Tumgik
#जितेंद्र ठाकुर
Text
सरकार बनने के बाद कांग्रेस प्रदेश में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन को तुरंत बहाल करेगी- विक्रमादित्य सिंह
शिमला,17 अक्टूबर, 2022 । विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि उन्होंने अपने इस पांच साल के कार्यकाल में दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर शिमला ग्रामीण के पूरे क्षेत्र का समग्र विकास किया है। उन्होंने पूर्व में उन्हें विधायक के तौर पर दिए गए आशीर्वाद के लिये क्षेत्र के लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा ही क्षेत्र के विकास व लोगों की समस्याओं को दूर करने का रहा है। आज सुन्नी में…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
dgnews · 21 days
Text
श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम दिनांक 23 अप्रैल 2024 मंगलवार
दैनिक दिव्य गौरव जितेंद्र सिंह ठाकुर छिंदवाड़ा 🚩 हनुधाम सेवा समिति किशनपुर🚩 बिछुआ–– श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ओम श्री हनु धाम सेवा समिति किशनपुर द्वारा किया जाना है, इस निमित्त आपसे सविनय अनुरोध है कि हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सा परिवार पधारे और आशीर्वाद प्राप्त करें कार्यक्रम अखंड ज्योत प्रज्वलित 22 अप्रैल 2024 सोमवार शाम 07:00 बजे से दिनांक 23…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhinews1 · 5 months
Text
विकसित भारत संकल्प यात्रा मेले में हजारों लाभार्थियों को मिल रहा मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ
Tumblr media
विकसित भारत संकल्प यात्रा मेले में हजारों लाभार्थियों को मिल रहा मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ
भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा मेले का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यपाल प्रधान की अध्यक्षता में बेहटा हाजीपुर सोसाइटी सीसीएस स्कूल एवं डीएलएफ प्रेम विहार के प्राथमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं गाजियाबाद सांसद जनरल वी के सिंह और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लाभार्थियों ने मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लिया और रजिस्ट्रेशन कराया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष सत्यपाल प्रधान ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एंव प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा चलाई जा रही सैकड़ो कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया गया है जिसमे10/12/2023 भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं का अथक प्रयास रहा हैं जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं आगामी 2024 चुनाव मे विकास कार्य की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की तरफ आगे बढ़ रहा भारत-जनरल वीके सिंह
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भारत सरकार में मंत्री जनरल वी के सिंह ने विकसित भारत और एकजुटता की शपथ दिलाते हुए अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का चौमुखी विकास हुआ है भारत को दुनिया भर के देशों ने सराहा है और अब भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है 2024 में होने वाले राष्ट्र यज्ञ मैं अपना योगदान देकर प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने का आग्रह किया
बिना भेदभाव मिला हर गरीब वर्ग को योजनाओं का लाभ-नंदकिशोर गुर्जर
कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव हर गरीब पर को योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर बिना किसी भ्रष्टाचार के मिला है आज के कार्यक्रम मे आकाश गौतम राजकुमार चौधरी हिमांशु शर्मा विजय भाटी जयवीर सिंह प्रशांत कुमार ठाकुर जितेंद्र गुप्ता धर्मेंद्र त्यागी राजदीप तंवर कुमुद्धि चौधरी राजेश सोम ब्रह्मेंश तिवारी भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सभासदगण,कार्यकर्ताओं ,समाजसेवी सहित जिले के अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी आदि गणमान्य उपस्थित रहे
Tumblr media
Read the full article
0 notes
airnews-arngbad · 7 months
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Aurangabad
Date: 04 October 2023
Time 01.00 to 01.05 PM
Language Marathi
आकाशवाणी औरंगाबाद
प्रादेशिक बातम्या
दिनांक : ०४ ऑक्टोबर २०२३ दुपारी १.०० वा.
****
चीन मध्ये सुरु असलेल्या आशियाई क्रीडा स्पर्धेत भारतानं आज एक सुवर्ण आणि तीन कांस्य पदकांची कमाई केली.
तीरंदाजीमध्ये मिश्र दुहेरी प्रकारात ओजस देवतळे आणि ज्योती सुरेखा वेन्नम या जोडीनं सुवर्णपदक पटकावलं. त्यांनी दक्षिण कोरिया संघाचा १५९- १५८ गुणांनी पराभव केला. 35 किलोमीटर चालण्याच्या मिश्र प्रकारच्या स्पर्धेत आज राम बाबू आणि मंजू राणी यांनी कांस्य पदक जिंकलं. स्क्वॅश मध्ये मिश्र दुहेरी प्रकारात अनाहत सिंह आणि अभय सिंह यांनी कांस्य पदक मिळवलं, तर मुष्टीयुद्धातही परवीन हुड्डा हिनं कांस्य पदक जिंकलं. या सर्व खेळाडुंचं पंतप्रधान नरेंद्र मोदी, क्रिडा मंत्री अनुराग ठाकुर आणि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी अभिनंदन केलं आहे.
या स्पर्धेत भारतानं आतापर्यंत ७३ पदकं जिंकून पदकतालिकेत चौथं स्थान कायम ठेवलं आहे.
दरम्यान, या स्पर्धेत आज पुरुषांच्या भालाफेक स्पर्धेत नीरज चोप्रा खेळणार आहे. याशिवाय बॅडमिंटन, मुष्टीयुद्ध, हॉकीमध्येही भारताचे सामने होणार आहेत.
