Tumgik
#सहरसा पुलिस की कार्रवाई
krazyshoppy · 2 years
Text
एक्‍शन में SP लिप‍ि सिंह, 24 घंटे के अंदर तीन अपराधियों को कट्टा के साथ किया गिरफ्तार
एक्‍शन में SP लिप‍ि सिंह, 24 घंटे के अंदर तीन अपराधियों को कट्टा के साथ किया गिरफ्तार
सहरसा: सहरसा पुलिस ने 24 घटे के अंदर लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से कट्टा, नकदी व लूटपाट किए गए अन्‍य सामान भी बरामद किए गए है. गिरफ्तार अपराधी प्रिंस कुमार, अमित कुमार और अभिषेक कुमार सहरसा के ही रहने वाले हैं. एसपी लिपि सिंह (SP Lipi Singh) के नेतृत्‍व में पुलिस ने यह कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि घटना 22 जून की है. सहरसा…
View On WordPress
0 notes
modinewsupdate · 2 years
Text
criminals looted 4.62 lakhs from pump owner in saharsa | पहले से घात लगाए बैठे थे आरोपी, खौफ बनाने के लिए 5 राउंड फायरिंग भी की
criminals looted 4.62 lakhs from pump owner in saharsa | पहले से घात लगाए बैठे थे आरोपी, खौफ बनाने के लिए 5 राउंड फायरिंग भी की
सहरसा34 मिनट पहले कॉपी लिंक सहरसा में घटनास्थल की जांच करती पुलिस। सहरसा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की शाम 6.30 बजे हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मनोरमा पेट्रोल पंप के मैनेजर से 4.62 लाख रुपए लूट लिए। वहीं, पुलिस कार्रवाई करने की बजाए सदर थाना और बिहरा पुलिस घटनास्थल को लेकर काफी देर तक आपस में ही बहस करती रही। मनोरमा पेट्रोल पंप के मैनेजर शोभकांत लाल 4.62 लाख रुपए लेकर सहरसा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
सृजन घोटाले में बिजनेस मैन प्रणब घोष अरेस्ट, डिटेल में समझें कैसे 1600 करोड़ रुपये की हुई गड़बड़ी Divya Sandesh
#Divyasandesh
सृजन घोटाले में बिजनेस मैन प्रणब घोष अरेस्ट, डिटेल में समझें कैसे 1600 करोड़ रुपये की हुई गड़बड़ी
भागलपुर 1600 करोड़ रुपये के सृजन घोटाले में भागलपुर के बड़े कारोबारी प्रणव कुमार घोष (पीके घोष) को अरेस्ट कर लिया गया है। लॉड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह कार्रवाई की है। ईडी ने प्रणव घोष को पटना स्थित उनके आवास से अरेस्ट किया। भागलपुर के इस कारोबारी पर आरोप है कि उन्होंने सृजन घोटाले की साजिश रचने में मुख्य सलाहकार की भूमिका निभाई थी। यहां याद दिला दें कि बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डेप्युटी सीएम सुशील कुमार मोदी को घेरती रही है। आरजेडी ये भी आरोप लगाती रही है कि सुशील कुमार मोदी की कजिन सिस्टर भी सृजन घोटाले में शामिल थीं। हालांकि सुशील मोदी इस मामले में अपना पक्ष रख चुके हैं।
एक और कारोबारी की हो सकती है गिरफ्तारीसूत्रों का कहना है कि में प्रणब घोष के बाद एक और कारोबारी की गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी के सहायक निदेशक संतोष कुमार मंडल ने बताया कि प्रणव घोष की गिरफ्तारी मनी लॉड्रिंग की धारा 2002 (15/2003) के तहत हुई है। जांच में पाया गया है कि मोटी सरकारी रकम सृजन महिला विकास सहयोग समिति लि. के खाते में ट्रांसफर की गयी। यह घोटाला भागलपुर के अलावा सहरसा और बांका में भी उजागर हुआ है। जांच में पाया गया कि 2003-04 और 2007-08 में घोष ने सृजन महिला विकास सहयोग समिति में प्रोफेशनल टैक्स सलाहकार के रूप में काम किया था।
ये भी पढ़ें:
साल 2017 में भागलपुर के तत्कालीन डीएम आदेश तितरमारे का साइन किया हुआ चेक बैंक ने लौटा दिया था। बैंक ने कहा था कि खाते ने इतनी रकम नहीं है। इसके बाद डीएम तितरमारे ने इस मामले में जांच का आदेश दे दिया था। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा स्थित सरकारी खातों में पैसे नहीं हैं। जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गई जिसके बाद यह मामला सामने आया।
ये भी पढ़ें:
घोटाले का क्यों पड़ा सृजन घोटाला नामकई सरकारी विभागों की रकम सीधे विभागीय खातों में न जाकर या वहां से निकालकर ‘सृजन महिला विकास सहयोग समिति’ नाम के एनजीओ के छह खातों में ट्रांसफर कर दी जाती थी। इसके बाद एनजीओ के कर्ता-धर्ता जिला प्रशासन और बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी पैसे को गलत तरीके से यूज किया जा रहा था।
मामला सामने आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई को इस मामले की जांच सौंप दी थी। मुख्यमंत्री के आदेश पर विशेष जांच टीम भागलपुर पहुंची। इस दल का नेतृत्व आईजी रैंक के पुलिस अधिकारी जेएस गंगवार कर रहे थे। बताया जाता है कि इस टीम को तीन दिन इसी में लग गए कि सरकारी खाते का पैसा एक एनजीओ के खाते में कैसे जा रहा है।
0 notes
ideacitinews · 3 years
Text
Begusarai: सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ने के आरोप में पुलिस ने नवविवाहित जोड़े के गाड़ी को रोका...
Tumblr media
Begusarai: बिहार में बुधवार से लॉकडाउन लग गया. इस कड़ी में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लॉकडाउन के उल्लंघन की तस्वीरें सामने आ रही है. ऐसी ही एक तस्वीर बेगूसराय जिले से सामने आई है जहां एक नव दंपति को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना भारी पड़ गया. सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ने के आरोप में पुलिस ने नवविवाहित जोड़े के गाड़ी को रोक लिया. मामला बखरी अनुमंडल क्षेत्र के परिहारा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि बखरी थाना क्षेत्र के समसा निवासी विजय कुमार की शादी सहरसा जिले की लड़की नेहा कुमारी से 3 मई को हुई थी. शादी के बाद 4 मई को नव दंपति को वापस समसा आना था लेकिन अत्यधिक बारिश की वजह से रास्ता जाम हो गया और नव दंपति वापस समसा नहीं आ सके इस बीच पांच मई को बिहार में कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया लेकिन नव दंपति को इसी दौरान घर आना था. 5 मई से 15 मई तक बिहार सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया जिसमें निजी वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई. बुधवार को जब विजय कुमार अपनी पत्नी नेहा कुमारी के साथ वापस आ रहे थे इसी क्रम में परिहारा की पुलिस ने नव दंपति जोड़े को रोक लिया. पुलिस के अनुसार इन लोगों के द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं किया गया था और सात-आठ गाड़ियों पर निर्देश से अधिक व्यक्ति सवार थे इसीलिए इन्हें रोका गया है. अब वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दूल्हा-दुल्हन के साथ बारातियोंं को पुलिस ने रोक रखा है. पिंकल राज की रिपोर्ट Read the full article
0 notes
vsplusonline · 4 years
Text
सीएम गहलोत ने कहा- जमात के नाम पर हो रहा हिंदू-मुस्लिम, रिटायर्ड जज करें जांच - Corona lockdown cm ashok gehlot tablighi jamaat case inquiry demand
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%97%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%a4-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8/
सीएम गहलोत ने कहा- जमात के नाम पर हो रहा हिंदू-मुस्लिम, रिटायर्ड जज करें जांच - Corona lockdown cm ashok gehlot tablighi jamaat case inquiry demand
Tumblr media
मामले की जांच कराने की मांग
गहलोत बोले- सच्चाई आनी चाहिए बाहर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तबलीगी जमात के मामले की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस से जांच कराने की मांग की है. सीएम गहलोत ने कहा है कि अगर कोई गलती किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए, मगर पूरे मुल्क में इसे हिंदू-मुसलमान बना दिया गया है. यह भी सच्चाई आनी चाहिए कि क्या उन लोगों ने समय से बता दिया था?
