम् - 6:02 से 6:18 तक मुंबई -           6:05 से 6:18 तक पणजी (गोवा) -   6:06 से 6:18 तक जामनगर -     6:11 से 6:18 तक
भारत के जिन शहरों के नाम ऊपर सूची में नहीं दिये गये हैं, वहाँ के लिए अपने नजदीकी शहर के ग्रहण का समय देखें ।
विदेशों में ग्रहण समय -
अफगानिस्तान (काबुल) - शाम 4:55 से शाम 5:18 तक
ताईवान (ताईपे) - शाम 5:10 से रात्रि 8:48 तक
पाकिस्तान (इस्लामाबाद) - शाम 5:11 से शाम 5:48 तक
भूटान (थिम्पू) - शाम 5:13 से शाम 6:48 तक
नेपाल (काठमांडू) - शाम 5:16 से शाम 6:33 तक
बांग्लादेश (ढाका) - शाम 5:16 से शाम 6:48 तक
बर्मा (नेपीडॉ) - शाम 5:28 से रात्रि 7:18 तक
हाँगकाँग (हाँगकाँग) - शाम 5:40 से रात्रि 8:48 तक
इंडोनेशिया (जकार्ता) - शाम 5:47 से रात्रि 7:48 तक
थाईलैंड (बैंकॉक) - शाम 5:48 से रात्रि 7:48 तक
श्रीलंका (कोलंबो) - शाम 5:52 से शाम 6:18 तक
सिंगापुर (सिंगापुर) - शाम 6:50 से रात्रि 8:48 तक
ऑस्ट्रेलिया (कैनबरा) - रात्रि 8:10 से रात्रि 11:48 तक
अमेरिका तथा कनाडा के लिए नीचे लिखा गया ग्रहण समय स्थानीय समयानुसार 7 नवम्बर मध्यरात्रि के बाद का है अर्थात 8 नवम्बर 00-00 ए. एम के बाद से ।
अमेरिका (सैनजोस, कैलिफोर्निया) - सुबह 1:10 ए.एम से सुबह 4-48 ए.एम तक
अमेरिका (शिकागो) - सुबह 3:10 से सुबह 6:36 तक
अमेरिका (बोस्टन) - सुबह 4:10 से सुबह 6:28 तक
अमेरिका (न्यूयॉर्क) - सुबह 4:10 से सुबह 6:36 तक
अमेरिका (न्यूजर्सी) - सुबह 4:10 से सुबह 6:36 तक
अमेरिका (वाशिंगटन डी.सी.) - सुबह 4:10 से सुबह 6:45 तक
कनाडा (टोरंटो, ओंटारियो) - सुबह 4:10 से सुबह 7:06 तक
ग्रहण सूतक
चंद्रग्रहण प्रारम्भ होने से तीन प्रहर (9 घंटे) पूर्व सूतक (ग्रहण-वेध) प्रारम्भ हो जाता है ।
उदाहरण अहमदाबाद में ग्रहण समय - शाम 6:00 से 6:18 तक अहमदाबाद में सूतक प्रारम्भ - सुबह 9-00 बजे से
ग्रहणकाल का सदुपयोग बचायेगा दुर्गति से, सँवारेगा इहलोक - परलोक - पूज्य बापूजी
जो ग्रहणकाल में उसके नियम पालन कर जप-साधना करते हैं वे न केवल ग्रहण के दुष्प्रभावों से बच जाते हैं बल्कि महान पुण्यलाभ भी प्राप्त करते हैं ।
सूतक (ग्रहण- वेध) के पहले जिन पदार्थों में तिल या सूतक व ग्रहण काल में दूषित नहीं होते । किंतु दूध या दूध से बने व्यंजनों में तिल या तुलसी न डालें। सूतककाल में कुश आदि डला पानी उपयोग में ला सकते हैं ।
ग्रहणकाल में भोजन करने से अधोगति होती है, पेशाब करने से घर में दरिद्रता व सोने से रोग आते हैं तथा संसार-व्यवहार (सम्भोग करने से सूअर की योनि में जाना पड़ता है ।
ग्रहणकाल का कैसे हो सदुपयोग ?
