Tumgik
#amitabhbachchanlovestory
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
बर्थडे स्पेशल : जया से मुलाकात के बाद कुछ इस तरह अमिताभ की जिंदगी से दूर हो गईं थीं रेखा
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को यानी आज जन्मदिन है। सदी के महानायक या बॉलीवुड के शहंशाह ऐसे कितने ही नाम उनको दिए गए है। अमिताभ जितने अच्छे अभिनेता है उतने ही अच्छे इंसान भी है। इस खास मौके आज हम आपको बताएंगे अमिताभ की जिंदगी से जुड़ा एक खास किस्सा जिसे कम ही लोग जानते हैं।
Tumblr media
अपने फिल्मी करियर में अलग मुकाम हासिल करने वाले अमिताभ का पारिवारिक जीवन भी हमेशा सुर्खियों में रहा है। अमिताभ और रेखा की प्रेम कहानी किसी से छुपी नहीं है। रेखा और अमिताभ जब-जब सिल्वर स्क्रीन पर साथ आए हैं। फैंस उन पर फिदा हो गए हैं। दर्शकों को दोनों को जोड़ी खूब पसंद आती है। 'सिलसिला', 'दो अंजाने', 'मिस्टर नटवर लाल', 'मुक्कदर का सिकंदर' और 'सुहाग' समेत कई फिल्मों में अमिताभ और रेखा की जोड़ी ने कहर ढाया है। इसके अलावा दोनों की निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रही हैं।
Tumblr media
वो दौर 1977 का था जब रेखा मांग में सिंदूर भरकर और मां बनने की खबरें मीडिया में देकर अमिताभ से रिश्ता जगजाहिर करने में लगी थीं। दूसरी तरफ जया शांति से अपने परिवार को बिखरने से बचाने का प्रयास कर रही थीं। कहा जाता है कि एक दिन जब अमिताभ किसी शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर थे। उस दिन जया ने रेखा को फोन किया और अपने घर डिनर पर बुलाया।
Tumblr media
रेखा सोच रही थी कि जया अपने घर बुलाकर उन्हें बेइज्जत करेंगी लेकिन हुआ इसका उलटा। रेखा जब जया के घर पहुंची तो उन्होंने रेखा का स्वागत किया और ढेर सारी बातचीत की। लेकिन इस बातचीत में अमिताभ का जिक्र बिलकुल नहीं था। जया ने रेखा को अपने घर का इंटीरियर दिखाया, गार्डन दिखाया और काफी सत्कार किया। बातचीत के दौरान रेखा काफी हैरान थी लेकिन डिनर के बाद जब रेखा घर लौटने लगीं तो उन्हें विदा करते हुए जया ने एक खास बात कही जिसे सुनकर रेखा के पैरों तले जमीन खिसक गई।
Tumblr media
जया ने रेखा से कहा था कि 'चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी'। कहा जाता है कि रेखा और जया की इस मुलाकात के बाद मीडिया में खूब किस्से चले। लेकिन इस दौरान न जया ने कुछ कहा और न ही रेखा ने अपना मुंह खोला। इसके बाद अमिताभ की जिंदगी बिलकुल बदल गई और उन्होंने रेखा से दूरी बना ली। Read the full article
0 notes