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अगर जमातियों ने समय पर बता दिया था तो एसडीएम और डीएम ने कोई कार्रवाई नहीं की होगी. डब्ल्यूएचओ के लोग वहां सैंपल लेने जा रहे थे फिर भी वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई. अगर वह धार्मिक आयोजन कर रहे थे तो क्यों नहीं रोका गया. कार्रवाई करने से किसने रोका था?
कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
इस बीच जमातियों को लेकर कई तरह की घटनाएं सामने आ रही है. हरदोई में आइसोलेशन वार्ड में रखे गए जमातियों के अस्पताल कैंपस में घूमने और डॉक्टरों के निर्देश नहीं मानने का मामला सामने आया है. वहीं, दिल्ली के द्वारका आइसोलेशन वार्ड में भी जमातियों ने उपद्रव किया है. यहां पानी की बोतलों में गंदगी भरकर बाहर फेंका गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं, बिहार के सहरसा में जमातियों ने नर्स और डॉक्टरों से बदसलूकी की है. हिमाचल के चंबा में चार जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. यहां की 9 पंचायतों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. उत्तराखंड के रूड़की मे जमात से आने की बात छिपाने को लेकर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
!function(e,t,n,c,o,a,f)(e._fbq=o),o.push=o,o.loaded=!0,o.version="2.0",o.queue=[],(a=t.createElement(n)).async=!0,a.src="https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js",(f=t.getElementsByTagName(n)[0]).parentNode.insertBefore(a,f))(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
its-axplore · 4 years
Link
सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर पंचायत के भगवानपुर गांव में शुक्रवार की सुबह ससुराल में रह गए 35 वर्षीय एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी अनुसार सहरसा वार्ड 2 निवासी राजेंद्र प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार की शादी 5 वर्ष पूर्व भगवानपुर में स्व. अखिलेश कुमार वत्सल की पुत्री स्मिता कुमारी से हुई थी।
शादी के बाद स्मिता को कोई भाई नहीं रहने और पिता की मृत्यु हो जाने के बाद से कौशल प्रायः अपने ससुराल में ही रह कर जीविकोपार्जन करता था। इस दौरान उसे एक पुत्री भी हु��, जो करीब 3 वर्ष की है। बताया गया कि रोज की तरह शुक्रवार की सुबह भी पत्नी उठकर अपने कार्य में लग गई। इस दौरान स्मिता अपने पति को नाश्ता देने कमरे में गई तो वह अंदर से बंद था।
आवाज देने पर भी कमरा नहीं खुला तो उसने पीछे की खिड़की से देखा, जहां कौशल एक दुपट्टे से पंखा से लटका था। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ शव को नीचे उतारा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी से प्राप्त आवेदन व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bWEJAr
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
सृजन घोटाले में बिजनेस मैन प्रणब घोष अरेस्ट, डिटेल में समझें कैसे 1600 करोड़ रुपये की हुई गड़बड़ी Divya Sandesh
#Divyasandesh
सृजन घोटाले में बिजनेस मैन प्रणब घोष अरेस्ट, डिटेल में समझें कैसे 1600 करोड़ रुपये की हुई गड़बड़ी
