Tumgik
#प्रशांत शर्मा
leadertoday · 5 months
Text
आमेर: कांग्रेस के प्रशांत के प्रति सहानुभूति लहर, भाजपा के सतीश पूनियां बागियों में उलझे
Leader Today. जयपुरआमेर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्षव वर्तमान विधायक सतीश पूनिया का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत सहदेव शर्मा से है। पिछली बार की हार के कारण प्रशांत शर्मा के पक्ष में सहानुभूति लहर है। क्षेत्र एससी, एसटी, गुर्जर, जाट, ब्राह्मण मतदाताओं का इस बार प्रशांत शर्मा को वोट देने की बात सामने आ रही है। वहीं पूनिया को भाजपा का बड़ा चेहरा होने का फायदा मिल रहा है, वहीं प्रशांत के…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
helputrust · 1 year
Photo
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
Youtube : https://www.youtube.com/playlist?list=PL7aGD41D00hBDJfMfeK13o8ATF3Wv3sKQ
Facebook : https://fb.me/e/wZxtAPj2
लखनऊ, 28.04.2023 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्थापना दिवस कार्यक्रम" तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” का आयोजन सी एम एस ऑडिटोरियम, विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने दीप प्रज्वलन करके किया l
सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्माभूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्माश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी तथा वर्तमान संरक्षक पद्माश्री अनूप जलोटा की रचनाओं, गीतों, शायरी तथा भजनों की प्रस्तुति प्रदीप अली, आकांक्षा सिंह, मल्लिका शुक्ला ने की तथा भारतीय सभ्यता और संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाव नृत्य राम भी रहीम भी, अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम, महारास, राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, की प्रस्तुति उर्मिला पाण्डेय ग्रुप द्वारा की गयी |
मल्लिका शुक्ला की प्रस्तुति –
अनूप जलोटा का भजन - जय गणपति वंदन गणनायक....
प्रदीप अली की प्रस्तुति –
गोपाल दास नीरज जी के गीत - दिल आज शायर है गम आज नगमा है,....
अनवर जलालपुरी जी की ग़ज़ल - मयकदे से, दैर से, काबा से रखसत हो गए...., हवा हो तेज तो शाखों से पत्ते टूट जाते है...
आकांक्षा सिंह की प्रस्तुति  –
गोपाल दास नीरज जी के गीत - जैसे राधा ने माला जपी श्याम की...
उर्मिला पाण्डेय ग्रुप - भाव नृत्य राम भी रहीम भी
हमारी भारतीय संस्कृति ने हमेशा ही राष्ट्रीय भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा दिया है । राष्ट्रीय भाईचारे और सौहार्द्र को समर्पित भाव नृत्य शीर्षक राम भी रहीम भी प्रस्तुत किया ।
कलाकार- रॉनी सिंह, प्रेक्षा श्रीवास्तव, ज्योति शुक्ला, मलखान सिंह
अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम
श्री राम तथा माता सीता इनके मिलन की ही गाथा है ये नृत्य नाटिका वैदेही के राम। प्रभु श्री राम जब महर्षि विश्वामित्र के साथ मिथिला नगरी पहुँचे और वहाँ की पुष्प वाटिका में देवी सीता और श्री राम एक दूसरे को देख मंत्र मुग्ध हो गए। अंततः प्रभु श्री राम ने स्वयंवर में रखे शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ा कर राजकुमारी सीता से विवाह किया।
कलाकार - रॉनी सिंह, ज्योति शुक्ला, उर्मिला पांडेय, अपर्णा विजय, मलखान सिंह, मौसमी, दीपिका भट्ट एवम् शिल्पा |
महारास
राधा कृष्ण और गोपियों द्वारा किया जाने वाला आनंदमयी तथा सौंदर्यवर्धक नृत्य रास कहलाता है। लीलापुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण ने शरद पूर्णिमा की रात में छः महीने की रातों को एक कर ब्रजभूमि के कुंज में सर्वप्रथम यह नृत्य किया था । नृत्य की बंदिशों के साथ भाव भंगिमाओं तथा डांडिया नृत्य का उच्चतम प्रयोग रास के अंतर्गत देखने को मिलता है। इसमें श्रृंगार रस की प्रधानता होती है तथा यह राधा कृष्ण के प्रेम से परिपक्व नृत्य शैली मानी जाती है।
आज की इस रासलीला में सर्वप्रथम बाल कृष्ण तत्पश्चात युवा कृष्ण एवम् राधा रानी का नृत्य प्रस्तुत किया ।
कलाकार- रॉनी सिंह, प्रेक्षा श्रीवास्तव, बॉर्नव प्रतिमनाथ, इशिका श्रीवास्तव, आरोही एवम् विदुषी
राजस्थानी लोक नृत्य घूमर
घूमर और राजस्थान दोनो एक दूसरे के पर्याय हैं और घूमर राजस्थान का सर्व जन प्रिय लोक नृत्य है। यह नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है। किसी भी मांगलिक अवसर एवम् उत्सव में घूमर नृत्य अति आवश्यक रूप से नाचा जाता रहा है।
कलाकार- उर्मिला पांडेय, प्रेक्षा श्रीवास्तव, अपर्णा विजय, ज्योति शुक्ला, शिल्पा, दीपिका भट्ट एवम् मौसमी
"स्थापना दिवस क��र्यक्रम" में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया | विवरण पुस्तिका में ट्रस्ट के विगत 11 वर्षों के कार्यों का विवरण उपलब्ध है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों में ट्रस्ट को महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाली 7 विभूतियों का हेल्प यू सम्मान तथा वैश्विक महामारी कोरोना काल में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु 119 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया |
हेल्प यू सम्मान से सम्मानित विभूतियां डॉ जगदीश गाँधी, फाउंडर मैनेजर, सिटी मांटेसरी स्कूल, डॉ तूलिका चंद्रा, विभागाध्यक्ष, ट्रांसफ्यूजन विभाग, के जी एम यू, जोनल मैनेजर, बैंक ऑफ़ इंडिया, जोनल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक, श्री योगेश नारायण माथुर, अधिवक्ता, फॅमिली कोर्ट, डॉ संजय कुमार राणा, होमोपैथी चिकित्सक, डॉ अलका निवेदन, प्राचार्या, भारतीय विद्या भवन गर्ल्स पी जी कॉलेज |
119 कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित विभूतियां के पी एस चौहान, ए. के. जायसवाल, मानवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह अटल, स्वर्गीय अमित पुरी, कुलदीप पांडे, महेंद्र कुमार, अनुज जिंदल, डॉ. एसएन कुरील, गोविंद गौर, वंश खन्ना, मनीष शर्मा, मनीष अग्रवाल, सीए तुषार गर्ग और सीए प्रियंका गर्ग, विपिन जायसवाल , हर्ष बर्धन सिंह और प्रीति सिंह, पल्लवी आशीष, वैभव कुमार शाह, नम्रता रॉय, दिनेश चंद्र अवस्थी, अतुल चौरसिया, वी के श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, काजी मैराज अहमद, आदर्श कुमार पांडे, प्रगति सिंह, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव और अक्षिता श्रीवास्तव, राजेश्वर यादव और उर्मिला यादव, आदित्य भटनागर, प्रीति तिवारी, वीरेंद्र कुमार यादव, राज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, अनिल सिंह, मोध। जमील, मोहम्मद अली साहिल, अनूप जायसवाल, अमरेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता, स्वंतना अवस्थी, अरुणा नारायण और सफदर अली सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया गया |
