Tumgik
#dmprayagraj
icnnetwork · 4 months
Text
#UP अमेठी में बोर्ड परीक्षा-2024 को नकलविहीन, सुचितापूर्ण व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी ने की बैठक!
#Amethi #upboardpryj #DmAmethi #DMPRAYAGRAJ #icnewsnetwork
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
एक रुपए की पर्ची पर तीन घंटे में रिपोर्ट देने वाली CT स्कैन मशीन का उद्घाटन कमिश्नर ने किया सरकार की मंशा अनुसार निर्बल आय वर्ग के लोगों को सस्ता व बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु कमिश्नर ने उद्घाटन किया प्रयागराज: आज दिनांक 12 मार्च 2022 को तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में नवसृजित अत्याधुनिक CT स्कैन मशीन का उद्घाटन कमिश्नर प्रयागराज संजय गोयल द्वारा किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रयागराज मंडल विमलेन्दु शेखर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय डॉ किरण मलिक, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमके अखौरी, चिकित्सालय प्रबंधक डॉ शेखर सिंह, एचएलएल लाइफ केयर CT स्कैन मशीन प्रदाता के प्रभारी श्री नीरज श्रीवास्तव समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। नई CT स्कैन मशीन 32 स्लाईस स्कैन की क्षमता रखती है इस मशीन में बहुत ही कम समय में अधिक बारीकी से जांच की जाती है तथा मरीज को 3 घंटे के अंदर रिपोर्ट भी प्रदान कर दी जाएगी यह अत्याधुनिक CT स्कैन मशीन प्रयागराज के साथ-साथ प्रतापगढ़ के निवासियों को भी ला भवन करेगी यह CT स्कैन जांच मरीजों हेतु पूर्णता निशुल्क है जिसके लिए मात्र ₹1 के पर्चे पर चिकित्सक द्वारा निर्देशित किया गया है CT स्कैन मशीन कक्ष संख्या 27 में प्रातः 8:00 बजे सांय 6:00 बजे तक संचालित रहेगी मन कमिश्नर प्रयागराज संजय गोयल द्वारा पीआईसीयू वार्ड का निरीक्षण भी किया गया। #dmprayagraj https://www.instagram.com/p/CbAZkc6v277/?utm_medium=tumblr
0 notes
icnnetwork · 4 months
Text
#UP-प्रयागराज में CTET की परीक्षा के दौरान दो सॉल्वर पकड़े, बायोमेट्रिक की पहचान में हुआ खुलासा!
#Uppolice #DMPrayagraj #icnewsnetwork #CTET
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
जिलाधिकारी ने होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की बैठक अवैध शराब की बिक्री किसी भी दशा में न होे-जिलाधिकारी मिलावटी खाद्य्य पदार्थों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो-जिलाधिकारी #प्रयागराज: जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत संगम सभागार में बैठक की। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि होलिका दहन स्थल का निरीक्षण कर ले तथा जहां पर भी कोई समस्या आ रही है, उसका निस्तारण समय से करा लें तथा होलिका दहन स्थलों पर लेखपालों की ड्यूटी लगायी जाये। अपने-अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक भी सुनिश्चित करा लें। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मार्गों पर जो भी तार जर्जर है, पोल तथा ट्रांसफार्मर खराब है, उन्हे तत्काल बदल दे। उन्होंने आबकारी विभाग को निर्देशित किया है कि संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कहीं पर भी अवैध शराब आदि की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई, छिड़काव तथा पानी आदि की व्यवस्था दुरूस्त करा ली जाये तथा नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी भी ये सुनिश्चित कर लें कि साफ-सफाई, पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने अभिहित अधिकारी (फूड आफिसर) को निर्देशित किया है कि त्यौहारों के समय खाद्य पदार्थों पर विशेष निगरानी रखे, किसी भी दशा में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री न होने पाये, मिलावटी खाद्य-पदार्थों की बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, समस्त अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे। #dmprayagraj #holi (at Prayagraj, U.P) https://www.instagram.com/p/CaueInfP5hQ/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
