Tumgik
anstsolar-blog · 8 years
Text
सौर ऊर्जा (Solar Energy) जिसे कि सोलर पॉवर (Solar Power) के नाम से भी जाना जाता है
सौर ऊर्जा (Solar Energy) जिसे कि सोलर पॉवर (Solar Power) के नाम से भी जाना जाता है का अर्थ है सूर्य प्राप्त होने वाली ऊर्जा। सौर ऊर्जा (Solar Energy) या सोलर पॉवर (Solar Power) पूर्णतः नवीकरणीय अथवा अक्षय ऊर्जा (renewable energy) है।सदियों से निरन्तर समस्त संसार को सूर्य देवता धूप के रूप में प्रकाश तथा ताप देते चले आ रहे हैं। सूर्य द्वारा प्रदत्त इस प्रकाश के लिए हमें किसी भी प्रकार की कीमत नहीं चुकानी पड़ती। सूर्य के इस प्रकाश को फोटोवोल्टेइक सेल प्रणाली का प्रयोग करके विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है और घरेलू तथा औद्योगिक कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने वाली बिजली के खर्च में बचत किया जा सकता है। हमारे देश भारत के अधिकतर हिस्सों में सूर्य का प्रकाश साल में 250-300 दिन उपलब्ध रहता है।वैसे तो हमारे देश भारत में सौर ऊर्जा (Solar Energy) पर पिछले 25-30 वर्षों से काम हो रहा है, किन्तु पिछले चार-पाँच वर्षों के दौरान इस इस कार्य ने गति पकड़ा है। भारत सरकार ने वर्ष 2009 में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन की सिफारिश की। इस सौर मिशन का उद्देश्य वर्ष 2022 तक ग्रिड विद्युत शुल्क दरों के साथ समानता लाने के लिए देश में सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की स्थापना तथा विकास करना है।एक बार घर में सोलर पॉवर प्लांट (Solar Power Plant) स्थापित कर लेने पर उस घर को उसकी आवश्यकता की बिजली प्राप्त करने के लिए घर में ही एक पॉवर हाउस मिल जाता है। एक किलोवाट का सोलर पॉवर प्लांट (Solar Power Plant) लगाने पर पाँच पंखे, 6-7 लाइट, एक रंगीन टीवी और चार-पांच घंटे तक एक फ्रिज चलाने लायक बिजली अगले 25 वर्षों तक के लिए मुफ्त में मिलने लगती है। सोलर पॉवर प्लांट (Solar Power Plant) लगाने वाली सरकार से अधिकृत कंपनी सोलर पैनल के लिए 25 साल की तथा बैटरी के लिए 4-5 साल की गारंटी देती है।लोग अपने घरों में सोलर पॉवर प्लांट (Solar Power Plant) लगाने में अधिक रुचि नहीं दिखाते क्योंकि सिर्फ एक किलोवाट का सोलर पॉवर प्लांट (Solar Power Plant) लगाने के लिए लगभग डेढ़ से दो लाख रुपयों का खर्च आता है। लोगों को लगता है कि वे इतना अधिक खर्च नहीं कर सकते। किन्तु लोगों को शायद यह पता नहीं होता कि मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूबल एनर्जी (Ministry of New and Renewable Energy) याने कि एमएनआरई (MNRI) लागत की 30 प्रतिशत राशि छूट के रूप में प्रदान करती है, साथ ही विभिन्न राज्यों की राज्य सरकारें भी सोलर पॉवर प्लांट (Solar Power Plant) लगाने के लिए अनुदान राशि देती हैं। लागत की कुल राशि का 50 प्रतिशत राशि बैंक से लोन के रूप में मिल जाता है वह भी मात्र 5 तक की ब्याज दर पर। इस तरह से मात्र 15-20 हजार रुपये खर्च करके घर में सोलर पॉवर प्लांट (Solar Power Plant) की स्थापना की जा सकती है। इस सोलर पॉवर प्लांट (Solar Power Plant) से आपको इतनी बिजली मिलती है कि आपके द्वारा लगायी गई लागत राशि अगले सात-आठ साल में निकल आती है और उसके बाद सोलर पावर प्लांट से मिलने वाली बिजली बिल्कुल मुफ्त की होती है। अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  - WWW.ANST.CO 