****
भारतीय रिझर्व्ह बँकेच्या चलनविषयक धोरण समितीची द्वैमासिक आढावा बैठक आज मुंबईत सुरू झाली. गव्हर्नर शक्तीकांत दास येत्या शुक्रवारी चलनविषयक धोरण जाहीर करतील. मागच्या बैठकीत या समितीनं रेपो दर सहा पूर्णांक पाच टक्के इतका कायम ठेवला होता.
****
सिक्कीम मध्ये ढगफुटीमुळे लाचेन खोर्यातील तीस्ता नदीला आलेल्या पुरात भारतीय लष्कराचे २३ सैनिक बेपत्ता झाले आहेत. काही वाहनंही गाळाखाली दबली गेली असून, या परिसरात शोधमोहिम सुरु असल्याचं याबाबतच्या वृत्तात म्हटलं आहे.
****
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर लेखन आणि भाषण खंड २३ आणि इतर तीन ग्रंथांचं प्रकाशन काल मुंबईत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आणि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या हस्ते झालं. डॉ आंबेडकरांच्या लेखनाचे ४, १२, १५, १७ आणि १८ तसंच जातीव्यवस्थेचं निर्मूलन या ग्रंथाच्या नव्या आवृत्तीचं प्रकाशनही यावेळी करण्यात आलं.
****
राज्यात सप्टेंबर महिन्यात झालेल्या सर्वदूर पावसामुळे खरीप पिकांना दिलासा मिळाला असून, रब्बी हंगामातील पिकांच्या पेरण्यांसाठीही आशादायक चित्र निर्माण झालं आहे. रब्बीमध्ये प्रामुख्याने ज्वारी आणि गव्हाच्या पिकक्षेत्रात वाढ अपेक्षित असून, हरभर्‍याचा पेरा नवा उच्चांक गाठण्याचा अंदाज वर्तवण्यात आला आहे. या वर्षीच्या रब्बी हंगामात, कृषी आयुक्तालयाने सुमारे ६२ लाख ७७ हजार हेक्टर क्षेत्रावर पेरण्यांचे नियोजन केल्याचं सांगण्यात आलं आहे.
****
राज्यात आरक्षणावरुन वादंग पेटलेलं असताना, समाजा समाजात क्लेश निर्माण होत असताना राज्य सरकारची भूमिका बेजबादारीची असल्याचा आरोप, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर विकास मंचाचे अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र ओव्हाळ यांनी केला आहे. विकास मंचच्या वतीने काल बीड जिल्हाधिकारी कार्यालयावर आक्रोश मोर्चा काढण्यात आला, त्यावेळी ते बोलत होते. कंत्राटीकरण तसंच कथित खाजगीकरणाच्या विरोधात हा मोर्चा काढण्यात आला होता.
****
आगामी पाच नोव्हेंबरला बीड जिल्ह्यातल्या १८६ ग्रामपंचायतींमध्ये मतदान होणार आहे. जिल्ह्यातल्या अनेक ग्रामपंचायतींची मुदत मागच्या सात आठ महिन्यांपासून संपली आहे. या मतदानाची सात नोव्हेंबरला मोजणी होणार आहे.
****
दक्षिण मध्य रेल्वेनं काही रेल्वे गाड्यांचं नवीन वेळापत्रक जारी केलं आहे. यामध्ये मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, परभणी, सेलू, परतूर, जालना, औरंगाबाद, नगरसोल, वसमत या स्थानकांवर काही गाड्यांचे वेळेत बदल होणार आहे. हे वेळापत्रक आजपासून लागू झालं असून, प्रवाशांनी याबाबत रेल्वेच्या एक तीन नऊ या क्रमांकावर, तसंच राष्ट्रीय रेल्वे चौकशी यंत्रणा - एन टी ई एस किंवा रेल्वे स्थानकावरील चौकशी कक्षात विचारणा करावी, असं दक्षिण मध्य रेल्वेच्या नांदेड जनसंपर्क कार्यालयानं कळवलं आहे.
****
दरम्यान, दक्षिण मध्य रेल्वेनं काही विशेष गाड्यांना मुदतवाढ दिली आहे. यामध्ये तिरूपती जालना गाडीला २८ नोव्हेंबरपर्यंत, जालना छपरा गाडीला २९ नोव्हेंबरपर्यंत, छपरा जालना गाडीला एक डिसेंबरपर्यंत तर जालना तिरूपती या रेल्वे गाडीला तीन डिसेंबरपर्यंत मुदतवाढ देण्यात आली आहे.
****
राज्य शासनाच्या सांस्कृतिक कार्य संचालनाच्या वतीनं आयोजित डॉ. सतीश साळुंके लिखित आणि दिग्दर्शित 'गाथा मुक्तीसंग्रामाची' या नाटकाला मराठवाड्याच्या सर्व ७६ तालुक्यातून अभूतपूर्व प्रतिसाद मिळत असून, बीड जिल्ह्यात या नाटकाला प्रेक्षक मोठी गर्दी करत आहेत. अधिकाधिक सुजाण नागरिक, शिक्षक, विद्यार्थ्यांनी या नाटकाचा लाभ घेऊन मराठवाड्याच्या मुक्तिसंग्रामाचा इतिहास समजून घ्यावा, असं आवाहन जिल्हाधिकारी दीपा मुधोळ-मुंडे यांनी केलं आहे.
