Tumgik
Text
मेरा सफर
राजनैतिक एवं सामाजिक अनुभव
2010 में लोजपा-राजद गठबंधन के प्रत्याशी के रूप करगहर विधानसभा से चुनाव लड़ा एवं 43000 हज़ार वोट लेकर बहुत कम अंतर से पीछे | 1981 से छात्र जीवन से राजनीति में प्रवेश, कम्युनिस्ट पार्टी के छात्र विंग के प्रदेश सचिव 1990 में गैर-राजनैतिक संगठन - जन अधिकार संघर्ष मोर्चा का सयोजक एवं जनता के हक़ और सवालो को लेकर सैकड़ो धरना-प्रदर्शन 2001 में लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल, जिला-अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों को संभाला | 2015 में करगहर विधानसभा से पुनः निर्दलीय चुनाव लड़े एवं 5000 वोट मिले  | 2016 से शरद यादव जी के साथ संघर्षरत | सोशल मीडिया पर 2010 से सक्रिय एवं फेसबुक, ट्विटर , ब्लॉग एवं यूट्यूब पर 50  हज़ार से अधिक फॉलोवर
उपलब्धियाँ
अपने गृह नगर में अस्पताल की स्थापना जंहा गरीबो मुफ्त परामर्श और न्यूनतम दरों पर दवाइयाँ उपलब्ध | वर्ष 2016 में “ द- साइलेंस ” डिजिटल मीडिया की स्थापना ताकि दबे-कुचले की आवाज़ को उठाया जा सके | वर्तमान में इसके 1 लाख सब्सक्राइबर है और जिसे यूट्यूब पर 80 लाख बार देखा जा चुका है | गरीबो की मदद हेतु हेल्पलाइन नंबर की सेवा चालू जिसके माध्यम से लोग अपनी समस्या सीधे पहुंचा सके और उनको सलाह एवं मदद मिल सके |   जन समाजिक न्याय मोर्चा का गठन जिसके जिले में 5 हज़ार सक्रिय कार्यकर्ता है |
शिक्षा :
स्नातकोत्तर ( इतिहास , ऑनर्स ) , मगध विश्वविधालय , गया
करगहर विधानसभा जातिगत आबादी
0 notes
Photo
Tumblr media
0 notes
Photo
Tumblr media
0 notes
Text
जब किसी भी समाज को मिटाना होता है ,तो सबसे पहले उसके इतिहास  को मिटाया जाता है, जैसे कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा  अभी अयोध्या में किया जा रहा है ।उत्तर प्रदेश की भजपा जोगी सरकार की मंशा को समझने के लिए ये कार्य काफी है कि जब पूरे भारत मे लॉक डाउन है।सभी मंदिरों-मस्जिदों में ताला लगा हुआ है और अयोध्या में नया राम मंदिर का निर्माण आनन-फानन में हो रहा है। अगर भाजपा जोगी सरकार के दाल में कुछ काला नहीं होता तो मंदिर निर्माण बंदी खत्म होने के बाद होता। ये कार्यवाही बुद्ध एवं  सम्राट अशोक की इतिहास  को मिटाने की साजिश है । ।।ब्राह्मणो द्वारा बुद्ध और अशोक सम्राट के इतिहास को मिटाने तथा इन्कार करने कि यह पहली घटना नहीं है,हजारो साल से चली आ रही है ।ये तो विदेशी  विद्वानों,  इतिहासकरो एवम  विदेशों (चीन, जापान, श्रीलंका) का देन है कि बुद्ध तथा अशोक सम्राट आज ऐतिहासिक पुरूष है ।
1 note · View note