(१) ग्रहण के समय रुद्राक्ष माला धारण करने से पाप नष्ट हो जाते हैं परंतु फैक्ट्रियों में बननेवाले नकली रुद्राक्ष नहीं, असली रुद्राक्ष हों ।
(२) ग्रहण के समय मंत्रदीक्षा में मिले मंत्र जप करने से उसकी सिद्धि हो जाती है ।
(३) महर्षि वेदव्यासजी कहते हैं: 'चन्द्रग्रहण' के समय किया हुआ जप लाख गुना फलदायी होता है ।
ग्रहण के समय स्वास्थ्य मंत्र जप लेना, ब्रह्मचर्य का मंत्र भी सिद्ध कर लेना । ग्रहण के समय किये हुए ऐसे-वैसे किसी भी गलत या पाप कर्म का फल अनंत गुना हो जाता है और इस समय भगवद्-चिंतन, भगवद्-ध्यान, भगवद्-ज्ञान का लाभ ले तो वह व्यक्ति सहज में भगवद्-धाम, भगवद्-रस को पाता है । ग्रहण के समय अगर भगवद्-विरह पैदा हो जाता है तो वह भगवान को पाने में बिल्कुल पक्का है, उसने भगवान को पा लिया समझ लो । ग्रहण के समय किया हुआ जप, मौन, ध्यान, प्रभु सुमिरन अनेक गुना हो जाता है । ग्रहण के बाद वस्त्रसहित स्नान करें ।
0 notes
nepsebajarofficial · 2 years
Text
भोली सूर्यग्रहण : शास्त्र भन्छ बिहान ४ बजेदेखि खान , दिसापिसाब गर्न , ब्रस गर्नु हुदैन !
भोली सूर्यग्रहण : शास्त्र भन्छ बिहान ४ बजेदेखि खान , दिसापिसाब गर्न , ब्रस गर्नु हुदैन !
भोली कात्तिक ८ गते मङ्गलवार तदनुसार २५ अक्टोबर दिन ‘खण्डग्रास सूर्यग्रहण’ लाग्ने भएको छ । नेपाली समय अनुसार ८ गते मङ्गलवार दिउँसोको ४ बजेर ५२ मिनेटमा स्पर्श हुने र साँझ ५ बजेर २४ मा सूर्यास्त सँगै ग्रहणको सुतक काल समापन हुनेछ ।  ग्रहण लागेको ३२ मिनेटपछि बेलुकी ५ बजेर २४ मिनेटमा सूर्यास्त हुने समितिका कार्यकारी निर्देशक सूर्यप्रसाद ढुङ्गेलले जानकारी दिए । करिब ३२ मिनेटमात्र नेपालबाट ग्रहण देखिने…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
samaya-samachar · 2 years
Text
सूर्यग्रहण ः स्वाती नक्षत्र र तुला राशिलाई कष्ट
सूर्यग्रहण स्वाती नक्षत्र र तुला राशिका व्ययिक्तलाई अतिकष्ट रहेको नेपाल पञ्चाङ्ग निर्णायक विकास समितिले जनाएको छ
कार्तिक कृष्ण औँसीका दिन यही कात्तिक ८ गते मङ्गलबार लाग्ने ग्रस्तासत खण्डग्रास सूर्यग्रहण स्वाती नक्षत्र र तुला राशिका व्ययिक्तलाई अतिकष्ट रहेको नेपाल पञ्चाङ्ग निर्णायक विकास समितिले जनाएको छ । समितिले प्रकाशन गरेको विसं २०७९ को राष्ट्रिय पञ्चाङ्गम्मा उल्लेख भए अनुसार कात्तिक ८ गतेको ग्रहण फल अनुसार मेष राशि भएकालाई स्त्रीपीडा, वृष राशिकालाई सुख, मिथुन राशिकालाई चिन्ता, कर्कट राशि भएकालाई व्यथा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
itstacharya · 2 years
Text
सूर्यग्रहण ः स्वाती नक्षत्र र तुला राशिलाई कष्ट
सूर्यग्रहण स्वाती नक्षत्र र तुला राशिका व्ययिक्तलाई अतिकष्ट रहेको नेपाल पञ्चाङ्ग निर्णायक विकास समितिले जनाएको छ