भागलपुर 1600 करोड़ रुपये के सृजन घोटाले में भागलपुर के बड़े कारोबारी प्रणव कुमार घोष (पीके घोष) को अरेस्ट कर लिया गया है। लॉड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह कार्रवाई की है। ईडी ने प्रणव घोष को पटना स्थित उनके आवास से अरेस्ट किया। भागलपुर के इस कारोबारी पर आरोप है कि उन्होंने सृजन घोटाले की साजिश रचने में मुख्य सलाहकार की भूमिका निभाई थी। यहां याद दिला दें कि बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डेप्युटी सीएम सुशील कुमार मोदी को घेरती रही है। आरजेडी ये भी आरोप लगाती रही है कि सुशील कुमार मोदी की कजिन सिस्टर भी सृजन घोटाले में शामिल थीं। हालांकि सुशील मोदी इस मामले में अपना पक्ष रख चुके हैं।
एक और कारोबारी की हो सकती है गिरफ्तारीसूत्रों का कहना है कि में प्रणब घोष के बाद एक और कारोबारी की गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी के सहायक निदेशक संतोष कुमार मंडल ने बताया कि प्रणव घोष की गिरफ्तारी मनी लॉड्रिंग की धारा 2002 (15/2003) के तहत हुई है। जांच में पाया गया है कि मोटी सरकारी रकम सृजन महिला विकास सहयोग समिति लि. के खाते में ट्रांसफर की गयी। यह घोटाला भागलपुर के अलावा सहरसा और बांका में भी उजागर हुआ है। जांच में पाया गया कि 2003-04 और 2007-08 में घोष ने सृजन महिला विकास सहयोग समिति में प्रोफेशनल टैक्स सलाहकार के रूप में काम किया था।
ये भी पढ़ें:
साल 2017 में भागलपुर के तत्कालीन डीएम आदेश तितरमारे का साइन किया हुआ चेक बैंक ने लौटा दिया था। बैंक ने कहा था कि खाते ने इतनी रकम नहीं है। इसके बाद डीएम तितरमारे ने इस मामले में जांच का आदेश दे दिया था। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा स्थित सरकारी खातों में पैसे नहीं हैं। जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गई जिसके बाद यह मामला सामने आया।
ये भी पढ़ें:
घोटाले का क्यों पड़ा सृजन घोटाला नामकई सरकारी विभागों की रकम सीधे विभागीय खातों में न जाकर या वहां से निकालकर ‘सृजन महिला विकास सहयोग समिति’ नाम के एनजीओ के छह खातों में ट्रांसफर कर दी जाती थी। इसके बाद एनजीओ के कर्ता-धर्ता जिला प्रशासन और बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी पैसे को गलत तरीके से यूज किया जा रहा था।
मामला सामने आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई को इस मामले की जांच सौंप दी थी। मुख्यमंत्री के आदेश पर विशेष जांच टीम भागलपुर पहुंची। इस दल का नेतृत्व आईजी रैंक के पुलिस अधिकारी जेएस गंगवार कर रहे थे। बताया जाता है कि इस टीम को तीन दिन इसी में लग गए कि सरकारी खाते का पैसा एक एनजीओ के खाते में कैसे जा रहा है।
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
पुलिस ने 80 कार्टन अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक व पिकअप को किया जब्त Divya Sandesh
#Divyasandesh
पुलिस ने 80 कार्टन अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक व पिकअप को किया जब्त
सहरसा। जिले के बख्तियारपुर थाना व बलवाहाट ओपी के पूर्वी कोसी तटबंध के 105 वें किलोमीटर पर गश्ती के क्रम में रविवार की रात सकड़ा-पहाड़पुर बांध पर अवैध अंग्रेजी शराब से लदे एक ट्रक व एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया। पुलिस को देखते ही दोनों गाड़ी चालक फरार हो गया। गाड़ी पर बैठे एक मजदूर सिटानाबाद निवासी नरेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बलवाहाट ओपी प्रभारी गुड्डू कुमार ने बताया कि कोसी बांध पर गश्ती के क्रम में सन्देहास्पद स्थिति में दोनों गाड़ी के देख जांच पड़ताल करने पर करीब 80 कार्टन में ब्लैक डॉट नामक अंग्रेजी शराब पाया गया। जिसे जब्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। शराब से लदे ट्रक यूपी का है।
Holi special: अगर चढ़ जाएं आपकी त्वचा होली का रंग तो जानें छुड़ाएं के आसान टिप्स