****
छत्रपती संभाजीनगर इथं विभागीय स्तरावरील महिन्याच्या दुसऱ्या सोमवारी येत्या नऊ ऑक्टोबर रोजी लोकशाही दिनाचं आयोजन करण्यात आलं आहे. विभागीय आयुक्त कार्यालयात सकाळी ११ वाजता याअंतर्गत दाखल प्रकरणांची सुनावणी होणार आहे.
****
0 notes
prabudhajanata · 10 months
Text
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के बैनर तले आज किसानों ने दुर्ग के पटेल चौक में प्रदर्शन किया किसान बघेल सरकार को पिछले विधानसभा चुनाव में किये गये उन वायदों की याद दिलाने वाले नारे लगा रहे थे। किसानों का आरोप है कि बघेल सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में चना, गेहूं की खरीद करने, किसान पेंशन लागू करने और दो साल का बोनस देने का वायदा पूरा नहीं किया है। किसान 28 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीद करने की घोषणा करने, सिंचाई पंपों की बिजली कटौती बंद करने और किसान न्याय योजना की राशि को 18 हजार घोषित करने की मांग कर रहे थे किसान संगठन ने अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर मिरी को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश के थोक सब्जी मंडियों में कमीशन की अलग अलग राशि वसूलने से नाराज़ किसान एक समान नियम बनाने की मांग से संबंधित मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम अलग से ज्ञापन सौंपा उल्लेखनीय है कि 5 जुलाई को संगठन ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के रायपुर निवास कार्यालय में ज्ञापन दिया था जिस पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं किया है। आज के प्रदर्शन में राजकुमार गुप्त, आई के वर्मा,झबेंद्र भूषण वैष्णव, पुरुषोत्तम बाघेला, बद्रीप्रसाद पारकर, बाबूलाल साहू, मेघराज मढरिया,कल्याण सिंह ठाकुर, संतु पटेल, राजेन्द्र साहू, प्रमोद पवार, परमानंद यादव, पुकेश साहू, वेदनाथ हिरवानी, भगतराम, राम नारायण वर्मा,मनीराम, पंचराम साहू, रामकुमार साहू, कैलाश देवांगन, विष्णु टंडन,बहुर सिंह, जितेंद्र निषाद, गांधी धनकर, खिलावन देवांगन, बालाराम साहू, द्वारका साहू, संतोष साहू,लोचन सिंहा, पितांबर साहू आदि शामिल थे।
0 notes
pramodkumarrai · 1 year
Text
Tumblr media
आखिरकार आपकी मेहनत रंग लाई,
आपको सफलता पर ढेर सारी बधाई और नए जिम्मेदारी,
चुनोतीयों के लिए ढेर सारी शुभकामनाए।आया है वह अबसर जिसमे,
तुम्हारी मेहनत है रंग लाई,
यूं ही मिलती रहे सफलता
और हम देते रहे बधाई !
खुद से कभी हारे नहीं
क्योंकि जीतने का किया था वादा,
मुश्किलें आई जरूर
लेकिन झुकाया नहीं अपना इरादा,
कठिन परिश्रम ही सफलता की चाबी है
इस बात को सरोकार कर दिखाया।
कामयाबी पाने की ढेर सारी बधाई हो!
जब बंदा कुछ पाने की करता है कोशिशें,
फिर रोक नहीं सकती उसे जमाने भर की बंदिशें !भोजपुर जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पूर्व जिला पार्षद भोजपुर पूर्व नगर पार्षद आरा अशोक राम के नियुक्त किए जाने पर कॉन्ग्रेस आलाकमान के प्रति आभार प्रकट करते हुए तहे दिल से बधाई एवं शुभकामनाएं हमें आशा आशा एवं विश्वास है कि भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर अशोक राम के नियुक्त किए जाने से कांग्रेस का जनाधार समाज के कमजोर तबकों किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ेगा कॉंग्रेस भोजपुर जनपद में सशक्त होकर भरेगी अशोक राम जी के अध्यक्ष बनाए जाने से पूरे जनपद में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है समाज के बुद्धिजीवियों निर्वाचित प्रतिनिधियों कांग्रेस के ग्रास रूट वर्करों ने तहे दिल से अशोक राम जी के भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है बधाई एवं शुभकामना देने वालों में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व प्रतिनिधि आरा बार एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रमोद राय अधिवक्ता भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता सत्य प्रकाश राय अधिवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रतिनिधि जितेंद्र शर्मा भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव रजी अहमद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सदस्य संतोष तिवारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता बबन पांडे शिव शंकर चौबे विजेंद्र यादव राम शब्द सिंह रघुराज ओझा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि रीता सिंह अखिलेश्वर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि संतोष पांडे बिहार प्रदेश बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि घनश्याम उपाध्याय रंजीत यादव अशोक यादव अमित द्विवेदी अभिषेक द्विवेदी श्रीधर तिवारी आशुतोष ठाकुर प्रोफ़ेसर बलिराज ठाकुर, आदि
0 notes
countryinsidenews · 1 year
Text
दिल्ली / केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की घोषणा- राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के चार हब को मंजूरी
धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली ब्यूरो / केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की घोषणा- राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के चार हब को मंजूरी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मिशन पर 8 वर्षों में ६हजार करोड़ का खर्च आएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अनुराग ठाकुर ने इस बाबत संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस का जानकारी दें। केंद्रीय मंत्री…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया
Tumblr media
अर्की, 28 February राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।इस अवसर पर प्रकाश के रहस्य सुलझाने वाले महान वैज्ञानिक सर सी वी रमन को याद किया गया ।इस अवसर पर डॉक्टर अनीता विज्ञान स्नातक ने महान वैज्ञानिक सर सी वी रमन के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि सर सी वी रमन का जन्म 7 नवंबर 1888 को तिरुचिल्लापल्ली तमिलनाडु में हुआ था। वह बचपन से ही बहुत मेधावी छात्र थे और उनकी विज्ञान में बहुत रुचि थी। वह अपने भाई बहनों के साथ खेल खेल में विज्ञान के छोटे छोटे प्रयोग करते थे ।11 साल की उम्र में ही उन्होंने दसवीं की परीक्षा पास कर ली और 13 साल की उम्र में स्कॉलरशिप लेकर 12वीं की कक्षा पास की । कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्रथम श्रेणी में पास करने वाले छात्र थे ।पिता के कहने पर सिविल सेवा की परीक्षा में टॉप किया लेकिन विज्ञान में रुचि होने के साथ उन्होंने विज्ञान का साथ नहीं छोड़ा। 1960 में वह कोलकाता चले गए और वहां सहायक महालेखाकार की ड्यूटी की लेकिन खाली समय में अपनी प्रयोगशाला में जाकर विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रयोग करते थे । 1917 में उन्हें कोलकाता विश्वविद्यालय में भौतिकी के प्राध्यापक के रूप में कार्य करने का अवसर मिला । उन्होंने 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव की खोज की जिसके परिणाम 1930 में उन्हें भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।इनकी इस खोज की याद में ही हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है ।प्रधानाचार्य जी ने अपने संबोधन में कहा कि सर सी वी रमन एक महान वैज्ञानिक थे जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया और साबित कर दिया कि अगर इंसान के इरादे मजबूत हो तो दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती ।अतः हमें उनके जीवन से मार्गदर्शन लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल,नरेंद्र कपिला ,अमर सिंह वर्मा ,नरेंद्र कुमार, विनोद कुमार ,जेपी मिश्रा ,राजेश शर्मा, नीरज ,नीलम शुक्ला ,सुमन बट्टू, संतोष कुमारी, अनीता कौंडल, रेणुका, रंजना ठाकुर ,मदन लाल शर्मा ,मुकेश कुमार ,कुलवंत ठाकुर ,सुदेश कुमारी, सुमन लता, वीना कुमारी ,डॉ अनीता, रेखा ,जागृति कपिल ,मंजू ,किरण बाला, विजय कुमार, अंजना ,संतोष शर्मा, जितेंद्र चंदेल ,हेमंत कुमार ,व विद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
loktantraudghosh · 1 year
Text
राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा सुचारू रूप से हो इसलिए पुलिस प्रशासन के साथ में इंदौर जिला कांग्रेस की टीम भी मोर्चा संभालेगी
राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा सुचारू रूप से हो इसलिए पुलिस प्रशासन के साथ में इंदौर जिला कांग्रेस की टीम भी मोर्चा संभालेगी
राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में ग्रामीण एसपी भगवत सिंह वीरदे एवं एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने जी ने यात्रा के रूट के संबंध में उनके द्वारा रखी गई मीटिंग में उपस्थित होकर सदाशिव यादव इंदौर जिला कांग्रेस ��ध्यक्ष ने चर्चा कर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए सभी बिंदुओं पर चर्चा की इस अवसर पर एहसान पटेल अध्यक्ष जिला समाज कल्याण कांग्रेस, जितेंद्र ठाकुर , आशीष चौरसिया जी जिला पंचायत सदस्य…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
vidyabharatipunjab · 2 years
Photo
Tumblr media