कार्तिक कृष्ण औँसीका दिन यही कात्तिक ८ गते मङ्गलबार लाग्ने ग्रस्तासत खण्डग्रास सूर्यग्रहण स्वाती नक्षत्र र तुला राशिका व्ययिक्तलाई अतिकष्ट रहेको नेपाल पञ्चाङ्ग निर्णायक विकास समितिले जनाएको छ । समितिले प्रकाशन गरेको विसं २०७९ को राष्ट्रिय पञ्चाङ्���म्मा उल्लेख भए अनुसार कात्तिक ८ गतेको ग्रहण फल अनुसार मेष राशि भएकालाई स्त्रीपीडा, वृष राशिकालाई सुख, मिथुन राशिकालाई चिन्ता, कर्कट राशि भएकालाई व्यथा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
gujjukathiyawadi · 2 years
Text
अंतरिक्ष से दिखा सूर्यग्रहण का अनोखा नजारा, 3 महीने बाद पृथ्वी से आएगा नजर
अंतरिक्ष से दिखा सूर्यग्रहण का अनोखा नजारा, 3 महीने बाद पृथ्वी से आएगा नजर
नासा (NASA) के पास कुछ ऐसे उपकरण हैं जिनसे सूरज (Sun) को सीधे तौर पर देखा जा सकता है. अंतरिक्ष में ऐसे ही एक खास उपकरण ने आंशिक सूर्य ग्रहण (Solar eclipse) की तस्वीर ली, जब चंद्रमा सूरज के करीब से गुजर रहा था. नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (Solar Dynamics Observatory) 24 घंटे सूरज पर नजर रखती है. 29 जून को ऑब्जर्वेटरी और सूर्य के बीच चंद्रमा आया, जिसकी तस्वीर कैप्चर कर ली गई. ग्रहण के चरम…
Tumblr media
View On WordPress
3 notes · View notes
jyotishwithakshayg · 1 month
Text
आज दिनांक - 19 अप्रैल 2024 का वैदिक हिन्दू पंचांग
Tumblr media
दिनांक - 19 अप्रैल 2024 दिन - शुक्रवार विक्रम संवत् - 2081 अयन - उत्तरायण ऋतु - वसंत मास - चैत्र पक्ष - शुक्ल तिथि - एकादशी रात्रि 08:04 तक तत्पश्चात द्वादशी नक्षत्र - मघा सुबह 10:57 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी योग- वृद्धि रात्रि 01:45 अप्रैल 20 तक तत्पश्चात ध्रुव राहु काल - सुबह 11:38 से दोपहर 12:38 तक सूर्योदय - 06:18 सूर्यास्त - 06:57 दिशा शूल - पश्चिम दिशा में ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:47 से 05:33 तक अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:12 से दोपहर 01:03 तक निशिता मुहूर्त- रात्रि 00:15 अप्रैल 20 से रात्रि 01:00 अप्रैल 20 तक व्रत पर्व विवरण- कामदा एकादशी विशेष - एकादशी को शिम्बी (सेम) खाने से पुत्र का नाश होता है। द्वादशी को पूतिका (पोई) खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) कामदा एकादशी - 19 अप्रैल 2024 एकादशी व्रत के लाभ एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है । जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है । जो पुण्य गौ-दान, सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है । एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं । इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है । धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है । कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है । परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है । पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ । भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है । एकादशी में क्या करें, क्या न करें ?