इस मौके पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, "आज के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री बृजेश पाठक जी प्रदेश में निकाय चुनाव में व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं, वह आज इस समय वाराणसी में हैं | परन्तु समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने के हमारे लक्ष्य को पूर्ण करने में हमें हमारे मुख्य अतिथि आदरणीय श्री बृजेश पाठक जी का भरपूर प्रोत्साहन मिला है |
हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपनी स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं | अपने पूज्य बाबा श्री राधेश्याम अग्रवाल जी व अपने पिताजी श्री राजीव अग्रवाल जी के जनहित के कार्यों से प्रभावित होकर 28 अप्रैल, 2012 को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की | तत्कालीन मेयर परम आदरणीय श्री दिनेश शर्मा जी ने ट्रस्ट को अपना बहुमूल्य सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया | आगे समाज के सवेदनशील लोगों की मदद से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का कारवां आगे बढ़ता गया तथा हमें संरक्षक के रूप में महाकवि पदम भूषण डॉ श्री गोपाल दास नीरज जी, पदम श्री अनवर जलालपुरी तथा भजन सम्राट पदम श्री अनूप जलोटा जी का सानिध्य प्राप्त हुआ | जिनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन में ट्रस्ट के जनहित के कार्यों को एक नई दिशा मिली | यह कहना उचित होगा कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में जनसेवा के क्षेत्र में एक नई पहचान मिली |
आज यह आप सबका ही आशीर्वाद है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर ही जनसेवा तथा समाज सेवा के कार्यों में कार्य कर रहा है जिसका विवरण ट्रस्ट की वेबसाइट एवं सोशल मीडिया फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टम्बलर तथा youtube पर उपलब्ध है |
साथ ही देश के सभी राज्यों की राजधानियों तथा अन्य देशो में ट्रस्ट के कार्यालय स्थापित कर जनहित के कार्यों को और विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे हम सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में जनहित के कार्यों में अपना योगदान दे सकें |
वर्तमान समय में माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास का अनुसरण करते हुए समाज के हर क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहे हैं |
आप यदि समाजसेवा में अपना योगदान करना चाहें तो आप हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ सकते हैं और ट्रस्ट को अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान कर, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से समाजसेवा कर सकते हैं I यह आवश्यक नहीं है कि आप ट्रस्ट को आर्थिक सहयोग (Donation, Sponsorship, CSR आदि) ही प्रदान करें बल्कि आप अपने सेवा क्षेत्र के माध्यम से हमारे सलाहकार, आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्य, समन्वयक, सद्भावना राजदूत, स्वयंसेवक बनकर, संयुक्त तत्वावधान मं  आयोजन करके, भी अपना बहुमूल्य योगदान जनहित में प्रदान कर सकते हैं I
आपसे सादर अनुरोध है कृपया ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों से निरंतर किये जा रहे जनहित में समाज उत्थान व समाज कल्याण के कार्यों के दृष्टिगत, लाभार्थियों के हित में तथा ट्रस्ट को प्रभावशाली कार्य करने हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करना चाहें l                      
आज सम्मानित होने वाले सभी महानुभावों का सम्मान करके ट्रस्ट स्वयं सम्मानित हो रहा है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि," मैं हमारे मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजेश पाठक जी, जोकि कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए है तथा सम्मानित अतिथि डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी का हार्दिक अभिनंदन करती हूं |
हेल्प यू सम्मान से नवाजे गए सभी विभूतियों तथा हेल्प यू कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित महानुभावों को बहुत-बहुत बधाई |
आज हम हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का 11 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं तथा विगत 11 वर्षों में बहुत कुछ बदला और हमने सबसे कठिन दौर तब देखा जब वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व को ज़कर लिया | उस समय लखनऊ शहर के अनेक संवेदनशील लोगों ने हमारा साथ दिया, जिससे हम सही समय पर असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद कर पाए |
मैं बस यही कहना चाहूंगी कि आप भविष्य में भी इसी तरह हमारा साथ दीजिए जिससे हम  समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की अपनी मुहिम को पूरा कर सकें |
कार्यक्रम के अंत में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का संचालन डॉ अलका निवेदन ने किया I
कार्यक्रम के हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल तथा ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, श्री एम० पी० अवस्थी, श्री अशोक कुमार जायसवाल, श्री एम०पी० सिंह, श्री मोहम्मद शहरयार, श्री विनय त्रिपाठी, प्रोफ़ेसर राज कुमार सिंह, डॉ अलका निवेदन, श्री पंकज अवस्थी, श्री कुलदीप पाण्डेय, श्रीमती श्रुति सिंह तथा शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही |
#NarendraModi #PMOIndia
#BrajeshPathak #BrajeshPathakUP #BrajeshPathakDeputyChiefMinister #BrajeshPathakDCM
#11THfoundationday #HELPUTRUSTfoundationday #HelpUCoronaWarrior #HelpUSamman
#MinistryOfCulture #NCZCC
#AmritMahotsav #Dharohar #kathakdharohar #RAM #VaidehikeRam #Ghoomar #RamBhiRahimBhi #indianculture #awadhi #nritya
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#UrmilaPandey #PradeepAli #PoojaYadav
www.helputrust.org
9 notes · View notes
dgnews · 2 months
Text
प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता भाजपा में हुए शामिल
भोपाल, भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष गुरूवार को गुनौर से समाजवादी पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती अमिता बागरी, कांग्रेस जिला महासचिव श्री पुष्पेंद्र सिंह, आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री दीपेंद्र प्रताप सिंह, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष श्री गोविंद सिह सोंलकी, करणी सेना जिला उपाध्यक्ष श्री बसंतप्रताप सिंह एवं श्री प्रशांत…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
airnews-arngbad · 2 months
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Chatrapati Sambhajinagar
Date: 15 February 2024
Time 01.00 to 01.05 PM
Language Marathi
आकाशवाणी छत्रपती संभाजीनगर
प्रादेशिक बातम्या
दिनांक १५ फेब्रुवारी २०२४ दुपारी १.०० वा.