प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल केशव नगर जालन्धर की तरफ़ से हरियावल पंजाब के तहत पौधा वितरण समारोह किया आज दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल केशव नगर जालन्धर में स्कूल अध्यक्ष मनदीप तिवारी एवं प्रबंधक विरेन्द्र पाल बंटी की अध्यक्षता में विधार्थीयों को पेड़ लगाने के लिए *हरियावल पंजाब* के तहत प्रेरित  किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से श्रीशांत गुप्ता जी, सरबजीत सिंह मक्कड़ एवं बलराज ठाकुर उपस्थित हुए श्री शांत गुप्ता जी ने बच्चों को पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण के बारे में प्रेरित करते हुए उन्हें एक लक्ष्य भी दिया जो बच्चा पौधे  को 2 साल तक ध्यान पालन करने पर ऐसे 5 बच्चों को साइकिल इनाम के रूप में दी जाएगी स्कूल के विधार्थीयों को श्रीशांत गुप्ता जी की तरफ़ से 500 पौधे बांटें गयें अध्यक्ष मंदीप तिवारी ने बताया कि पेड़ पर्यावरण से कार्बन डाईऑक्साईड लेकर बदले में ऑक्सीजन देते हैं। पेड़ों पर कई जीव-जन्तु अपना घर बनाते हैं। यदि पेड़ न हों तो हम इन सब चीजों की कल्पना तक नहीं कर सकते। वर्तमान की स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि हम पेड़ों को बचाना तो चाहते हैं पर शायद उतना प्रयास नहीं कर पा रहे हैं जितना आवश्यक है। ऐसी परिस्थिति धीरे-धीरे प्रकृति का संतुलन बिगड़ता जायेगा और हम प्रकृति की इस अमूल्य सम्पदा को धीरे-धीरे अन्य प्रजातियों को लुप्त कर देंगे। इस प्रकार इस धरती पर न जीवन होगा न जीव अतः हमें चाहिये कि हमारे आसपास हमें जितनी भी खाली भूमि दिखाई दे हम वहाँ पौधारोपण करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। कुछ न अपने घर में गमलों में ही इस अमूल्य धरोहर को संरक्षित करें। यदि यह छोटा सा कदम हर व्यक्ति उठायेगा तो यह धरती और धरती पर जीवन सब खुशहाल रहेगा। प्रबंधक वरिदंर पाल बंटी ने बताया कि शुद्ध हवा, जल एवं अन्य प्राकृतिक सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रकृति का संरक्षण अति आवश्यक है। इसके लिए पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प है। पौधों के संरक्षण एवं प्रकृति कि स्वच्छता का कार्य देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से एक जागरूक नागरिक के तौर पर अपने भविष्य को सवांरने के लिए पौधारोपण एवं स्वच्छता जैसे कार्यक्रमों पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात की। उन्होंने आगे कहा कि इस भागदौड़ की ज़िंदगी में आप सभी- जल,जीवन, हरियाली को बचाने का प्रयास करें और कसम खाएं किकम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं उपाध्यक्ष जतिंदर अरोड़ा ने कहा कि पेड़ प्रकृति की वो देन है जिसका कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है। पेड़ हमारा सबसे घनिष्ठ मित्र है। हमारे द्वारा लगाया गया पेड़ सिर्फ हमें ही लाभ नहीं पहुँचाता बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों को लाभ पहुँचाता है। हवा, पानी, खाने-पीने की सामग्री, ईंधन, वस्त्र, जानवरों का चारा अन्य कार्यों में प्रयोग करने के लिए लकड़ी सब हमें पेड़ों से ही मिलता है। प्रबंध समिति की तरफ़ से भी बच्चों को पांच साइकिल देने की घोषणा की उसके बाद प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष जतिंदर अरोड़ा एवं संदीप बबर ने भी विधार्थीयों को नगद राशि इनाम देने की घोषणा की सकुल प्रमुख श्रीमती नीलम शर्मा जी ने बच्चों को गाय के गोबर से निर्मित दियो के बारे में जानकारी दी और बताया कि इससे दिवाली इको फ्रेंडली होगी। इसके साथ लोगों को रोजगार भी प्राप्त होने के साथ में  प्रकृति की सेवा का अवसर मिलता है ।और बच्चों को इनकी खरीदारी के लिए अपना योगदान देने के लिए कहा गया और अपने आसपास भी इनकी जानकारी देकर लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा गया। अंत में बच्चों को अपने प्रकृति को बचाने का प्रण लेने के लिए भी कहा गया। सरबजीत सिंह मकक्ड ने विधार्थीयों को सम्बोधित करते हुए पौधारोपण के बारे कई बातें विस्थार से बताईं बलराज ठाकुर ने कहा कि प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल समय-समय पर ऐसे ही प्रोग्राम करते रहते हैं इस के लिए स्कूल अध्यापक एवं प्रबंध समिति का धन्यवाद किया अन्त में अश्वनी गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया इस अवसर पर अतिथि गण सुमेश लूथरा , जय कृष्ण लूथरा, नरेश गुप्ता, अश्वनी कपूर, हितेश चोपड़ा (आर एस नगर कार्यवाह) जसवीर सिंह, सुभाष सोनी, शिव विहार के अध्यक्ष देओल, वरुण, अश्विनी गुप्ता, राजेश शर्मा, जितेंद्र अरोड़ा, संदीप बब्बर एवं नीलम शर्मा,  आभा नागर (एडवोकेट), अनिल तिवारी, राजेश कार्तिक, अश्वनी कपूर, कपिल मल्होत्रा, वरिदंर सेनी, चन्द्र लेखा (स्कूल इंचार्ज) एवं स्कूल स्टाफ आदि उपस्थित हुए #vidyabharatipunjab #sarvhitkarieducationalsociety #sarvhitkari #svm sarvhitkari.org
0 notes
himachal24news · 2 years
Text
इको क्लब द्वारा पौधारोपण अभियान आयोजित
इको क्लब द्वारा पौधारोपण अभियान आयोजित
विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24स्थानीय ठाकुर जगदेव चंद मेमोरियल कॉलेज में आज एक पेड़ मेरे कॉलेज के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत इको क्लब द्वारा पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया । इस उपलक्ष्य पर अध्यापकों तथा छात्रों द्वारा मिलकर पौधारोपण किया गया तथा मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बनयाल विशेष रूप से उपस्थित रहे । इसके अलावा अन्य अध्यापक गण डॉ विभा ठाकुर, डॉ जितेंद्र ठाकुर,डॉ सुमन शर्मा,…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
