Tumgik
#हिंदीन्यूज़
desidozzz · 6 years
Text
कैसे शादी के झांसे का शिकार बनी नोएडा की युवती
Tumblr media
  उत्तर प्रदेश में युवती के साथ bpo woman raped का मामला सामने आया है. एक युवक ने युवती को बहला-फुसलाकर अपना शिकार बना लिया. मेट्रो सिटी में पीड़िता ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. अपनी जांच को अंजाम देते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. आखिर क्या था पीड़िता के पीछे वारदात . तो चलिए, जरा विस्तार से जानते हैं: Baramulla Crime: 9 साल की बच्ची पर सौतेली मां की हैवानियत
कब और कहां की है bpo woman raped की घटना
दुष्कर्म का यह मामला यूपी के नोएडा शहर का है. एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को अपना शिकार बनाया. यह घटना नोएडा में स्थित थाना फेज 3 इलाके की है. नजदीकी पुलिस थाने में पीड़िता के द्वारा मदद की गुहार लगाई गई. पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए अपनी तहकीकात शुरू की. Madhya Pradesh Crime: चलती ट्रेन में महिला के साथ शर्मनाक वारदात क्या थे पीड़िता के आरोप खबरों की मानें तो पीड़िता दिल्ली में बीपीओ में काम किया करती थी. इंजीनियर ने उसे शादी का झांसा देकर के गलत काम किया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस की कार्यवाही आगे बढ़ी. पुलिस ने आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया. उर्दू शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले मदरसे को वही के मैनेजर के बेटे ने किया शर्मसार पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म की घटना मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने यह मामला पीड़िता के द्वारा सोमवार को शिकायत दर्ज किया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि इंजीनियर ने उसे गांव में ले जाकर गलत काम किया. आरोपी गाजियाबाद का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को कल जांच करवाने के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच बारीकी से की जा रही है. अब देखना यह है कि मेडिकल जांच में क्या निकल कर सामने आता है. आखिर कैसे छेड़छाड़ और गलत हरकत खुदकुशी तक जा पहुंची All story image source from Google हमारे सोशल परिवार का हिस्सा बनने के लिए आगे दिए सोशल बटन पर लाइक तथा फॉलो जरूर करे: और Follow @DesiDozz भविष्य में आने वाली नयी Crime News अपडेट के लिए सीधे हाथ पर दिए नोटिफिकेशन को चालू (allow) और डाउनलोड करे फ़ास्ट Mobile App . जानकारी को सबसे पहले अपने दोस्तों तक पहुंचने के लिए नीचे दिए सोशल मीडिया की मदद ले और शेयर करे | Read the full article
0 notes
udaysarvodaya · 3 years
Text
किसानों का शक्ति प्रदर्शन शुरू, दिल्ली के चारों ओर निकाल रहे ट्रैक्टर मार्च
#किसान #हिंदीन्यूज़
0 notes
desidozzz · 6 years
Text
क्या है MDH मसाले के मालिक की निधन वाली अफवाहों का सच
Tumblr media
  What is the truth of the rumors of the demise of MDH Masala
एमडीएच कंपनी के मालिक dharampal gulati के निधन की खबरें गलत है. धर्मपाल गुलाटी अभी जिंदा है. अपनी मृत्यु की खबर अफवाह फैलने के कारण. धर्मपाल ने खुद वीडियो को जारी करते हुए बताया कि वह बिल्कुल ठीक है, और वायरल हो रही खबरें गलत है. इन मांगों के पूरी होने के बाद बंद होगा किसान आंदोलन
धर्मपाल गुलाटी के निधन की अफवाह
देश और विदेश भर में मसालों के किंग कहे जाने वाले एमडीएच कंपनी के मालिक धर्मपाल गुलाटी ईंधन की अफवाह फैल गई थी. इसके बाद कई प्रमुख मीडिया ने भी बारे में खबर चला दी. बाद में उनके परिवार उन्होंने वीडियो के माध्यम से धर्मपाल के निधन की अफवाहों पर विराम लगा दिया. खबरों की मानें तो किसी ने उनके पिता की फोटो लगाकर उनके निधन की अफवाह फैला दी थी. हर दिन मिलेगा 3GB इंटरनेट पैक इस रिचार्ज प्लान पर एमडीएच के मालिक का शुरुआती संघर्ष बहुत ही कम लोग जानते हैं कि महाशय धर्मपाल का जन्म अविभाजित भारत में हुआ था. 1922 में पाकिस्तान के सियालकोट की भूमि पर धर्मपाल गुलाटी का जन्म हुआ. बाद में 1947 की विभाजन पर व उनके पिता के साथ दिल्ली में चले आए और यहीं के होकर रह गए. उनका प्रारंभिक काम दिल्ली में किराया लेकर तांगा चलाना था. उसके बाद वह धीरे-धीरे करके वह मसालों के कारोबार में आ गए. https://twitter.com/i/status/1048805472139169793 देशभर में एमडीएच की कितनी फैक्ट्रियां मसालों की इस फैक्ट्री की नींव सन 1959 मे रखी थी. जिसे एमडीएच मसाला फैक्ट्री के अलावा महाशियन की हट्टी भी कहा जाता था. दुनिया के ये पांच बड़े शक्तिशाली देश जानें इसमें भारत का नंबर कौन सा है? कंपनी की स्थापना धर्मपाल गुलाटी ने दिल्ली के कीर्ति नगर में की. इसके बाद से लेकर अब तक एमडीएच मसालों का नाम देश में नहीं दुनिया के कोने-कोने में जाना जाता है. देश भर की माने तो यह कुल 15 फैक्ट्रियां मौजूद है.
Tumblr media
dharampal gulati the owner of mdh masale नए एंटरप्रेन्योर के लिए मोटिवेशन है धर्मपाल गुलाटी एक रिपोर्ट की मानें तो सन 2017 में वह सबसे ज्यादा बिकने वाले एफएमसीजी प्रोडक्ट सीईओ बन गए. SIM कार्ड खरीदने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश जारी मसालों के स्वाद को बड़े होटलों से लगा कर घर-घर तक पहुंचाने वाले धर्मपाल गुलाटी की प्रारंभिक शिक्षा केवल पांचवी कक्षा की है. स्कूल को छोड़ने के बाद वह अपने पिता के साथ दुकान पर बैठना शुरू कर दिया. All story image source from Google हमारे सोशल परिवार का हिस्सा बनने के लिए आगे दिए सोशल बटन पर लाइक तथा फॉलो जरूर करे: और Follow @DesiDozz भविष्य में आने वाली नयी Business News अपडेट के लिए सीधे हाथ पर दिए नोटिफिकेशन को चालू (allow) और डाउनलोड करे फ़ास्ट Mobile App . जानकारी को सबसे पहले अपने दोस्तों तक पहुंचने के लिए नीचे दिए सोशल मीडिया की मदद ले और शेयर करे | Read the full article
0 notes