Tumgik
#ekpyarkanagmahaiwritersantoshanand
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
जिनके गाने ने बदली रानू मंडल की किस्मत, आज उसी गीतकार के हालात हैं बद से बदतर
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज अपनी बेहतरीन गायकी के बलबूते फर्श से अर्श तक का सफर करने वाली रानू मंडल इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुईं हैं। रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर किसी तरह अपना गुजारा करने वाली रानू सोशल मीडिया पर वायरल होकर रातों-रात बॉलीवुड की दुनिया में पहुंच गईं हैं।
Tumblr media
'एक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है... ' गाना गाकर रानू की किस्मत तो बदल गई लेकिन इस गीत को लिखने वाले मशहूर गीतकार संतोष आनंद आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें अपनी जिंदगी चलाने के लिए छोटे-मोटे कवि सम्मेलनों से खर्च निकालने पड़ रहे हैं।
Tumblr media
खबरों के मुताबिक, एक कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे संतोष ने कहा कि, 'उनके पास लोगों के फोन आ रहे हैं कि एक भीख मांगने वाली महिला आपका गाना गाकर मशहूर हो गई है और उन्हें हिमेश की फिल्म में काम मिल गया है, लेकिन मेरे पास तो स्मार्टफोन भी नहीं है कि मैं उसका गाया हुआ सॉन्ग देख सकूं।'
Tumblr media
इसके अलावा उन्होंने बताया कि, 'मैंने साल 1995 के बाद ही फिल्मों में गीत लिखना बंद कर दिया था। बेटे और बहू के सुसाइड के बाद मैंने खुद को घर में कैद कर लिया। लेकिन कुछ समय के बाद मंच पर दोबारा गीतों को सुनाना शुरू किया। घर के खर्चे चलाने के लिए कवि सम्मेलनों में जाता हूं।' संतोष का कहना है कि लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के साथ उनकी सबसे हिट जोड़ी रही है।
Tumblr media
बता दें रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में 'तेरी मेरी कहानी' नाम का गाना गाया है। ये भी पढ़े... रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली महिला ने की बॉलीवुड में एंट्री, हिमेश रेशमिया संग रिकॉर्ड किया पहला गाना रेलवे स्टेशन पर गाने वाली रानू मंडल ने सुपरस्टार सिंगर में सुनाई अपनी दर्दभरी कहानी लता मंगेशकर के गाने ने बदली इस गरीब महिला की किस्मत, नए लुक में पहचानना हुआ मुश्किल Read the full article
0 notes