एकादशी को लकड़ी का दातुन तथा पेस्ट का उपयोग न करें । नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और उँगली से कंठ शुद्ध कर लें । वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है, अत: स्वयं गिरे हुए पत्ते का सेवन करें ।
स्नानादि कर के गीता पाठ करें, श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें । हर एकादशी को श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है । राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे । सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने ।। एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से श्री विष्णुसहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l
`ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश अक्षर मंत्र अथवा गुरुमंत्र का जप करना चाहिए ।
चोर, पाखण्डी और दुराचारी मनुष्य से बात नहीं करना चाहिए, यथा संभव मौन रहें ।
एकादशी के दिन भूल कर भी चावल नहीं खाना चाहिए न ही किसी को खिलाना चाहिए । इस दिन फलाहार अथवा घर में निकाला हुआ फल का रस अथवा दूध या जल पर रहना लाभदायक है ।
व्रत के (दशमी, एकादशी और द्वादशी) - इन तीन दिनों में काँसे के बर्तन, मांस, प्याज, लहसुन, मसूर, उड़द, चने, कोदो (एक प्रकार का धान), शाक, शहद, तेल और अत्यम्बुपान (अधिक जल का सेवन) - इनका सेवन न करें ।
फलाहारी को गोभी, गाजर, शलजम, पालक, कुलफा का साग इत्यादि सेवन नहीं करना चाहिए । आम, अंगूर, केला, बादाम, पिस्ता इत्यादि अमृत फलों का सेवन करना चाहिए ।
जुआ, निद्रा, पान, परायी निन्दा, चुगली, चोरी, हिंसा, मैथुन, क्रोध तथा झूठ, कपटादि अन्य कुकर्मों से नितान्त दूर रहना चाहिए ।
भूलवश किसी निन्दक से बात हो जाय तो इस दोष को दूर करने के लिए भगवान सूर्य के दर्शन तथा धूप-दीप से श्रीहरि की पूजा कर क्षमा माँग लेनी चाहिए ।
एकादशी के दिन घर में झाडू नहीं लगायें । इससे चींटी आदि सूक्ष्म जीवों की मृत्यु का भय रहता है ।
इस दिन बाल नहीं कटायें ।
इस दिन यथाशक्ति अन्नदान करें किन्तु स्वयं किसीका दिया हुआ अन्न कदापि ग्रहण न करें ।
एकादशी की रात में भगवान विष्णु के आगे जागरण करना चाहिए (जागरण रात्र 1 बजे तक) ।
जो श्रीहरि के समीप जागरण करते समय रात में दीपक जलाता है, उसका पुण्य सौ कल्पों में भी नष्ट नहीं होता है ।
Akshay Jamdagni: Expert in Astrology, Vastu, Numerology, Horoscope Reading, Education, Business, Health, Festivals, and Puja, provide you with the best solutions and suggestions for your life’s betterment. 9837376839
1 note · View note
specialcoveragenews · 2 months
Text
Surya Grahan 2024: साल का पहला सूर्यग्रहण ISRO के लिए खास, Aditya-L1 करेगा यह कमाल
http://dlvr.it/T5D2Z8
0 notes
janbhawnatimes · 2 months
Text
Surya Grahan 2024: इस लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए समय
Surya Grahan: देश में साल का पहला सूर्य ग्रहण बहुत जल्द लगने वाला है. 9 मार्च को चैत्र नवरात्र शुरू होने वाला है. उससे एक दिन पहले 8 अप्रैल को साल का पहला सर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण होगा. ऐसा योग पूरे 54 साल बाद बनने जा रहा है. बता दें सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है. सूर्य ग्रहण रात 9.12 बजे से मध्य रात्रि 1.25 बजे तक रहेगा. यानी पूरे 4 घंटे 25 मिनट तक सूर्य ग्रहण की अवधि रहने वाली है. इस दौरान कुछ काम ऐसे होते है जिन्हें नहीं करना चाहिए.
0 notes
jeevanjali · 2 months
Text
Surya Grahan 2024: कितने बजे लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, जानिए समयSurya Grahan 2024: इस साल साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को चैत्र अमावस्या पर लगने जा रहा है। यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जिसकी अवधि 50 साल में सबसे लंबी होगी। आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 25 मिनट होगी.