****
राजकीय देणग्यांसाठी सुरू केलेली निवडणूक रोखे योजना सर्वोच्च न्यायालयानं रद्द केली आहे. या योजनेमुळं नागरिकांच्या माहितीच्या अधिकाराचं उल्लंघन होत असल्याचं न्यायालयाच्या पाच न्यायाधीशांच्या खंडपीठानं म्हटलं आहे. न्यायालयानं स्टेट बँक ऑफ इंडियाला निवडणूक रोखे जारी करणं तात्काळ थांबवण्यास आणि राजकीय पक्षांना आतापर्यंत मिळालेल्या देणग्यांबाबत निवडणूक आयोगाला माहिती देण्यास सांगितलं आहे.
****
भारतीय अंतराळ संशोधन संस्था इस्त्रो परवा १७ तारखेला इन्सेट-थ्रीडीएस या अत्याधुनिक हवामान उपग्रहाचं प्रक्षेपण करणार आहे. शनिवारी सायंकाळी साडे पाच वाजता जीएसएलव्ही एफ १४ या रॉकेटच्या सहाय्यानं श्रीहरिकोटा इथून हे प्रक्षेपण होईल.
इन्सेट-३ या मालिकेतील उपग्रहांमध्ये सहा वेगवेगळ्या प्रकारच्या भूस्थिर उपग्रहांचं प्रक्षेपण केलं जाणार असून यातील हा सहावा उपग्रह आहे. हवामानाची अचूक आणि अद्ययावत माहिती मिळावी यासाठी या उपग्रहाची निर्मिती करण्यात आली असून या उपग्रहाद्वारे जमीन, समुद्र, हवामान आणि आपत्कालीन इशारा यंत्रणेची माहिती मिळणार आहे.
****
राज्याचे माजी समाज कल्याण मंत्री आणि शिवसेना ठाकरे गटाचे उपनेते बबनराव घोलप यांनी पक्ष  सदस्यत्वाचा आज राजीनामा दिला. आपण कोणत्याही पक्षात जाण्याचा निर्णय घेतला नाही, असं घोलप यांनी सांगितलं. मात्र ते शिवसेनेच्या शिंदे गटात प्रवेश करणार असल्याची शक्यता वर्तवण्यात येत आहे. बबनराव घोलप शिर्डी लोकसभा मतदारसंघातून इच्छुक उमेदवार होते. त्यांना शिर्डीचं संपर्कमंत्री पदही देण्यात आलं होतं, मात्र मध्यंतरी हे पद काढून घेण्यात आलं. तेव्हापासून बबनराव घोलप नाराज होते. त्यांनी उपनेता पदाचा राजीनामा यापूर्वीच दिला होता. मात्र पक्षानं तो स���वीकारला नव्हता. दरम्यान, आता घोलप यांनी ठाकरे गटाच्या सदस्यत्वाचा राजीनामा दिला आहे.
****
कोल्हापूर आणि सांगली जिल्ह्यातील पूर परिस्थितीवर नियंत्रणासाठी राज्य शासन आणि जागतिक बँकेच्या सहकार्यातून कायमस्वरुपी प्रभावी उपाययोजना राबवण्यात येणार आहेत. यासाठी आज उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्यासोबत जागतिक बँकेच्या पथकाची बैठक होत आहे. पूर परिस्थिती नियंत्रणासाठी महाराष्ट्र विकास कार्यक्रम हा महत्वाकांक्षी प्रकल्प राज्य शासनामार्फत जागतिक बँकेकडे सादर करण्यात आला, यासाठी ३ हजार २०० कोटी रुपयांच्या पहिल्या टप्प्याच्या निधीला जागतिक बँकेनं मंजुरी दिली असून जागतिक बँकेची यासंदर्भात कोल्हापुरात नुकतीच बैठक झाली आहे.
****
राज्यातील एकूण शेतकऱ्यांपैकी १ लाख ९४ हजार शेतकऱ्यांनी पंतप्रधान शेतकरी सन्मान निधी योजनेच्या लाभासाठी आवश्यक इतर सर्व बाबींची पूर्तता केली असून त्यांचं केवळ ई-केवायसी करणं बाकी आहे. अशा शेतकऱ्यांचं मुख्यतः सामाईक सुविधा केंद्रांमार्फत ई-केवायसी प्रमाणिकरण करण्यासाठी १२ ते २१ फेब्रुवारी २०२४ या कालावधीत १० दिवसांची देशव्यापी मोहीम राबवण्यात येत आहे. या मोहिमेची विभागस्तरावर प्रभावी अंमलबजावणी करण्याचे निर्देश कृषी आयुक्त डॉ. प्रवीण गेडाम यांनी राज्यातील सर्व जिल्हाधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिल्हा परिषद तसंच जिल्हा अधिक्षक कृषी अधिकारी यांना दिले आहेत.