पुलिस के अनुसार शराब माफिया बख्तियारपुर व सलखुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर डिलेवरी कर कोसी बांध के रास्ते सकड़ा-पहाड़पुर चौक पर पहुंच शराब का कार्टन उतारना था लेकिन उससे पहले गश्ती में दोनों गाड़ी पकड़ा गया। शराब धंधे में संलग्न लोगों की पहचान की जा रही है। 
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
पुलिस ने 80 कार्टन अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक व पिकअप को किया जब्त Divya Sandesh
#Divyasandesh
पुलिस ने 80 कार्टन अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक व पिकअप को किया जब्त
सहरसा। जिले के बख्तियारपुर थाना व बलवाहाट ओपी के पूर्वी कोसी तटबंध के 105 वें किलोमीटर पर गश्ती के क्रम में रविवार की रात सकड़ा-पहाड़पुर बांध पर अवैध अंग्रेजी शराब से लदे एक ट्रक व एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया। पुलिस को देखते ही दोनों गाड़ी चालक फरार हो गया। गाड़ी पर बैठे एक मजदूर सिटानाबाद निवासी नरेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बलवाहाट ओपी प्रभारी गुड्डू कुमार ने बताया कि कोसी बांध पर गश्ती के क्रम में सन्देहास्पद स्थिति में दोनों गाड़ी के देख जांच पड़ताल करने पर करीब 80 कार्टन में ब्लैक डॉट नामक अंग्रेजी शराब पाया गया। जिसे जब्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। शराब से लदे ट्रक यूपी का है।
Holi special: अगर चढ़ जाएं आपकी त्वचा होली का रंग तो जानें छुड़ाएं के आसान टिप्स
पुलिस के अनुसार शराब माफिया बख्तियारपुर व सलखुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर डिलेवरी कर कोसी बांध के रास्ते सकड़ा-पहाड़पुर चौक पर पहुंच शराब का कार्टन उतारना था लेकिन उससे पहले गश्ती में दोनों गाड़ी पकड़ा गया। शराब धंधे में संलग्न लोगों की पहचान की जा रही है। 
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
its-axplore · 4 years
Link
जिले में जदयू पंचायत अध्यक्ष समेत 2 की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पहली घटना शुक्रवार की रात बिषवाड़ी के 60 वर्षीय जदयू पंचायत अध्यक्ष परमांनद शर्मा उर्फ पारो की गला रेतकर हत्या कर शव को घर से एक किलोमीटर दूर रामपुरिया बासा से झालाड़ी जाने वाली सड़क में बोचहा नदी पुल के समीप फेंक दिया गया गया। मुतक का गर्दन आधा कटा हुआ था और चेहरे पर कई बार धारदार हथियार से वार किया हुआ था। घटना स्थल से लगभग 50 गज की दूरी पर एक गड्‌ढे में उनकी साइकिल पड़ी हुई थी। परिजनों को इस घटना की जानकारी शनिवार को हुई। विषवाड़ी पंचायत के रामपुरिया बासा वार्ड 15 निवासी परमानंद शर्मा पान बुनकर संघ के जिला उपाध्यक्ष, पूर्व पंचायत समिति सदस्य और मुखिया के प्रत्याशी भी रह चुके थे। इस मामले में संदेह के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इधर, बिहारीगंज के मोहनपुर के रहटा वार्ड 7 में शुक्रवार की रात एक 12 वर्षीया लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी गई। लड़की का शव उसके घर से आधा किलोमीटर दूर एक मक्का की खेत से बरामद किया।