शिमला नगर निगम चुनावो को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयोग के समक्ष आपत्तियां दर्ज करवाई
शिमला नगर निगम चुनावो को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयोग के समक्ष आपत्तियां दर्ज करवाई
शिमला,15 जुलाई, 2022 । शिमला नगर निगम चुनावो को लेकर आज शिमला के पूर्व विधायक, पूर्व महापौर, उप महापौर, पूर्व पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयोग के समक्ष आपत्तियां दर्ज करवाई। इस प्रतिनिधिमंडल में आदर्श सूद,सुशांत कपरेट,जितेंद्र चौधरी, मोहिंदर चौहान, मनोज कुठियाला,कुसम लता ठाकुर,सुरेंद्र चौहान,हरीश जनारथा व मनोज कुमार व इंद्र जीत सिंह शामिल थे। प्रतिनधिमण्डल ने  राज्य चुनाव आयोग के…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
dgnews · 26 days
Text
मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणित राजनैतिक विज्ञापन ही हो सकेंगे प्रकाशित
दैनिक दिव्य गौरव जितेंद्र सिंह ठाकुर छिंदवाड़ा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश के 29 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 4 चरण में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी‍। पहले चरण में 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 19 अप्रैल को, दूसरे चरण में 7 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 26 अप्रैल को, तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 7 मई को और चौथे चरण में 8 लोकसभा संसदीय…
View On WordPress
0 notes
abhinews1 · 10 months
Text
सहकारी बैंक के बकाया को चुकाने के लिए परेशान ना हों किसान
Tumblr media
सहकारी बैंक के बकाया को चुकाने के लिए परेशान ना हों किसान
शमशाबाद ब्लॉक के ग्राम घड़ी खंडेराव, लखुरानी एवं इनायतपुर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक प्रदीप भाटी का स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदीप भाटी ने सभी किसान भाइयों एवं ग्राम वासियों से संपर्क एवं संपूर्ण संवाद के माध्यम से सहकारिता विभाग के योजनाओं एवं किसानों को दिए जाने वाले लाभों के बारे में बताया। इस दौरान प्रदीप भाटी ने कहा कि हमने निर्णल लिया है सहकारी बैंक का जिन किसानों का बकाया है और वो ब्याज के कारण अपना ऋण चुका नहीं पा रहे हैं, ऐसे किसानों के सभी लोन और ब्याज का सैटलेमेंट किया जाएगा। जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। प्रदीप भाटी ने कहा कि किसानों का हित ही सहकारी बैंक का परम लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हर हाल में किसानों का भला करना ही हमारा काम है। देश में मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार में अन्नदाता को खुशहाल बनाने के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में सहकारिता बैंक भी काम करेगा। साथ ही प्रदीप भाटी ने कहा कि वह किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और उनकी भलाई के लिए हर संभव काम करेंगे। इस दौरान उपस्थित रहे बंटी सिंह, श्याम लाल, सुरेश चंद, पप्पन, सोनू, बनवारी सिंह, संजू धांकरे चेतन भाटी जी जितेंद्र सिंह गौरव ठाकुर जी आदि।
Tumblr media
Read the full article
0 notes
airnews-arngbad · 1 year
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Aurangabad
Date – 19 December 2022
Time 01.00 to 01.05 PM
Language Marathi
आकाशवाणी औरंगाबाद
प्रादेशिक बातम्या
सीमावादाच्या मुद्यावर राजकारण करु नये, असं आवाहन, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी आज विधानसभेत केलं. राज्य विधीमंडळाचं आजपासून नागपूरमध्ये हिवाळी अधिवेशन सुरु झालं असून, कामकाज सुरु होताच विरोधी पक्षनेते अजित पवार यांनी, सीमावादाचा मुद्दा उपस्थित केला, त्याला मुख्यमंत्री उत्तर देत होते. बेळगावमध्ये आज महाराष्ट्र एकीकरण समितीच्या मेळाव्यात, इचलकरंजीचे खासदार आणि राज्य सरकारच्या सीमाप्रश्नी नेमलेल्या तज्ज्ञ समितीचे अध्यक्ष धैर्यशील माने यांना बेळगावचे जिल्हादंडाधिकारी नितेश पाटील यांनी प्रवेशबंदी केली असल्याचं अजित पवार यांनी सांगितलं. यासंदर्भात मुख्यमंत्र्यांनी ठोस भुमिका घेतली पहिजे, अशी मागणी त्यांनी केली. यावर बोलताना मुख्यमंत्र्यांनी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा यांच्योसबत सीमाप्रश्नी झालेल्या बैठकीची माहिती दिली.
महाराष्ट्र आकस्मिकता निधी (सुधारणा) अध्यादेश २०२२ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पटलावर ठेवला. विधानसभेनं संमत केलेल्त्या विधेयकांना विधानपरिषदेची संमती, आणि दोन्ही सभागृहांनी संमत केलेल्या विधेयकांसंदर्भात, प्रधान सचीवांनी सभागृहाला माहिती दिली. तत्पूर्वी मुख्यमंत्र्यांनी विधानसभेच्या नवनियुक्त सदस्या ऋतुजा लटके यांचा परिचय सभागृहाला करून दिला.