****
नांदेड इथं इयत्ता दहावी आणि बारावीच्या परीक्षेत कॉपी होणाऱ्या केंद्रांची मान्यता रद्द करण्याचे आदेश जिल्हाधिकारी अभिजीत राऊत यांनी दिले आहेत. या परीक्षा कॉपीमुक्त वातावरणात पार पाडाव्यात यासाठी जिल्हास्तरीय दक्षता समितीची बैठक नांदेडमध्ये झाली. या बैठकीत जिल्हाधिकाऱ्यांनी हे आदेश दिले. दरम्यान, २१ फेब्रुवारीपासून बारावीची तर एक मार्चपासून दहावीची परीक्षा सुरू होत आहे. नांदेड जिल्ह्यातील बारावीचे ४२ हजार २८३ विद्यार्थी तर  दहावीचे ४६ हजार ३८२ विद्यार्थी परीक्षा देणार असल्याचं नांदेड जिल्हा परिषद माध्यमिक विभागाचे शिक्षणाधिकारी प्रशांत दिग्रसकर यांनी आकाशवणीशी बोलताना सांगितलं.
****
भारत आणि इंग्लंड यांच्यातला तिसरा क्रिकेट कसोटी सामन्याला आज सकाळी साडे नऊ वाजता राजकोट इथं सुरुवात झाली. भारतीय संघानं नाणेफेक जिंकून प्रथम फलंदाजीचा निर्णय घेतला असून शेवटचं वृत्त हाती आलं तेव्हा भारताच्या ३ गडी बाद १२३ धावा झाल्या आहेत.
****
आगामी टी ट्वेंटी विश्वचषक स्पर्धेत रोहित शर्मा भारतीय संघाचं नेतृत्व करणार असल्याचं भारतीय क्रिकेट नियामक मंडळाचे सचिव जय शाह यांनी स्पष्ट केलं आहे.
****
0 notes
abhinews1 · 4 months
Text
संस्कृति विवि के 52 विद्यार्थियों को सुब्रोस लिमिटेड में मिली नौकरी
Tumblr media
संस्कृति विवि के 52 विद्यार्थियों को सुब्रोस लिमिटेड में मिली नौकरी
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को एसी किट बनाने वाली विश्वविख्यात कंपनी सुब्रोस लिमिटेड ने अपने यहां नौकरी दी है। कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट के तहत लंबी चयन प्रक्रिया अपनाकर इंजीनियरिंग और डिप्लोमा के 52 विद्यार्थियों का चयन किया है। कंपनी से आए एचआर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुब्रोस लिमिटेड की स्थापना 1985 में एक संयुक्त उद्यम सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में की गई थी, जिसमें 36.79% स्वामित्व भारतीय प्रमोटरों के पास, 20% स्वामित्व डेंसो कॉर्पोरेशन, जापान और 11.96% स्वामित्व सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन, जापान के पास था, जो ऑटोमोटिव के लिए थर्मल उत्पादों का अग्रणी निर्माता है। डेन्सो के साथ भारत में तकनीकी सहयोग करती है। कंपनी के पास नोएडा (2), मानेसर, पुणे, चेन्नई और साणंद में विनिर्माण संयंत्र हैं, जिनकी वार्षिक क्षमता 1.5 मिलियन एसी किट प्रति वर्ष है, साथ ही नोएडा में एक अच्छी तरह से सुसज्जित अनुसंधान एवं विकास केंद्र और टूल रूम भी है। संस्कृति प्लेसमेंट सेल की वरिष्ठ प्रबंधक सुश्री अनुजा गुप्ता, सहायक जयकांत त्रिपाठी ने बताया कि त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया के बाद कंपनी ने इंजीनियरिंग और डिप्लोमा के 52 छात्रों सचिन कुमार, तेजवीर, योगेश, पवन, सत्यप्रकाश, अभिषेक कुमार, राजकुमार, धर्मेंद्र चौधरी, कुलदीप, हरवंश, धर्मेश कुमार आमिर खान, धर्मेद्र कुमार, वेदराम, विवेक, लाखन शर्मा, गजेंद्र, सीताराम, कन्हैया लाल पांडे, ऋषि देव, सूरज सूरज, सौरभ, निखिल गुप्ता, सुभाष चंद्र, उत्तम सिंह, लाखन सिंह नौहवार, क्रिशन, रामदयाल, दीपक, विकास, चेतराम, प्रशांत कुमार, राहुल सिंह, सौरभ धनगर, विवेक कुमार, मोहन शर्मा, अबुबकर राशिद बेंडर्स, सुनील, लोकेंद्र सिंह, गौरव, सीताराम, राहुल, राधे श्याम, लक्ष्मण, चेतन, रिषिराज सिंह, प्रवीर कुमार को चयनित किया है। संस्कृति विवि की सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को इस मौके पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी योग्यता से कंपनी मे��� अपना एक विशिष्ठ स्थान बनाता है। उसके ज्ञान और कुशलता से कंपनी की तो प्रगति होती है साथ ही विद्यार्थी के शिक्षण संस्थान का भी नाम होता है। उम्मीद है कि आप सभी कंपनी की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और संस्कृति विवि का नाम रौशन करेंगे।
Tumblr media
संस्कृति विवि के 52 विद्यार्थियों को सुब्रोस लिमिटेड में मिली नौकरी
Read the full article
0 notes
wisdomras · 5 months
Photo
Tumblr media
(via राजस्थान डैली करेंट अफ़ेयर्स 1-17 दिसम्बर 2023)
राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री ‌‌- भजनलाल शर्मा और 2 उपमुख़्य्मंत्री ने ली शपथ ।
राजस्थान की दिव्यांग सुनीता गुप्ता और प्रशांत अग्रवाल को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
राजस्थान में पेपर लीक मामले में जांच के लिए हुआ SIT का गठन, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स भी बनाया गया
चंबल नदी पर राजस्थान के सबसे लंबे हाईलेवल ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू
बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय ऊँट महोत्सव : 11 जनवरी से
अलवर के गौरव यादव को मिला आईएमए का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड
राजस्थान में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ, महारानी कॉलेज
राजस्थान के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ‌‌‌- टी. रविकांत होंगे ।
वन लाईनर समसामयिकी (राजस्थान के विशेष संदर्भ मेंं)
0 notes
newsuniversal-in · 8 months
Text