घटना को लेकर पान महासभा ने जताई कड़ी नाराजगी दूसरी ओर, घटना को लेकर पान बुनकर संघ ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संगठन के अखिल भारतीय पान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. आईपी गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि सहरसा और मधेपुरा में पान समुदाय के लोगों की हत्या बदस्तूर जारी है। इनका गुनाह सिर्फ इतना है कि ये पिछले चुनाव में मुखिया का चुनाव लड़ थे और इसबार भी लड़ने की पूरी तैयारी थी। सहरसा में श्यामसुंदर तांती, राजकुमार शर्मा, संजना तांती सहित 7 उभरते हुए नेता को सिलसिलेवार तरीके से रास्ते से हटा दिया गया। पूर्व पंसस परमानंद शर्मा की हत्या भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि एसपी मधेपुरा ने निष्पक्षता से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। दूसरी ओर, जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता ने भी कहा कि परमानंद शर्मा कर्मठ कार्यकर्ता थे। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। प्रो. रामेश्वर दास, पवित्र शर्मा, गजेंद्र शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि राजीव राजा, जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, कृष्णकांत मंजू, ज्ञानसागर दास, बबलू दास ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
माता-पिता को सहयोग करने खेत की ओर गई थी लड़की मोहनपुर के रहटा वार्ड 7 में शुक्रवार की रात एक 12 वर्षीया लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी गई। लड़की का शव उसके घर से आधा किलोमीटर दूर एक मक्का की खेत से बरामद किया गया। मृतका की पहचान रुदल मेहता की पुत्री पूजा कुमारी के रूप में की गई। पंचायत के मुखिया पति संजय कुमार दास ने बताया कि पूजा के माता-पिता अपनी दिनचर्या के मुताबिक अपनी खेत में काम करने गए थे। लड़की भी शाम 5 बजे अपने माता-पिता को सहयोग करने के लिए खेत की ओर गई थी। इसी दौरान उसके साथ कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया। काफी देर बाद जब उसके परिजन घर पहुंचे, तो घर के सदस्यों ने बताया कि वह भी खेती की तरफ गयी है। कुछ देर इंतजार करने के बाद उसे खोजने के लिए परिजन खेत की ओर गए, लेकिन वह नहीं मिली। बाद में ग्रामीणों द्वारा ढाई घंटे के बाद शव को मकई खेत से बरामद किया गया। घटना स्थल के आसपास मक्के का पौधा टूटा हुआ था। ग्रामीणों की माने तो टूटे हुए पौधे से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्या से पूर्व जमकर हाथापाई हुई होगी। वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेहता टोला रहटा में पढ़ती थी। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
परमांनद की राजनीतिक रंजिश में हत्या की आशंका परमांनद शर्मा उर्फ पारो राजनीतिक व्यक्तित्व का था। जिसके कारण अक्सर देर से उनका घर आना होता था। इस कारण से जब देर रात तक वे घर नहीं लौटे पर परिजन आशंकित हुए। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। संगठन के लोग घटना को राजनीतिक रंजीश का परिणाम होने की भी आशंका जता रहे हैं। पुत्र जवाह�� शर्मा ने बताया कि उनके पिता शुक्रवार की दोपहर लगभग चार बजे मां गिरिजा देवी को यह बोलकर साइकिल से घर से निकले थे कि झलाड़ी और तिलाठी में कुछ लोगों के पास उनका रुपया बकाया है। उन लोगों से मिलकर आते हैं। लेकिन रात तक वे घर वापस नहीं आए। इस बीच ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे पूर्व आक्रोशित लोगाें ने मुख्य सड़क को जामकर उच्चस्तरीय जांच एवं अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सीपी यादव ने लोगों समझा-बुझाकर शांत किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शनिवार को ग्वालपाड़ा में घटनास्थल पर मामले की छानबीन करते पुलिस अधिकारी।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WJv3Ds
0 notes