****
विधान परिषदेतही विरोधी पक्षनेते अंबादास दानवे यांनी सीमावादाचा प्रश्न उपस्थित केला. कर्नाटक सरकार दुटप्पी भुमिका घेत असून, महाराष्ट्र सरकारने ठोस भुमिका घेण्याची गरज त्यांनी व्यक्त केली. यावर बोलताना उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी, राज्यात सर्वपक्षीयांची एकच भुमिका असल्याचं नमूद केलं. आज बेळगावात मराठी बांधवांना आंदोलन करु दिल�� जात नसल्याबद्दल राज्य सरकार कर्नाटक सरकारकडे निषेध नोंदवणार असल्याचं फडणवीस यांनी सांगितलं. 
****
कर्नाटकातल्या बेळगावात आज होणाऱ्या महाराष्ट्र एकीकरण समितीच्या महामेळाव्याला अचानक परवानगी नाकारण्यात आली आहे. त्या पार्श्वभूमीवर बेळगावमध्ये जमावबंदी लागू करण्यात आली आहे. महाराष्ट्र एकीकरण समितीच्या नेत्यांवर बेळगाव प्रशासनानं प्रतिबंधात्मक कारवाई केली आहे, तर राज्यातले नेते बेळगावला जाण्यासाठी आक्रमक झाले आहेत. त्यामुळे कोगनोळी टोलनाक्यावर मोठी गर्दी झाली असून, तेथून मोर्चा बेळगावला नेण्यासाठी प्रयत्न केले जात आहेत.
****
महापुरुषांच्या आवमनाबद्दल बद्दल सर्व पक्षांच्या वतीनं आज पंढरपूर बंदची हाक देण्यात आली आहे. सकाळपासूनच आपात्कालिन सर्व वैद्यकीय सुविधा वगळता संपूर्ण पंढरपुरात कडकडीत बंद पाळण्यात येत आहे. सर्व पक्षांच्या वतीनं तहसील कार्यालयावर मोर्चा काढण्यात आला.
****
देशभरात आजपासून सुशासन सप्ताह सुरु होत आहे. यानिमित्त नवी दिल्लीत केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह यांच्या हस्ते पाच दिवसांच्या प्रशासन गाव की ओर या मोहिमेचं उद्घाटन होणार आहे. पाच दिवस चालणार्या या अभियानात देशभरात जिल्हाधिकार्यांच्या माध्यमातून तीन हजार नवीन सेवांना ऑनलाईन सुरुवात केली जाणार आहे. देशभरातले ७०० हून अधिक जिल्हाधिकारी या मोहिमेत सहभागी होणार आहेत. 
****
केंद्र सरकारने दहशतवादाबाबत शून्य सहनशीलता हा दृष्टीकोन अंवलंबला असल्याचं केंद्रीय माहिती आणि प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर यांनी म्हटलं आहे. ते आज नवी दिल्लीत वार्ताहरांशी बोलत होते. सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट स्ट्राइक यासारख्या कारवायानंतर जम्मू काश्मीरमध्ये १६८ टक्क्यांनी दहशतवाद कमी झाला असल्याचं त्यांनी नमूद केलं. पाकिस्ताननं दहशतवादाला समर्थन देणं आणि आर्थिक पुरवठा करणं थांबवावं, अन्यथा त्यांना याचा सामना करावा लागेल, असं ठाकुर म्हणाले. पीएफआयसारख्या दहशतवादाला प्रोत्साहन देणार्या संघटनांवर कारवाई सुरुच राहील, असं ते म्हणाले. २०१४ नंतर इशान्येकडच्या राज्यांमध्ये देखील शांततेचं पर्व सुरु झालं, त्याठिकाणी बंडखोरी आणि हिंसाचारात ८० टक्के घट झाली, नागरिकांच्या मृत्यूत ८९ टक्के घट झाली असल्याची माहिती अनुराग ठाकुर यांनी दिली.
****
नाशिकमध्ये दुमजली उड्डाणपुलासाठी सोळाशे कोटी रुपयांचा निधी मंजूर झाला असल्याचं, केंद्रीय रस्ते, परीवहन आणि महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी यांनी सांगितलं. नाशिक जिल्ह्यातल्या इगतपुरी इथं १ हजार ८३० कोटी रूपये खर्चाच्या २२६ किलोमीटर लांबीच्या कामांचा शुभारंभ काल गडकरी यांच्या हस्ते झाला, त्यावेळी ते बोलत होते. नाशिक जिल्ह्याला आयात निर्यात केंद्र करण्याची घोषणा त्यांनी यावेळी केली.
****
आधारभूत किंमत खरेदी योजना खरीप हंगाम २०२२-२३ मध्ये धान खरेदी करण्यासाठी नांदेड जिल्ह्यातल्या धान, भरडधान्य उत्पादक शेतकऱ्यांनी ऑनलाईन नोंदणी करावी असं, अवाहन जिल्हा पणन अधिकारी राजेश हेमके यांनी केलं आहे. जिल्ह्यात बिलोली इथल्या केंद्रावर सुरू असल्याचं हेमके यांनी सांगितलं.