नीरज नैन के आवास पर सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। लोगों से सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत बागपत के सांसद डा सत्यपाल सिंह ने आर्य नगर मेरठ रोड़ पर स्थित ईट भट्टा व्यापारी नीरज नैन के आवास पर व्यापारियों, किसानो व अन्य लोगों की समस्यायें सुनी। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने डा सत्यपाल सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उनके साथ नगर और जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। गन्ना विकास समिति के पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल सिंह व जाट सभा बागपत के जिलाध्यक्ष देवेंद्र धामा ने बकाया गन्ना भुगतान के बारे में, वात्सायन पैलेस के पंडित राजपाल शर्मा ने बागपत में बस अड्डे की स्थापना कराने, भट्टा कारोबारी नीरज नैन ने भट्टा व्यवसाय में आ रही भट्टा व्यापारियों की समस्याओं से सांसद डॉ सत्यपाल सिंह को अवगत कराया। सांसद डा सत्यपाल सिंह ने सभी लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गेटवे स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने सांसद डा सत्यपाल सिंह द्वारा जनपद बागपत में कराये गये विकास कायो की प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया। कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब सांसद डॉ सत्यपाल सिंह लोगों की समस्या सुनने के लिए बागपत के कोने-कोने में जाकर लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे है और उनका समाधान कर रहे है। इस अवसर पर कृष्णपाल बाघू, रामनिवास नैन, इंद्रपाल ठेकेदार, नरेश प्रधान, डॉक्टर उमाकांत, डॉक्टर प्रशांत, रवि ठाकुर, ठाकुर प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
sharpbharat · 9 months
Text
Jamshedpur nagar nigam hearing in supreme court - जमशेदपुर में नगर निगम के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में हुई अहम सुनवाई, सरकार और टाटा स्टील ने क्या कहा कोर्ट में जाने
जमशेदपुर : जमशेदपुर को नगर निगम बनाने के मामले में करीब पांच साल बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएस बोपन्ना एवं सुश्री बेला एम त्रिवेदी की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर लाल शर्मा की तरफ से सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण तथा नेहा राठी कोर्ट में मौजूद थे. वहीं टाटा स्टील की तरफ से सीनियर एडवोकेट गोपाल जैन तथा झारखंड सरकार की तरफ से भी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
bikanerlive · 10 months
Text
भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष पहुंचे कार्यकर्ता के घर.. पूछी कुशलक्षेम
भाजपा के नवनियुक्त ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेधर सोमवार को अचानक बल्लभ गार्डन स्थित कार्यकर्ता मनोज प्रजापत के घर पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम पूछी।गौरतलब है कि मनोज प्रजापत पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। ऐसे में चम्पालाल गेधर ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस दौरान चांदाराम प्रजापत श्रवण जी कुमार कैलाश जी प्रजापत प्रदीप जी कुमावत राहुल शर्मा प्रशांत ओरी आदि उपस्थित रहे।
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
Tumblr media
रायपुर: भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा : मुख्यमंत्री ने 1000 सीटर गारमेंट फैक्ट्री का भूमिपूजन किया
रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मोवा स्थित ��ाम-बेलाजियो अपार्टमेंट के सामने 1000 सीटर गारमेंट फैक्ट्री का भूमिपूजन किया। शहरी आजीविका आवर्धन हेतु महिला गारमेंट फैक्ट्री में कोई भी महिला जिन्हें बेसिक टेलरिंग का ज्ञान है, ऐसी महिलाएं यहाँ काम कर सकेगी। यहां सिलाई कार्य सीखने की इक्छुक महिलाओं को यहां ट्रेनिंग के बाद कार्य दिया जाएगा, इसकी कुल लागत करीब 15 करोड़ रुपए होगी।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, नगर निगम रायपुर महापौर श्री एज़ाज़ ढेबर, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा,नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
शहरी आजीविका आवर्धन हेतु रायपुर नगर निगम द्वारा महिला गारमेंट फैक्ट्री स्थापना कार्य रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है। इस गारमेंट फैक्ट्री में 1000 सिलाई मशीने लगाकर अपनी मेहनत व शासन के सहयोग से कपड़ों का एक ऐ���ा ब्रांड तैयार करेंगे, जिससे महिलाओं को रोजगार के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। इसके तहत योजनाबद्ध ढंग से कपड़ों की फैक्ट्री तैयार करने के लिए महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके अंतर्गत देश की बड़ी रेडीमेड कंपनियों के साथ रायपुर नगर निगम टाई-अप करेगा। ये बड़ी कंपनियां इस फैक्ट्री को रॉ मटेरियल उपलब्ध कराएगी और तैयार होने वाले गारमेंट्स की खरीदी करेगा। बड़ी तादाद में तैयार होने वाले कपड़ों के लिए इस फैक्ट्री में कटिंग, सिलाई, पैकेजिंग आदि के अलग-अलग डिपार्टमेंट होंगे। इससे न केवल रायपुर की महिलाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि गारमेंट्स के क्षेत्र में रायपुर बड़ा मुकाम हासिल करेगा। यहां तैयार होने वाले कपड़ों की लागत कम होने से महानगरों की तुलना में इन कपड़ों की मांग बढ़ेगी, जिससे रोजगार के नये आयाम विकसित होंगे। रायपुर नगर निगम ने इस फैक्ट्री को पी.पी.पी. मॉडल पर संचालित करने का निर्णय लिया है।
0 notes
prakhar-pravakta · 1 year
Text
बकायादारों के बड़े पैमाने पर काटे गये विधुत कनेक्शन
सतना। म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि, सतना के अधीक्षण अभियंता जी. डी. त्रिपाठी के निर्देशों पर एवं कार्यपालन अभियंता, संभाग अमरपाटन के मार्गदर्शन में विधुत बिल के बकायादार उपभोक्ताओं के विधुत कनेक्शन बड़े पैमाने पर काटे गये। इसी कड़ी में बकायादार उपभोक्ता लखपत चन्द्र जैन,रविशंकर शर्मा,राजमणि शर्मा,श्रीमती पार्वती द्विवेदी,मोहन चन्द्र जैन,विनय गुप्ता,प्रशांत सोनी,अमित शुक्ला,सुधीर सोनी,सुरेश कुमार…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
prabudhajanata · 1 year
Text