खुद के झोले में रखें विस्फोटक पदार्थ के फटने से नव युवक की मौत को अतीक के इलाके की घटना बताना तथाकथित पत्रकार का क्या तात्पर्य है..? प्रयागराज: 2022 विधानसभा के पांचवें चरण में आज 27 फरवरी को प्रयागराज में मतदान छुटपुट मामूली झड़प छोड़ पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण संपन्न हो गया करेली थाना अंतर्गत 60 फिट रोड पर कोराव निवासी 21 वर्षीय अर्जुन कोल व उसका चचेरा भाई साइकिल पर जा रहे थे यह दोनों नवयुवक लेखपाल स्कूल और करेली थाने के बीच पहुंचे ही थे कि इन्हीं की साइकिल में टंगे झोले में रखें विस्फोटक पदार्थ में विस्फोट हो जाता है जिसके कारण साइकिल सवार युवक की मौके पर मौत हो जाती है और पीछे बैठे उसके चचेरे भाई को मामूली चोट आती है जिसका उपचार के बाद जिले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है इस बीच सोशल मीडिया पर फेसबुकिया यूट्यूबर पत्रकार यह खबर चलाने लगे की अतीक के इलाके में मतदान केंद्र के करीब विस्फोट इस खबर को पढ़कर प्रयागराज ही नहीं आसपास के जिले के लोग यह कहने लगे पहली बात तो यह कि जो इस तरह की खबर लिख रहे हैं उनका तात्पर्य क्या है.? आखिर वह बताना क्या चाहते हैं कहीं ऐसा तो नहीं उनकी कोई निजी खुन्नस है जिसके कारण वह व्यक्ति विशेष का नाम लेकर इस तरह की खबर लगा रहे हैं वहीं कुछ लोग तो यह कह कर सोशल मीडिया पर खबर चलाने वाले तथाकथित पत्रकारों की खिल्ली उड़ा रहे हैं की इस तरह की खबर लिखने वालों को संभवतः इसकी जानकारी नहीं कि वह अतीक का इलाका नहीं है अतीक का इलाका शहर का पश्चिमी इलाका कहा जाता है जबकि घटनास्थल शहर के दक्षिणी इलाके में आता है जहां के निवर्तमान विधायक मौजूदा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी है। इस तरह की खबर लगाने से पहले खुद को पत्रकार समझ बैठे लोगों को चाहिए कि पहले पूरी तरह से तहकीकात कर ले और जिला प्रशासन से इसकी पुष्टि कर ले उसके बाद ही इस तरह की खबर को लगाएं वहीं कुछ लोग इसे सियासत से भी जोड़कर देख रहे हैं और कह रहे हैं कि पांचवें चरण के चुनाव में विपक्ष के निशाने पर अतीक थे अब जैसे ही अगले चरण का मतदान की तिथि करीब आएगी तो संभव है कि वहां पूरा चरण में मुख्तार अंसारी निशाने पर रहे तजुर्बे कार सियासत दा की माने तो ऐसा करने के पीछे विपक्षियों की रणनीति है वोटों का ध्रुवीकरण करना जो फिलहाल पांचवें चरण तक तो नहीं हो पाया अब देखना यह है कि बाकी बचे चरणों में ध्रुवीकरण कराने में यूट्यूब और फेसबुकिया पत्रकार की क्या भूमिका रहेगी..? UP Police #PRAYAGRAJ_POLICE #DMPrayagraj Election Commission of India #fakenews #FakeNewsAlert https://www.instagram.com/p/Cae9uhjPMIm/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुण्डेरा मण्डी में चल रहे मतदान की तैयारियों का किया निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आर.ओ. को ससमय कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश प्रयागराज: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने मुण्डेरा मण्डी में मतदान की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी आर0ओ0 को निर्देशित किया कि ससमय कार्यों को पूर्ण किया जाये। निर्वाचन के कार्यों में लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगा तथा सभी आर0ओ0 को मतदान में जो भी कार्मिंक लगाये गये है, उसका पास अवश्य बनाये तथा सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस अवसर पर समस्त अपर जिलाधिकारी, आर0ओ0 उपस्थित रहे। #ElectionCommissionOfIndia #jilaelection #DMPrayagraj (at Prayagraj, U.P) https://www.instagram.com/p/CaFR83Bvl9N/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
प्रेक्षकगणों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में विधान सभा के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ द्वितीय रैडमाइजेशन सम्पन्न प्रेक्षकगणों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की उपस्थिति में संगम सभागार में सोमवार को राजनैतिक दलों के साथ मतदान कार्मिंकों का द्वितीय रैडमाइजेशन एवं ई0वी0एम0 का द्वितीय रैडमाइजेशन सोरांव, फूलपुर, हण्डिया, करछना, मेजा, शहर पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी, बारा एवं कोरांव का किया गया तथा दो विधान सभा फाफामऊ एवं प्रतापपुर जहां पर 15 से ज्यादा प्रत्याशी है, वहां पर पूरक रैडमाइजेशन किया गया, इसलिए की वहां पर दो बीयू लगायी जायेगी। रैडमाइजेशन में प्रत्येक विधान सभावार स्क्रीन पर डिस्प्ले के माध्यम से दिखाया गया तथा सभी राजनैतिक दलों को विस्तार पूर्वक बताया गया, जिसमें सभी विधान सभा के आर0ओ0 सहित प्रत्येक विधानसभा के राजनैतिक दल उपस्थित रहे। #dmprayagraj #Election2022 #ElectionCommissionOfIndia #upelection2022 https://www.instagram.com/p/CZ9aVT8v5QR/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