0 notes
anstsolar-blog · 8 years
Text
नवीकरणीय अर्थात् अक्षय ऊर्जा के स्रोत
मानव जीवन के लिए ऊर्जा (energy) उतना ही जरूरी है जितना कि मछली के जीवित रहने के लिए पानी। ऊर्जा (energy) के बिना हम अधूरे हैं, कदम कदम-कदम पर हमें ऊर्जा (energy) की आवश्यकता पड़ती है। सदियों से मानव अपनी आवश्यकता के लिए ऊष्मा, प्रकाश आदि के रूप में ऊर्जा बनाते रहा है।आज बिजली के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। बिजली एक ऊर्जा (energy) है और हमारे देश में अधिकतर बिजली कोयले से प्राप्त होती है। आखिर पृथ्वी के गर्भ से कोयला हमें कब तक मिलता रहेगा? निरन्तर प्रयोग होने के कारण कुछ वर्षां बाद सारा कोयला चुक जाएगा। फिर ऊर्जा प्राप्त करने के लिए हम क्या करेंगे?इस समस्या को हल करने के लिए वैज्ञानिकों का ध्यान नवीकरणीय अर्थात् अक्षय ऊर्जा ���े स्रोतों (Sources of Renewable Energy) पर गया। नवीकरणीय या अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) याने कि ऐसी ऊर्जा जो कभी खत्म न हो, खर्च करने के बावजूद भी हमेशा नया होता रहे, जिसका क्षय न हो, जो अक्षय हो। साथ ही जिसे पैदा करने में पर्यावरण दूषित न हो और वह स्थायी हो, अल्पकालीन न हो।देश के विकास के लिए सस्ती तथा सतत ऊर्जा की आपूर्ति अत्यन्त आवश्यक है। हमारे देश में नवीकरणीय अर्थात् अक्षय ऊर्जा (Sources of Renewable Energy) बहुत से स्रोत जैसे कि प्रचुर मात्रा में सूर्य का प्रकाश, अविरल गति से कलकलनाद करती हुई प्रवाहित होती नदियाँ, सतत   बहने वाले पवन उपलब्ध हैं। जरूरत है हमें इन स्रोतों का उपयोग करके घरेलू, औद्योगिक और कृषि क्षेत्र में जरूरी ऊर्जा की मांग को पूरा करने की।हमारे देश में निम्न नवीकरणीय अर्थात् अक्षय ऊर्जा (Sources of Renewable Energy) आसानी के साथ उपलब्ध हैं –
सौर ऊर्जा (Solar Energy)
पवन ऊर्जा (Wind Energy)
जलविद्युत ऊर्जा (Hydroelectric Energy)
ज्वार-भाटा से प्राप्त ऊर्जा (Tidal Energy)
बायोमास, जैव ईंधन आदि से प्राप्त ऊर्जा (Biomass Energy)
यदि हम उपरोक्त नवीकरणीय अर्थात् अक्षय ऊर्जा (Sources of Renewable Energy) का भरपूर दोहन करके उपयोग करने में सफल होते हैं तो देश समृद्धि की ओर दिन दूनी और रात चौगुनी गति से बढ़ने लगेगा।
0 notes
anstsolar-blog · 8 years
Photo
Tumblr media Tumblr media
0 notes
anstsolar-blog · 8 years
Photo
Tumblr media Tumblr media
0 notes
anstsolar-blog · 8 years
Photo
Tumblr media
Advance Navigation and Solar Technologies Pvt Ltd.
1 note · View note