आईपीएल के 16वें सीजन के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। आईपीएल 2023 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल में हिस्सा लेनी वाली सभी टीमें लीग राउंड में कुल 14 मैच खेलेंगी। सभी टीमें कुल 14 में से 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगी और 7 मैच दूसरे मैदान पर खेलेंगी। शेड्यूल के मुताबिक इस साल होने वाले आईपीएल के मैच कुल 12 जगहों पर खेले जाएंगे। इनमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला शामिल हैं। लेकिन इन सब खबरों से अलग इस बार छत्तीसगढ़ के जशपुर के बेटे का जलवा भी आईपीएल के मौजूदा संस्करण में देखने को मिलेगा। बता दे की जशपुर के रहने वाले युवा क्रिकेटर प्रशांत साय पैकरा की आईपीएल 2023 में एंट्री हो गई हैं। मूलतः जशपुर के तपकरा का रहने वाला प्रशांत इस बार रोहित शर्मा Rohit Sharma की अगुवाई वाले मुंबई इंडियंस की टीम में नजर आएगा। हालांकि प्रशांत को आखिरी ग्यारह खिलाड़ियों मे जगह मिलती हैं या नहीं इसका फैसला मुकाबले के ठीक पहले होगा। वही पूरे प्रदेश की निगाहें प्रशांत पर टिक गई हैं। हर कोई प्रशांत को आईपीएल में चौके-छक्के लगाते हुए देखना चाहता हैं। लेकिन इसके लिए प्रदेश के क्रिकेट फैंस को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता हैं।
0 notes
helputrust · 1 year
Photo
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
Youtube : https://www.youtube.com/playlist?list=PL7aGD41D00hB-XBBW0Ixr6EfaqkKJHk4R
  Facebook : https://fb.me/e/wZxtAPj2
पूरे देश में जनसेवा करने का लक्ष्य है - हर्ष वर्धन अग्रवाल
लखनऊ, 28.04.2023 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्थापना दिवस कार्यक्रम" तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” का आयोजन सी एम एस ऑडिटोरियम, विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने दीप प्रज्वलन करके किया l
"स्थापना दिवस कार्यक्रम" में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया | विवरण पुस्तिका में ट्रस्ट के विगत 11 वर्षों के कार्यों का विवरण उपलब्ध है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों में ट्रस्ट को महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाली 7 विभूतियों का हेल्प यू सम्मान तथा वैश्विक महामारी कोरोना काल में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु 119 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया |
हेल्प यू सम्मान से सम्मानित विभूतियां डॉ जगदीश गाँधी, फाउंडर मैनेजर, सिटी मांटेसरी स्कूल, डॉ तूलिका चंद्रा, विभागाध्यक्ष, ट्रांसफ्यूजन विभाग, के जी एम यू, जोनल मैनेजर, बैंक ऑफ़ इंडिया, जोनल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक, श्री योगेश नारायण माथुर, अधिवक्ता, फॅमिली कोर्ट, डॉ संजय कुमार राणा, होमोपैथी चिकित्सक, डॉ अलका निवेदन, प्राचार्या, भारतीय विद्या भवन गर्ल्स पी जी कॉलेज |
119 कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित विभूतियां के पी एस चौहान, ए.के. जायसवाल, मानवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह अटल, स्वर्गीय अमित पुरी, कुलदीप पांडे, महेंद्र कुमार, अनुज जिंदल, डॉ. एसएन कुरील, गोविंद गौर, वंश खन्ना, मनीष शर्मा, मनीष अग्रवाल, सीए तुषार गर्ग और सीए प्रियंका गर्ग, विपिन जायसवाल , हर्ष बर्धन सिंह और प्रीति सिंह, पल्लवी आशीष, वैभव कुमार शाह, नम्रता रॉय, दिनेश चंद्र अवस्थी, अतुल चौरसिया, वी के श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, काजी मैराज अहमद, आदर्श कुमार पांडे, प्रगति सिंह, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव और अक्षिता श्रीवास्तव, राजेश्वर यादव और उर्मिला यादव, आदित्य भटनागर, प्रीति तिवारी, वीरेंद्र कुमार यादव, राज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, अनिल सिंह, मोध। जमील, मोहम्मद अली साहिल, अनूप जायसवाल, अमरेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता, स्वंतना अवस्थी, अरुणा नारायण और सफदर अली सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया गया |
इस मौके पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, "आज के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री बृजेश पाठक जी प्रदेश में निकाय चुनाव में व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं, वह आज इस समय वाराणसी में हैं | परन्तु समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने के हमारे लक्ष्य को पूर्ण करने में हमें हमारे मुख्य अतिथि आदरणीय श्री बृजेश पाठक जी का भरपूर प्रोत्साहन मिला है |
हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपनी स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं | अपने पूज्य बाबा श्री राधेश्याम अग्रवाल जी व अपने पिताजी श्री राजीव अग्रवाल जी के जनहित के कार्यों से प्रभावित होकर 28 अप्रैल, 2012 को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की | तत्कालीन मेयर परम आदरणीय श्री दिनेश शर्मा जी ने ट्रस्ट को अपना बहुमूल्य सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया | आगे समाज के सवेदनशील लोगों की मदद से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का कारवां आगे बढ़ता गया तथा हमें संरक्षक के रूप में महाकवि पदम भूषण डॉ श्री गोपाल दास नीरज जी, पदम श्री अनवर जलालपुरी तथा भजन सम्राट पदम श्री अनूप जलोटा जी का सानिध्य प्राप्त हुआ | जिनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन में ट्रस्ट के जनहित के कार्यों को एक नई दिशा मिली | यह कहना उचित होगा कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में जनसेवा के क्षेत्र में एक नई पहचान मिली |
आज यह आप सबका ही आशीर्वाद है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर ही जनसेवा तथा समाज सेवा के कार्यों में कार्य कर रहा है जिसका विवरण ट्रस्ट की वेबसाइट एवं सोशल मीडिया फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टम्बलर तथा youtube पर उपलब्ध है |