जिलाधिकारी ने शहीद मनीष पाण्डेय के पैतृक आवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि एवं परिजनों से मुलाकात करते हुए बंधाया ढांढस प्रयागराज: जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने शनिवार को सेना के सिंगल कोर के नायक शहीद मनीष पाण्डेयके पैतृक ग्राम जमुनीपुर वेलसार तहसील-फूलपुर में जाकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके परिजनों से मुलाकात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया तथा शोकाकुल परिवार को ढाढंस भी बंधाया। #dmprayagraj #allahabad (at Prayagraj, U.P) https://www.instagram.com/p/CZ4Z8__vx4G/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
तीन दिवसीय फल साग भाजी व पुष्प प्रदर्शनी तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता 5 से 7 मार्च को चंद्रशेखर आजाद उद्यान में होगी आयोजित प्रयागराज: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में उद्यान विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली वार्षिक मंडलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी की बैठक संपन्न हुई। मंडलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2022 का आयोजन 5 से 7 मार्च को किया जाएगा और यह दो दिवसीय की बजाए तीन दिवसीय होगी।मीडिया बंधुओं के प्रोत्साहन हेतु प्रदर्शनी में इस वर्ष से मीडिया की एक अलग कैटेगरी जोड़ी गई है जिसके अंतर्गत वह इस प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग कर सकते हैं।प्रदर्शनी में फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं रोज सायं 5 से 7 बजे रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में उद्यान विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली वार्षिक मंडलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी की बैठक आज आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई जिसमें राजकीय उद्यान चंद्रशेखर आजाद पार्क में हर वर्ष आयोजित की जाने वाली इस प्रदर्शनी को वर्ष 2022 में 5 से 7 मार्च के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया गया। विगत वर्षों में इस प्रदर्शनी का आयोजन दो दिवसों में किया जाता रहा है परंतु लोगों की मांग को देखते हुए मंडलायुक्त ने इस प्रदर्शनी को तीन दिवसीय कर दिया है। इसी क्रम में मीडिया बंधुओं के प्रोत्साहन हेतु प्रदर्शनी में इस वर्ष से मीडिया की एक अलग कैटेगरी जोड़ी गई है जिसके अंतर्गत वह/उनके परिजन इस प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रदर्शनी में रोज सायं 5 से 7 बजे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा जिस के दृष्टिगत उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र, ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन तथा अन्य जनपदीय कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है। जनपद वासियों के प्रोत्साहन हेतु एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन कराने का प्रस्ताव रखा गया है जिसके अंतर्गत लोगों को ऑन द स्पॉट फोटो खींचकर प्रस्तुत करना होगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर फूड जोन भी बनाया जाएगा। सार्वजनिक कार्यक्रमों में सरकार द्वारा दिए गए कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के दृष्टिगत कोविड हेल्प डेस्क एवं एंबुलेंस की व्यवस्था कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित किया जाएगा। शहर में उद्यान प्रेमियों के व्यक्तिगत बंगलो के साथ-साथ सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी संस्थानों के किचन गार्डन, लॉन, रोज गार्डन व बरामदा उद्यान प्रतियोगिताएं हेतु बंगलो जजिंग की तिथि 21 से 23 फरवरी तय की गई है। #DMPrayagraj #prayagamartin #prayagraj https://www.instagram.com/p/CZzGbyZv5dq/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामंकन कक्षों में जाकर नाम निर्देशनों के जांच की कार्यवाही का लिया जायज़ा तथा कंट्रोल रूम एवं एम0सी0एम0सी0 कक्ष का भी किया निरीक्षण निर्वाचन के कार्यों में लापरवाही या शिथिलता कत्तई क्षम्य नहीं-जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री बुधवार को नामांकन कक्षों में चल रहे नाम निर्देशनों के जांच की कार्यवाही का जायज़ा लिया। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने संगम सभागार के ऊपर स्थित कंट्रोल रूम तथा एम0सी0एम0सी0 कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आ रही शिकायतों के निस्तारण तथा बनाये गये रजिस्टर आदि का भी निरीक्षण किया। एम0सी0एम0सी0 कक्ष का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वहां पर न्यूज़ रजिस्टर, पेड न्यूज़ आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा पेड न्यूज़ इत्यादि का बारीकी से अनुपालन करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर ए0डी0एम0 वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, ए0डी0एम0 प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। #DMPrayagraj #dm #prayagraj https://www.instagram.com/p/CZwhDwYvdB5/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
जिलाधिकारी ने नामांकन कक्षों का निरीक्षण करते हुए नामांकन प्रक्रिया का लिया जायज़ा प्रयागराज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री मंगलवार को समस्त नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर नामांकन प्रक्रिया को जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक कक्षों में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी को भी देखा तथा सम्बंधित सभी आर0ओ0 को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग की गाइल लाइन के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसी क्रम में उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटल प्रभारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय की साफ-सफाई तथा फाइलों का रख-रखाव को दुरूस्त रखा जाये। उन्होंने कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों की जानकारी ली। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। #dmprayagraj #prayagraj https://www.instagram.com/p/CZt8ozkvcyN/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
ड्यूटी के दौरान पिस्टल चेक करते और मैगजीन डालते समय चली गोली प्रयागराज: संगम नगरी के साउथ मलाका चौकी इंचार्ज दिनेश यादव की लापरवाही से चली गोली,पास खड़े कांस्टेबल चंदन सोनी के घुटने के नीचे लगी गोली,घायल सिपाही को एसआरएन अस्पताल में कराया गया भर्ती, घायल का अस्पताल में चल रहा है इलाज, चुनाव ड्यूटी पर जाने के लिए कोतवाली से पिस्टल लेकर चेक कर रहा था दारोगा,लापरवाही बरतने पर दारोगा दिनेश यादव को किया गया सस्पेंड,एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने दी जानकारी। #dmprayagraj #uppolice https://www.instagram.com/p/CZmYN9fPIsi/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिंकों के चल रहे प्रशिक्षण के क्रम में बिशप जाॅनसन स्कूल का किया निरीक्षण प्रयागराज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री शुक्रवार को मतदान कार्मिंको के चल रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन बिशप जाॅनसन स्कूल पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने मतदान कार्मिकों की उपस्थिति तथा मास्टर ट्रेनरों द्वारा कराये जा रहे प्रशिक्षण की ईवीएम मशीन चलवाकर निरीक्षण किया तथा साथ ही मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित किया कि सभी को सही से जानकारी रहे। उन्होंने मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि सभी मतदान कार्मिंकों को वैक्सीन अवश्यक लग जाए। मतदान कार्मिंकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, डी0डी0ओ0 श्री ए0के0 मौर्य सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। #dmprayagraj #dmk #election2020 #elections #electionmemes https://www.instagram.com/p/CZjsbE7P0AR/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
नोडल अधिकारी द्वारा किया गया गोआश्रय स्थलों का भ्रमण प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, आई0ए0एस0, विशेष सचिव ए0पी0सी0 द्वारा आज दिनांक 3.02.22 को विकास खण्ड-होलागढ़ के वृहद गो संरक्षण केन्द्र उमरिया बादल उर्फ गेंदा का निरीक्षण किया गया। कुल 150 पशु संरक्षित पाये गये, सभी गोवंश स्वस्थ्य पाये गये पशुचिकित्साधिकारी डा0 विनय द्विवेदी द्वारा बताया गया कि समस्त गोवंश का टीकाकरण एवं टैगिंग किया जा चुका है। नोडल अधिकारी द्वारा समस्त नर गोवंश का यथाशीघ्र वधियाकरण करने हेतु निर्देशित किया गया गोवंश आश्रय स्थल की बाउन्ड्रीवाल को और मजबूत बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। वृहद