0 notes
davidanupm · 4 months
Text
https://youtube.com/shorts/Xet6z1MXOQQ?feature=share
0 notes
newstrending1 · 5 months
Text
आप सभी को जानना चाहिए 2024 के सबसे बड़ा सूर्यग्रहण 'miss', के बारे में
इस साल 2024 का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण ‘Miss’ , 11 जनवरी को होगा। जिसके बारे मे दिलचस्प साइंस , चंद्रमा का पाथ और ये सूर्यग्रहण खास क्यों है। नीचे दी गई है जिसे आप जान सकते हैं। जैसा की हमने बताया 11 जनवरी को 2024 का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण होगा। अवमस्या को सूर्यग्रहण होता है। इस साल इस दिन थोड़ा सा चाँद दिखेगा। New Moon क्या है? नया चाँद (New Moon ) तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
nepsebajarofficial · 2 years
Text
कात्तिक ८ गते देखिदै खण्डग्रास सूर्यग्रहण , कुन कुन राशिलाइ प्रभाव पार्छ जान्नुहोस।
कात्तिक ८ गते देखिदै खण्डग्रास सूर्यग्रहण , कुन कुन राशिलाइ प्रभाव पार्छ जान्नुहोस।
यही कात्तिक ८ गते मंगलबारको दिन खण्डग्रास सूर्यग्रहण लाग्दैछ । नेपालमा सूर्यग्रहण साँझ ४ः५३ बाट मात्र देखिनेछ भने  ग्रहणको समाप्ति साँझ ५ः२६ मा हुने छ । सूर्यग्रहणको सुतक ग्रहण लाग्नुभन्दा १२ घण्टा अगाडि लाग्ने भएपनि यो चरम ग्रहण हुने भएकाले यस ग्रहणको सुतक बिहान सूर्योदयदेखि नै मानिनेछ । नेपालमा सूर्यग्रहण समाप्त हुनु अघि सूर्यास्त हुनेछ, त्यसैले यो ग्रहण सूर्यास्तमा समाप्त भएको मानिनेछ। सरल…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
samaya-samachar · 2 months
Text
पूर्ण सूर्यग्रहण, जसले ढाक्यो पुरै महादेश
काठमाडौँ । जब चन्द्रमा सूर्य र पृथ्वीको बीचमा आउँछ, त्यसलाई सूर्यग्रहण भनिन्छ । सोमबार राति संसारको अर्को भागमा लाखौं मानिसहरूले आफ्नो टाउको आकाशतिर घुमाउँदै पूर्ण सूर्यग्रहण हेरिरहेका थिए । मेक्सिको, अमेरिका र क्यानडाका लाखौं मानिसले सूर्यग्रहण दृश्यको आनन्द लिएका छन् । यो ग्रहण सम्पूर्ण उत्तर अमेरिकी महादेशमा फैलिएको थियो । यो मेक्सिकोको तटबाट सुरु भयो र क्यानाडाको न्यूफाउन्डल्याण्डमा समाप्त…
View On WordPress
0 notes
itstacharya · 2 months
Text
पूर्ण सूर्यग्रहण, जसले ढाक्यो पुरै महादेश
काठमाडौँ । जब चन्द्रमा सूर्य र पृथ्वीको बीचमा आउँछ, त्यसलाई सूर्यग्रहण भनिन्छ । सोमबार राति संसारको अर्को भागमा लाखौं मानिसहरूले आफ्नो टाउको आकाशतिर घुमाउँदै पूर्ण सूर्यग्रहण हेरिरहेका थिए । मेक्सिको, अमेरिका र क्यानडाका लाखौं मानिसले सूर्यग्रहण दृश्यको आनन्द लिएका छन् । यो ग्रहण सम्पूर्ण उत्तर अमेरिकी महादेशमा फैलिएको थियो । यो मेक्सिकोको तटबाट सुरु भयो र क्यानाडाको न्यूफाउन्डल्याण्डमा समाप्त…
View On WordPress
0 notes
newskanpur · 8 months
Text
Tumblr media
भारत में पितृ अमावस्या पर नहीं सूर्यग्रहण का सूतक, श्राद्ध करें
0 notes
jyotishwithakshayg · 2 months
Text
आज दिनांक - 4 अप्रैल 2024 का वैदिक हिन्दू पंचांग
Tumblr media