साथ ही देश के सभी राज्यों की राजधानियों तथा अन्य देशो में ट्रस्ट के कार्यालय स्थापित कर जनहित के कार्यों को और विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे हम सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में जनहित के कार्यों में अपना योगदान दे सकें |
वर्तमान समय में माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास का अनुसरण करते हुए समाज के हर क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहे हैं |
आप यदि समाजसेवा में अपना योगदान करना चाहें तो आप हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ सकते हैं और ट्रस्ट को अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान कर, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से समाजसेवा कर सकते हैं I यह आवश्यक नहीं है कि आप ट्रस्ट को आर्थिक सहयोग (Donation, Sponsorship, CSR आदि) ही प्रदान करें बल्कि आप अपने सेवा क्षेत्र के माध्यम से हमारे सलाहकार, आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्य, समन्वयक, सद्भावना राजदूत, स्वयंसेवक बनकर, संयुक्त तत्वावधान मं  आयोजन करके, भी अपना बहुमूल्य योगदान जनहित में प्रदान कर सकते हैं I
आपसे सादर अनुरोध है कृपया ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों से निरंतर किये जा रहे जनहित में समाज उत्थान व समाज कल्याण के कार्यों के दृष्टिगत, लाभार्थियों के हित में तथा ट्रस्ट को प्रभावशाली कार्य करने हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करना चाहें l                           
आज सम्मानित होने वाले सभी महानुभावों का सम्मान करके ट्रस्ट स्वयं सम्मानित हो रहा है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि," मैं हमारे मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजेश पाठक जी, जोकि कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए है तथा सम्मानित अतिथि डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी का हार्दिक अभ���नंदन करती हूं |
हेल्प यू सम्मान से नवाजे गए सभी विभूतियों तथा हेल्प यू कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित महानुभावों को बहुत-बहुत बधाई |
आज हम हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का 11 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं तथा विगत 11 वर्षों में बहुत कुछ बदला और हमने सबसे कठिन दौर तब देखा जब वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व को ज़कर लिया | उस समय लखनऊ शहर के अनेक संवेदनशील लोगों ने हमारा साथ दिया, जिससे हम सही समय पर असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद कर पाए |
मैं बस यही कहना चाहूंगी कि आप भविष्य में भी इसी तरह हमारा साथ दीजिए जिससे हम  समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की अपनी मुहिम को पूरा कर सकें |
सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्माभूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्माश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी तथा वर्तमान संरक्षक पद्माश्री अनूप जलोटा की रचनाओं, गीतों, शायरी तथा भजनों की प्रस्तुति प्रदीप अली, आकांक्षा सिंह, मल्लिका शुक्ला ने की तथा भारतीय सभ्यता और संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाव नृत्य राम भी रहीम भी, अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम, महारास, राजस्थानी लोक नृत्य घूमर,  की प्रस्तुति उर्मिला पाण्डेय ग्रुप द्वारा की गयी |
मल्लिका शुक्ला की प्रस्तुति –
अनूप जलोटा का भजन - जय गणपति वंदन गणनायक....
प्रदीप अली की प्रस्तुति –
गोपाल दास नीरज जी के गीत - दिल आज शायर है गम आज नगमा है,....
अनवर जलालपुरी जी की ग़ज़ल - मयकदे से, दैर से, काबा से रखसत हो गए...., हवा हो तेज तो शाखों से पत्ते टूट जाते है...
आकांक्षा सिंह की प्रस्तुति  –
गोपाल दास नीरज जी के गीत - जैसे राधा ने माला जपी श्याम की...
उर्मिला पाण्डेय ग्रुप - भाव नृत्य राम भी रहीम भी
हमारी भारतीय संस्कृति ने हमेशा ही राष्ट्रीय भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा दिया है । राष्ट्रीय भाईचारे और सौहार्द्र को समर्पित भाव नृत्य शीर्षक राम भी रहीम भी प्रस्तुत किया ।
कलाकार- रॉनी सिंह, प्रेक्षा श्रीवास्तव, ज्योति शुक्ला, मलखान सिंह
अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम
श्री राम तथा माता सीता इनके मिलन की ही गाथा है ये नृत्य नाटिका वैदेही के राम। प्रभु श्री राम जब महर्षि विश्वामित्र के साथ मिथिला नगरी पहुँचे और वहाँ की पुष्प वाटिका में देवी सीता और श्री राम एक दूसरे को देख मंत्र मुग्ध हो गए। अंततः प्रभु श्री राम ने स्वयंवर में रखे शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ा कर राजकुमारी सीता से विवाह किया।
कलाकार - रॉनी सिंह, ज्योति शुक्ला, उर्मिला पांडेय, अपर्णा विजय, मलखान सिंह, मौसमी, दीपिका भट्ट एवम् शिल्पा |
महारास
राधा कृष्ण और गोपियों द्वारा किया जाने वाला आनंदमयी तथा सौंदर्यवर्धक नृत्य रास कहलाता है। लीलापुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण ने शरद पूर्णिमा की रात में छः महीने की रातों को एक कर ब्रजभूमि के कुंज में सर्वप्रथम यह नृत्य किया था । नृत्य की बंदिशों के साथ भाव भंगिमाओं तथा डांडिया नृत्य का उच्चतम प्रयोग रास के अंतर्गत देखने को मिलता है। इसमें श्रृंगार रस की प्रधानता होती है तथा यह राधा कृष्ण के प्रेम से परिपक्व नृत्य शैली मानी जाती है।
आज की इस रासलीला में सर्वप्रथम बाल कृष्ण तत्पश्चात युवा कृष्ण एवम् राधा रानी का नृत्य प्रस्तुत किया ।
कलाकार- रॉनी सिंह, प्रेक्षा श्रीवास्तव, बॉर्नव प्रतिमनाथ, इशिका श्रीवास्तव, आरोही एवम् विदुषी