गोआश्रय स्थल परिसर में अनावश्यक गढ्ढो को भरवाने तथा गोवंश को शेड में जाने हेतु उपयुक्त ढलान कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया इसके साथ ही समस्त गोंवशो को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा खिलाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही विकास खण्ड सहसों के अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल मनेथू का भी निरीक्षण किया गया। गोवंश आश्रय स्थल पर 56 गोवंश उपस्थित पाये गये। सभी गोवंश स्वस्थ पाये गये। पशुचिकित्साधिकारी, डा0 अनिल कुमार यादव द्वारा अवगत कराया गया कि सभी गोवंश की टैगिंग एवं टीकाकरण करा दिया गया है। नोडल अधिकारी के द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारीं को पानी की निर्बाध उपलब्धि हेतु विद्युत कनेक्सन कराने के लिये निर्देशित किया गया। साथ ही गोवंश के भरण पोषण हेतु हरा चारा अवश्य देने हेतु निर्देशित किया गया। आस पास के क्षेत्रों में कोई भी गोवंश छुटटा न घूमने पाये एवं इनके द्वारा किसानों की फसल को होने वाले नुकसान से बचाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ाई से निर्देशित किया गया कि समस्त छुट्टा गोवंश को निकटवर्ती गोवंश आश्रय स्थलों में सरक्षित किया जाय। #dmprayagraj #dm #upppolice (at Prayagraj, U.P) https://www.instagram.com/p/CZhTL4dv6zu/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर जिला अपराध निरोधक समिति के स्वयंसेवकों का योगदान प्रयागराज: माघ मेला 2022 के तीसरे और अति महत्वपूर्ण मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर उमड़े हुए अभूतपूर्व जन समुदाय के सहयोग हेतु जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के नगर क्षेत्र के स्वयं सेवकों के साथ ही खीरी ,कोरांव ,करछना ,मांडा, हंडिया ,फाफामऊ ,बहरिया आदि तहसीलों से भी हजारों स्वयंसेवकों ने स्नान के लिए आए जनमानस का सहयोग करते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई/ सभी स्नान घाटों के अतिरिक्त पांटून पुलों, मेला प्रवेश द्वार ,निकास द्वार, एवं बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी स्वयंसेवकों ने यातायात में पुलिस प्रशासन का सहयोग किया /समिति के कैंप कार्यालय पर निशुल्क भोजन के अतिरिक्त निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण का कार्य भी डॉक्टर भंवर सिंह, डॉक्टर संतोष सिंह ,डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा किया गया/ निशुल्क औषधि वितरण में जर्मन रेमेडीज के श्री विष्णु विश्वकर्मा एवं डॉक्टर भंवर सिंह द्वारा औषधि की व्यवस्था की गई/ युवा महिला टीम के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने मेले में स्वयं सेवा का कार्य निस्वार्थ भाव से किया/ समिति के सचिव श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव ने मेले में आए हुए जनमानस की सेवा में लगे रहने की प्रेरणा देते हुए कोविड-19 नियमों का पालन करने का संदेश भी सभी स्वयंसेवकों को दिया /कैंप के संचालन में संगठन सचिव श्री सतीश चंद्र मिश्र ,विधिक सलाहकार श��री लक्ष्मी कांत मिश्रा, यातायात प्रभारी श्री कुलदीप घर, श्रीमती भावना त्रिपाठी ,विशाल श्रीवास्तव ,प्रशांत सिंह ,रमेश मिश्र ,शोएब आलम आदि का विशेष योगदान रहा /सचिव ने बताया की पूरे माघ मेला के स्नान पर्वों पर समिति के स्वयंसेवक जनता एवं प्रशासन का सहयोग इसी तरह करते रहेंगे। #dmprayagraj https://www.instagram.com/p/CZcJp-WPZcy/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र एटीएस कमांडो व पुलिस की संयुक्त टीम ने की माघ मेला में चलाया सघन चेकिंग अभियान प्रयागराजः संगम नगरी की पावन धरती पर बसने वाले दो माह के माघ मेला क्षेत्र में 73 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र मे एटीएस कमांडो व पुलिस की संयुक्त टीम ने सघन चलाया चेकिंग अभियान। पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा. राजीव नारायण मिश्र के नेतृत्व मे डॉग स्क्वायड समस्त अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अफ़सरों के साथ लगातार व्यस्ततम क्षेत्रों पर पैनी नज़र रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे हैं। मेला क्षेत्र में लगे ‘सीसीटीवी’ कैमरों व ड्रोन के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क नज़र रखी जा रही है। #dmprayagraj @uppolice https://www.instagram.com/p/CZKJQYBPQTH/?utm_medium=tumblr
0 notes