//**********//
0 notes
prabudhajanata · 1 year
Text
वक्ता मंच द्वारा जिला ग्रंथालय रायपुर मे संपन्न काव्य गोष्ठी में 60 से अधिक कवियों ने काव्य पाठ कर माहौल को होलियाना स्वरूप दे दिया l 4 घंटे से ज्यादा लम्बे समय तक चले कार्यक्रम में कविताओं के साथ मिठाईयों, फूलों की पंखुड़ियों तथा हर्बल रंगों के साथ होली का ��नंद लिया गया l इस अवसर पर उपस्थित बुद्धिजीवियों ने आम जनता से सौहार्द्र, प्रेम व भाई चारा के साथ होली का पर्व मनाने का निवेदन किया l वक्ता मंच द्वारा शालीनता से होली मनाने की अपील करते हुए लकड़ी के स्थान पर गोबर के कंडो का उपयोग करने का आग्रह किया गया है l इस पर्व को मादक पदार्थों, अश्लीलता एवं असामाजिक तत्वों से मुक्त बनाने का अनुरोध भी किया गया है l संपन्न काव्य गोष्ठी में शिक्षा विभाग के लेखा अधिकारी श्री जी एल धीवर मुख्य अतिथि की आसंदी पर सुशोभित थे lकार्यक्रम का शानदार संचालन वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने किया l आयोजन का प्रभावी संयोजन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया l इस अवसर पर उर्मिला देवी, चेतन भारती, डॉ उदयभान चौहान,सुनील पांडे, किरणलता वैद्य, चंद्रकला त्रिपाठी, डॉ सीमा श्रीवास्तव, पूर्नेश डडसेना, राजेश पराते, शुभम साहू, ज्योति शुक्ला, करुणेश चंद्र श्रीवास्तव, गंगा शरण पासी, डॉ इंद्रदेव यदु, जितेंद्र कुमार वर्मा’ वैद्य ‘ , प्रगति पराते, दीपक पटेल, नरेंद्र कुमार साहू, मोहित शर्मा, महेश यदु, कुमुद लाड, अनिल श्रीवास्तव ‘ज़ाहिद’, सूरज गिरी, मोहम्मद हुसैन, राजाराम रसिक, घासीराम रात्रे, किशनलाल बंजारे, यशवंत यदु ‘यश’, राजू छत्तीसगढिया, लिलेश्वर देवांगन, भूखन वर्मा, राजकुमार निषाद, सरस्वती साहू, डॉ गौरी अग्रवाल, तिजेश्वरी साहू, विक्रम सिंह लाला, भूपेंद्र कुमार शर्मा, लतिका भावे, कुलदीप सिंह चंदेल, प्रदीप बहादुर वैद्य, कुमार जगदलवी, समीर ठाकुर, सुरेंद्र रावल, विनय बोपचे, मधु तिवारी, नूपुर कुमार साहू, भैरवी अमरानी, नौशाद अहमद सिद्दीकी, राजेंद्र रायपुरी, शोभा देवी शर्मा, सुनीता चन्सोरिया, राजेश कुमार निषाद, डॉ गोपा शर्मा, डॉ उमा स्वामी, ज्योति सोनी, संजय देवांगन, राजेंद्र ओझा, डॉ मृणालिका ओझा, प्रीति मिश्रा, तृभुवन मिश्रा, मोहन श्रीवास्तव, शोभा मोहन श्रीवास्तव सहित अनेक कवियों ने अपनी कविताओं से फागुनी बयार बहा दी l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ l कार्यक्रम के दौरान अनेक साहित्यकारों को उनके द्वारा जारी उत्कृष्ट लेखन हेतु सम्मानित भी किया गया l वक्ता मंच परिवार की ओर से सभी प्रदेशवासियों को होली त्यौहार की बधाईयाँ दी गई है l “होली की हुड़दंग- कवियों के संग” विषय पर संपन्न काव्य गोष्ठी की प्रमुख प्रस्तुतियां इस प्रकार रही:- किरण वैद्य ‘कठिन’:- कान्हा राध संग खेलें होरी, गोपिन के संग ग्वाल। चूनर भीगी चोली भीगी,मन नहीं तनिक मलाल। नाचें ताकधिना धिन,कान्हा गोपी ग्वाल। बिरज में धूम मची। होली आई उड़े रँग गुलाल चहुँदिश धूम मची। सुनील पांडे:- जनता ने नेता को याद दिलाया, जैसे हीरोइन के गाल, बिछाऊंगा सड़कों के जाल, अब जहां देखो वहीं गड्ढे मिलते हैं नेता ने पलट कर पूछा, क्या हीरोइन के गाल में गड्ढे नहीं पड़ते हैं। राजाराम रसिक:- गाँव के टूरा मन संग पीपा ला, नंगारा कस बजईस ताहन मैं जान डारेव फागुन अईस फागुन अईस l राजेंद्र रायपुरी:- नफरत की होली जले बरसे केवल प्यार यही करे हम कामना इस होली त्यौहार डॉ गौरी अग्रवाल:- भारतमाता को अब लगा लो रोली मतलब से न देश को बांटो समता से विषमता को पाटो नफरत पर चलाओ गोली राजकुमार निषाद राज:- लगाहूँ सबो ला हरा रंग जी उड़ाहूँ गुलाली सबो संग जी बजाहूँ अपन ढोल मैं फाग मा सुनाहूँ मया गीत मैं राग मा नौशाद अहमद सिद्दीकी:- प्रेम का रंग डाले दुश्मन पर उनको गले लगा ले इस होली पर आओ यारों नफरत की दीवार ढहा ले l
0 notes