राजस्थानी लोक नृत्य घूमर
घूमर और राजस्थान दोनो एक दूसरे के पर्याय हैं और घूमर राजस्थान का सर्व जन प्रिय लोक नृत्य है। यह नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है। किसी भी मांगलिक अवसर एवम् उत्सव में घूमर नृत्य अति आवश्यक रूप से नाचा जाता रहा है।
कलाकार- उर्मिला पांडेय, प्रेक्षा श्रीवास्तव, अपर्णा विजय, ज्योति शुक्ला, शिल्पा, दीपिका भट्ट एवम् मौसमी
कार्यक्रम के अंत में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का संचालन डॉ अलका निवेदन ने किया I
कार्यक्रम के हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल तथा ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, श्री एम० पी० अवस्थी, श्री अशोक कुमार जायसवाल, श्री एम०पी० सिंह, श्री मोहम्मद शहरयार, श्री विनय त्रिपाठी, प्रोफ़ेसर राज कुमार सिंह, डॉ अलका निवेदन, श्री पंकज अवस्थी, श्री कुलदीप पाण्डेय, श्रीमती श्रुति सिंह तथा शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही |
#NarendraModi #PMOIndia
#BrajeshPathak #BrajeshPathakUP #BrajeshPathakDeputyChiefMinister #BrajeshPathakDCM
#11THfoundationday #HELPUTRUSTfoundationday #HelpUCoronaWarrior #HelpUSamman
#MinistryOfCulture #NCZCC
#AmritMahotsav #Dharohar #kathakdharohar #RAM #VaidehikeRam #Ghoomar #RamBhiRahimBhi #indianculture #awadhi #nritya
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#UrmilaPandey #PradeepAli #PoojaYadav
www.helputrust.org
9 notes · View notes
dgnews · 3 months
Text
कलेक्टर एवं एसपी ने बेड़ियावं में बच्चों के साथ किया भोजन
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिले की सभी शालाओं में बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने खरगोन विकासखण्ड के ग्राम बेड़ियावं की माध्यमिक शाला में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री भास्कर गाचले, जिला पंचायत के सीईओ श्री पुरूषोत्तम पाटीदार, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य, जिला…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
loktantraudghosh · 1 year
Text
बीजेपी को सत्ता से रोकने के लिए शिवसेना का प्लान तैयार सर्वे के आधार पर होगा उम्मीवारों का चयन।
प्रशांत कसेर  – – भोपाल । शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा ने बताया कि शिवसेना मध्यप्रदेश में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी बीजेपी को सत्ता से रोकने के लिए शिवसेना का प्लान वन तैयार हो गया है प्लान वन के अनुसार 230 उम्मीवारों का चयन सर्वे के आधार पर किया जावेगा। आज मध्य प्रदेश में हाल बेहाल है, सिर्फ कागजों में ही योजना चला रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश में बेरोजगारी, गुंडाराज जुआ सट्टा,…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhinews1 · 5 months
Text
संस्कृति विवि के 55 विद्यार्थियों को बजाज मोटर्स में मिली नौकरी
Tumblr media
संस्कृति विवि के 55 विद्यार्थियों को बजाज मोटर्स में मिली नौकरी
संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को आटो कंपोनेंट के लिए फोर्जिंग और कास्टिंग का काम करने वाली विश्वविख्यात कंपनी बजाज मोटर्स ने अपने यहां नौकरी दी है। कंपनी ने कैंपस प्���ेसमेंट के तहत लंबी चयन प्रक्रिया अपनाकर मैकेनिकल डिप्लोमा के 55 विद्यार्थियों का चयन किया है। कंपनी से आए एचआर विभाग के राजबहादुर, दीपक कुमार ने बताया कि सितंबर 1986 में बजाज मोटर्स ने ऑटो कंपोनेंट्स के लिए फोर्जिंग और कास्टिंग के पिछड़े एकीकरण के साथ एक मशीनिंग इकाई के रूप में शुरुआत की और 1989 में अपना व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया। तब से बजाज मोटर्स लिमिटेड ने प्रतिबद्धता और अद्वितीय गुणवत्ता के कारण अपना प्रमुख स्थान पाया है। बजाज मोटर्स मशीनीकृत घटकों, असेंबल किए गए घटकों, फोर्जिंग घटकों, कास्टिंग घटकों और निर्यात घटकों के गुणवत्ता आपूर्तिकर्ता के रूप में प्रसिद्ध है, जो सभी वाहन खंडों को पूरा करता है जिसमें दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, भारी उपकरण और विदेशी और घरेलू बाजारों के लिए औद्योगिक उत्पाद शामिल हैं। संस्कृति प्लेसमेंट सेल की वरिष्ठ प्रबंधक सुश्री अनुजा गुप्ता, सहायक चंद्रकांत त्रिपाठी ने बताया कि त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया के बाद कंपनी ने मैकेनिकल डिप्लोमा के छात्र आदित्य शर्मा, अजीत सिंह, अमीर हमजा, आमिर खान, अनुज कुमार, चेतराम, दीपक, धर्वेंद्र कुमार, दुष्यंत, गौरव, गौरव दो, हेमराज, जसवीर, कन्हैया लाल पांडे, करन, क्रिशन, क्रिश्न कुमार, लाखन शर्मा, लोकेंद्र सिंह, लक्ष्मण, मोहन, मोहन शर्मा, मोनू, निखिल गुप्ता, परषुराम पांडे, पवन, पिंटू गोला, प्रशांत, प्रशांत कुमार, प्रथम सिंह, प्रवीन कुमार, पुनीत, पुष्मेंद्र शर्मा, राधे श्याम, राहुल चाहर, राहुल सिंह, रामदयाल, रामवीर, ऋषी देव, ऋषिराज सिंह, सचिन कुमार, सत्यप्रकाश, सौरभ धनगर, शिवकुमार, सीता राम, सोनू, सूरज, सुभाषचंद्र, सुमित कुमार, सुनील, उत्तम सिंह, वेदराम, विकास, विष्णु सिंह को चयनित किया है। संस्कृति विवि की सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने इस मौके पर कहा कि विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जा रही है। यही वजह है कि ये विद्यार्थी कंपनियों की आवश्यकताओं पर खरे उतर रहे हैं। उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे विवि से निकलकर बड़ी-बड़ी कंपनियों में रोजगार पा रहे छात्र-छात्राएं विवि का नाम तो ऊंचा कर ही रहे हैं साथ ही कंपनियों को भी आगे ले जाने में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं।
Tumblr media
Read the full article
0 notes