Tumgik
#नवोदयविद्यालयभर्ती2019
desidozzz · 5 years
Text
NVS नवोदय विद्यालय समिति में ग्रुप ए, बी और सी पदों से जुडी जानकारी
Tumblr media
  nvs recruitment नवोदय विध्यालय समिति एनवीएस द्वारा सैकड़ों पदों पर नई भर्ती निकाली है। जिसके अंदर कई सारे पदों को रखा गया है। उम्मीदवार इन पदों के बारे में अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के नोटिफिकेशन सेक्शन में जा सकता कर देख सकते है। यदि आप भी एनवीएस में आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी आपको जरूर काम आएगी:
पद nvs recruitment के बारे में विवरण
NVS द्वारा फिलहाल 5 वर्गो पर नए आवेदन मांगे हैं। जिनका वर्गीकरण कुछ इस प्रकार किया है: - ग्रुप ए प्रिंसिपल पद- 25 असिस्टेंट कमिश्नर एनमिनिस्ट्रेशन-3 - बी ग्रुप ग्रुप बी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी)- 218
Tumblr media
इन 3 तरीको से ला सकते है बोर्ड एग्जाम में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा मार्क्स cbse board exam preparation tips कुछ ऐसे टिप्स जिनके माध्यम से आप सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अधिक से अधिक नंबर लेकर के आ सकेंगे।
Tumblr media
desidozz.com - ग्रुप सी असिस्टेंट पद- 2 कंप्यूटर ऑपरेटर पद- 3 शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवारों को ग्रुप ए पदों के लिए 50% अंकों के साथ में मास्टर डिग्री तथा B.ed भी किया होना चाहिए। असिस्टेंट कमिश्नर एनमिनिस्ट्रेशन में ग्रुप ए के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन किया हो। एनवीएस में ग्रुप सी असिस्टेंट पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की हो। कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रुप सी पदों के लिए आवेदक को कंप्यूटर डिप्लोमा किया हो। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर में आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में एनसीआरटी क्षेत्रीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन से 2 वर्ष का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रैजुएट का कोर्स किया हो। जिसमे उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक आए हुए हो। परीक्षा शुल्क आवेदकों को ग्रुप ए प्रदो में प्रिंसिपल और असिस्टेंट कमिश्नर एनमिनिस्ट्रेशन के लिए 1500 का शुल्क देना होगा। जबकि ग्रुप बी पदों के अंदर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के लिए 1000 रुपये परीक्षा शुल्क का निर्धारण किया गया है। ग्रुप सी पदों में असिस्टेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए यह शुल्क 800 रुपये है।
Tumblr media
nvs recruitment official website कैसे होगा एनवीएस की भर्ती में चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू परीक्षा से होकर गुजरना होगा। चयन होने के बाद उम्मीदवारों की पे-स्केल उनके पदों के आधार पर निर्धारित होगी। जो कुछ इस प्रकार है: 78800 से 209200 रुपये - प्रिसिंपल (ग्रुप A) 67700 से 208700 रुपये- असिस्टेंट कमीशनर (एनमिनिस्ट्रेशन) (ग्रुप A) 35400 से  112400 रुपये- असिस्टेंट (ग्रुप C) 25500 से 81100 रुपये- कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप C)
Tumblr media
Level- 1 के बाद RRB एएलपी और टेक्नीशियन के सिलेक्शन की प्रक्रिया
Tumblr media
desidozz.com 47600 से 151100 रुपये- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर  (PGT) कैसे करें एनवीएस में भर्ती के लिए आवेदन इच्छुक सभी उम्मीदवार अपने आवेदन नवोदय विध्यालय समिति में जमा करवाने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in और nvsrect2019.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी फार्म 14 फरवरी 2019 से पहले भर कर भेजने होंगे। #DesiDozz हमारा प्रयास पाठको के लिए लेटेस्ट और बढ़िया जॉब की जानकारियों का संग्रहण करके आप तक पहुंचना है. जॉब से जुडी सभी जानकारी इंटरनेट पर प्राप्त जानकरी के आधार पर दी गयी है. किसी भी पद के सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए बातये गए पदों से जुडी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकता है. आवेदन करने के दौरान ऑनलाइन पर दी जाने वाली सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरे. आवेदनपत्र के पुरे भर जाने पर एक बार पुनः जांचना ना भूले. जॉब से जुडी इन खबरों को साप्ताहिक आने वाले रोजगार पेपर से भी प्राप्त किया जा सकता है. All story image source from Google हमारे सोशल परिवार का हिस्सा बनने के लिए आगे दिए सोशल बटन पर लाइक तथा फॉलो जरूर करे: और Follow @DesiDozz भविष्य में आने वाली नयी Job News अपडेट के लिए सीधे हाथ पर दिए नोटिफिकेशन को चालू (allow) और डाउनलोड करे फ़ास्ट Mobile App . जानकारी को सबसे पहले अपने दोस्तों तक पहुंचने के लिए नीचे दिए सोशल मीडिया की मदद ले और शेयर करे | इस तरह की खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए 'सब्सक्राइब' करे। Read the full article
0 notes