दिन - गुरुवार विक्रम संवत् - 2080 अयन - उत्तरायण ऋतु - वसंत मास - चैत्र पक्ष - कृष्ण तिथि - दशमी शाम 04:14 तक तत्पश्चात एकादशी नक्षत्र - श्रवण रात्रि 08:12 तक तत्पश्चात घनिष्ठा योग - सिद्ध दोपहर 01:16 तक तत्पश्चात साध्य राहु काल - दोपहर 02:14 से दोपहर 03:47 तक सूर्योदय - 06:31 सूर्यास्त - 06:53 दिशा शूल - दक्षिण दिशा में ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:57 से 05:43 तक निशिता मुहूर्त- रात्रि 00.18 अप्रैल 05 से रात्रि 01.04 अप्रैल 05 तक व्रत पर्व विवरण- साँई श्री लीलाशाहजी महाराज प्राकट्य दिवस विशेष - दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है। पापमोचनी एकादशी एकादशी ४ अप्रैल शाम 04:14 से 5 अप्रैल दोपहर 01:28 तक है । विशेष : व्रत उपवास 5 अप्रैल शुक्रवार को रखा जायेगा । एकादशी व्रत के लाभ एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है । जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है । जो पुण्य गौ-दान, सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है । एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं । इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है । धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है । कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है । परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है । पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ । भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है । धर्म के 10 लक्षण
धैर्य -मनुष्य का जो पहला धर्म है, वह अपने धैर्य को कायम रखना है । किसी भी हालत में अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए ।
क्षमा : धर्म का दूसरा लक्षण है क्षमा । क्षमा समर्थ पुरुष के भीतर रहती है । किसीने गलती की और हम सोचने लगें कि इसका क्या करें ? तो यह हमारी मजबूरी है । दण्ड देने का सामथ्र्य अपने अन्दर रहने पर भी हम चाहें तो उसको क्षमा कर सकते हैं ।
दम : धर्म का तीसरा लक्षण है दम, अर्थ यही कि उत्तेजना का प्रसंग आने पर भी उत्तेजित नहीं होना । हमें उत्तेजित करनेवाले लोग तो बहुत मिलते हैं, लेकिन हमारे साथ वास्तविक सहृदयता प्रकट करनेवाले बहुत कम हैं ।
अस्तेय : चोरी न करना ।
शौच अर्थात् पवित्रता : हम जब प्रातःकाल उठते हैं । उस समय यदि नित्यकर्म आवश्यक हो, लघुशंका-शौच जाना आवश्यक हो तब तो जायें और न जाना हो तो थोड़ी देर बैठकर उस ब्राह्ममुहूर्त का सदुपयोग करें । सूर्योदय से पहले उठें और उठकर पवित्र चिन्तन करें ।
इन्द्रियनिग्रह : धर्म की छठी भूमिका है इन्द्रियनिग्रह, इन्द्रियों में पर संयम चाहिए । जैसे घोड़े की बागडोर अपने हाथ में रखते हैं, वैसे ही इन्द्रियों की बागडोर हमारे हाथ में होनी चाहिए ।
बुद्धि : धर्म का सातवाँ लक्षण है बुद्धि । एक मनुष्य के लिए यह आवश्यक है कि वह अपनी बुद्धि को छोड़े नहीं ।
विद्या : धर्म का आठवाँ लक्षण है विद्या । बुद्धि ऐसी चीज है जिसको हम लोगों सीख लेते हैं किंतु विद्या बुद्धि से अलग है । जो बात हम अपनी बुद्धि से नहीं जान पाते, उसका ज्ञान देने के लिए विद्या होती है ।
सत्य : धर्म का नौवाँ लक्षण है सत्य । सत्य बोलने में हमारा एक शाश्वत संबंध निहित रहता है ।
अक्रोध : धर्म का १०वाँ लक्षण है अक्रोध अर्थात् क्रोध न करना । हम हमेशा क्रोध में ही रहेंगे यह नियम कोई नहीं ले सकता परंतु अहिंसा का नियम ले तो वह शाश्वत हो सकता है ।
………इसी प्रकार की रोचक और जीवन उपयोगी जानकारियां पाने के लिए Join करे
0 notes